Sunil Grover Birthday: बॉलीवुड में कुछ ऐसे कलाकार है जिन्होंने मुंबई आते ही स्ट्रगल करना शुरू कर दिया पर जब वह चमके तो फैंस के फेवरेट बन गए। उन्हीं में से एक है एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जिन्होंने कपिल शर्मा शो में गुत्थी बनकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और लोकप्रियता हासिल की।
यहीं नहीं उन्होंने कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ फिल्मों में भी काम किया है। सुनील का जन्म 3 अगस्त 1977 में हुआ वह इस बार अपना 48व जन्मदिन मनाने जा रहे है।
बचपन से बनना था एक्टर:
सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले सुनील ग्रोवर का जन्म डबवाली हरियाणा में हुआ,उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई चंडीगण जा कर पूरी की। बचपन से एक्टिंग का जूनून रखने वाले सुनील ने पंजाब यूनिवर्सिटी से थियेटर्स में डिग्री हासिल की और मुंबई के लिए रवाना हो गए।
जहां उन्हें बाकी कलाकारों की तरह काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा पर वह एक्टिंग का जूनून लिए डटे रहे। और थिएटर में काम करने लगे जहां उन्होंने अभिनय की बारीकियों को भी समझा।
टीवी से हुई करियर की शुरुआत:
सुनील का पहला टीवी शो “चला लल्लन हीरो बनने” था जिसमें उनके अभिनय को सराहना मिली और इसके बाद वह सब टीवी के शो “गुटर गू” में भी नज़र आए। पर सुनील को “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” से एक नई पहचान मिली हालांकि इससे पहले भी वह छोटे मोटे किरदारों में नज़र आ चुके थे पर इस शो में उनके किरदार गुत्थी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसमें उन्होंने एक महिला गुत्थी का कॉमेडियन किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद वह “कपिल शर्मा शो” में डॉ गुलाटी के किरदार से भी लोकप्रियता बटोरते नज़र आए है।
बड़े बड़े स्टार्स के साथ किया काम:
सुनील ग्रोवर का अभिनय सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि उन्होंने फिल्मों में भी अपने अभिनय की झलक दिखाई है। सुनील को साल 1998 में फिल्म प्यार तो होना ही था में एक छोटा सा किरदार मिला जिसमें वह बार्बर तोताराम की भूमिका में नज़र आए।
इसके बाद साल 2002 में वह द लीजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म में जय देव के किरदार में दिखे। इसके अलावा वह आमिर खान के साथ गजनी,अक्षय कुमार के साथ फिल्म गब्बर इस बैक,सलमान खान के साथ भारत और शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म में नज़र आ चुके है इन फिल्मों से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भी लोकप्रियता हासिल हुई। साथ ही वह हीरोपंती,जिला गाजियाबाद और बागी जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुके है।
read more
My Oxford Year Review hindi: लव रोमांस के साथ देखिए कैसे पूरी होगी ऑक्सफोर्ड से पोएट्री
Dhadak 2 Review hindi: जातिवाद और ऊंच नीच के भेदभाव को दिखाती, ठुकरा के मेरा प्यार जैसी फिल्म