The Legend of Ochi Review in Hindi: द लेजेंड ऑफ ओची प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध है जो कि एक फैंटेसी ड्रामा फिल्म है यह रहस्य और रोमांच से भरी है जिसे इसहाक रफेल्सन के द्वारा निर्देशित किया गया है। इस तरह की कहानी पहले भी देखी जा चुकी है जहां एक बच्चा क्रीचर से दोस्ती करता है फिर शुरू होता ट्विस्ट और टर्न का सिलसिला तो क्या अलग यह फिल्म हमें दिखाती है आइये जानते है अपने इस आर्टिकल के माध्यम से।
कहानी
कहानी एक छोटे से गांव से शुरू होती है यह जगह मानो धरती पर स्वर्ग हो पर उतनी ही खतरनाक भी है जहां भालू भेड़ियों के साथ एक ऐसी चीज है जिससे लोग डरते है। शुरुआत में एक पुरानी सी गाड़ी खौफनाक अंधेरी रात में कुछ लोग बैठ कर जा रहे है इन्हे देख कर ऐसा लगता है के शायद जंगल में किसी को ढूंढने के लिए आये है। जंगल जो दिन के उजाले में जितना सुंदर है रात के अंधेरे में जानवरों की भयानक आवाजों से उतना ही डरावना फील कराता है।
जंगल में एक अलग विचित्र तरह के जीव है जिन्हे ओची के नाम से जाना जाता है। यह जीव एक दो नहीं है बल्कि इनका पूरा झुंड है। अब यह कौन है कहां से आये है क्या करना चाहते है वो लोग जो इन्हे मारना चाहते है आखिर क्यों मार रहे है यही सब आगे फिल्म में देखने को मिलता है द लेजेंड ऑफ ओची को रोमानिया में शूट किया गया है यहां रोमानिया की खूबसूरती को निर्देशक ने अच्छे पेश किया है
फिल्म की कहानी यूरी (फिन वोल्फहार्ड) के इर्द गिर्द घूमती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यूरी जंगल से ओची के बच्चे को पकड़ कर चुपके से अपने घर ले आती है। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि कोई मिल गया में ऋतिक रोशन को जादू मिलता है और वह उसे सबसे छिपा कर रखता है बाद में यूरी की ओची के बच्चे से दोस्ती हो जाती है कहानी में आगे जो भी दिखाया गया है वह रोमांच से भरा हुआ है। यह प्राइम वीडियो पर इंग्लिश के साथ हिंदी में भी उपलब्ध है।
पॉजिटिव पॉइंट
फिल्म का महत्वपूर्ण अंग जो मुझे लगा है वो है सिनेमैटोग्रफी जो हमें एक अलग दुनिया में ले जाने का काम करती है। अपुसेनी पर्वत, फागरास पर्वत, ट्रांसफागरासन रोड, बालिया झील की शूटिंग इसे और भी आकर्षण देने का काम करता है म्यूजिक प्रोडक्शन वैल्यू काफी अच्छी है कैमरा वर्क कलर ग्रेडिंग का भी अच्छे से इस्तेमाल हुआ है। फिन वोल्फहार्ड ने यहां अच्छा काम किया है वीएफएक्स का जितना भी काम है वह एकदम रियल फील देता है एक सीन में ओची को भूख लगी होती है तब यूरी माल में जाती है वह सीन रोमांच से भरा है।
नेगेटिव पॉइंट
कहानी काफी स्लो है जो धीरे धीरे आगे बढ़ती है अगर थोड़ी फास्ट प्ले होती तब इसे देखने में और मजा आता। कहानी के बहुत से कैरेक्टर के बारे में विस्तार से नहीं दिखाया गया है पूरी फिल्म को एक ही पॉइंट पर फोकस किया।
निष्कर्ष
यह फिल्म बच्चों को जितनी पसंद आ सकती है शायद बड़ों को उतनी पसंद न आये अगर आप एक एक्सपीरियंस ऑडियंस है तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है सिनेमैटोग्रफी अच्छे दृश्य देखने का अगर शौक है तो हां आप इसे देख सकते है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते है पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE