Imaginary Review PRIME VEDIO HINDI :Jeff Wadlow के डायरेक्शन में बनी फिल्म इमेजिनरी फिल्म को अमेज़न प्राइम विडिओ के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। ये एक सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म है। क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं कैसी है ये फिल्म आइये जानते है हम अपने इस आर्टिकल में।
फिल्म में जैसिका और इनकी फैमिली की कहानी को दिखाया गया है। जो हाल ही में एक नए घर में शिफ्ट होने आते है उस घर में जैसिका की बेटी को एक पुराना टैड्डी बेयर मिलता है जिसको देख कर वो बहुत खुश हो जाती है और उसके साथ खेलने लगती है। इसके बाद से ही उस घर में जैसिका और उसकी फैमिली के साथ कुछ अजीब सा होना शुरू हो जाता है। अब इनकी फैमिली पर और क्या क्या मुसीबते आना शुरू हो जाती है इन सब को जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
वैसे तो ये फिल्म पूरी तरह से बच्चो के लिए ही बनाई गयी है पर अगर आप को हॉरर देखना फिल्मे पसंन्द है और आप एडल्ट है आपने बहुत कम हॉरर फिल्मे देख रक्खी है तो ये फिल्म आपको भी पसंद आ जायेगी पर अगर आपने बहुत सी हॉरर फिल्मे पहले ही देख रक्खी है तो इस फिल्म में हॉरर का एंगल कुछ ख़ास लगने वाला नहीं है।
फिल्म के पहले घंटे की बात की जाये तो उसमे न के बराबर ही हॉरर देखने को मिलता है। पहला घंटा बहुत स्लो चलता है जो एक हलकी सी हॉरर स्टोरी को दर्शाता है। फिल्म के आखिर के कुछ मिनट में आपको तेज़ी के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला हॉरर देखने को मिलेगा बच्चो के हिसाब से ये फिल्म ठीक है।
अगर आप एडल्ट है तो ये फिल्म आपको सिर्फ निराशा ही दे कर जाएगी वो इस लिए क्युकी फिल्म में हॉरर को इस तरह से दिखाया गया है जिसे देख कर बड़ो को सिर्फ हंसी ही आ सकती है। अगर आप एडल्ट है और आप सोच रहे है इस फिल्म को देख कर आपको डर लगने वाला है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है आप का टाइम खराब ही होगा इस फिल्म को देख कर।
फिल्म का बीजीएम एक्टर प्रोफॉर्मेन्स प्रोडक्शन वर्क सब कुछ डीसेंट है हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पंच में से तीन स्टार वो भी बच्चो के लिए।