The Intern Upcoming K Drama: चोई मिन सिक और हान सो ही जैसे कोरियन कलाकार एक साथ दिखेंगे द इंटर्न के कोरियन रिमेक में

The Intern

Exhuma In Our Prime Forbidden Dream और The Battle Roar to Victory जैसी फिल्मों में अपने महत्वपूर्ण रोल के ज़रिये जान डालने के बाद अब एक बार फिर चोई मिन सिक जैसे बेहतरीन कलाकार अपकमिंग कोरियन फिल्म में अपने अभिनय के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। इस आने वाली फिल्म में इनका साथ निभाते हुए एक और खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री हान सो ही देखने को मिलेंगी।

कोरियन फिल्म काउंसिल के द्वारा 1 अगस्त 2025 को इस बात की कन्फर्मेशन कर दी गई है। ये दोनों कलाकार इस आने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। यह कोरियन अपकमिंग फिल्म 2015 में रिलीज़ हो चुकी इंग्लिश फिल्म द इंटर्न का रीमेक होने वाली है। अभी तक जारी की गई रिपोर्ट्स के अनुसार अभी ये फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन वर्क में है जिसकी शूटिंग सितंबर 2025 तक शुरू कर दी जाएगी।

क्या होगी कहानी?

इस अपकमिंग फिल्म की कहानी 30 साल की एक सीईओ के साथ शुरू होती है जिसने अपने नए बिजनेस की शुरुआत की है जो सिर्फ 1 साल और 6 महीने में ही एक कामयाब इंटरप्रेन्योर बन जाती है। जिसके बाद वो एक 70 साल की एक्सपीरियंस होल्डर इंटर्न को अपने पास काम पर रख लेती है।

सिर्फ इतने ही नहीं बल्कि 18 महीनों में 220 कर्मचारियों को काम देने का एक बड़ा रिकॉर्ड भी हान सो ही के द्वारा बनाया जाता है जो इस फिल्म में एनी हैथवे की समकक्ष जूल्स का रोल करती हुई नज़र आ रही है। किस तरह जूल्स अपने परिवार और बिजनेस को मैनेज करती है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

हान सो ही ने इससे पहले कई बड़ी फिल्मों और शो में काम किया है जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं- Gyeongseong Creature season 1 and 2, My Name, Nevertheless, The World of the Married, Money Flower, Heavy Snow आदि।

इनका जन्म 18 नवंबर 1993 में हुआ था जो इस समय 31 साल की आयु में कामयाबी के शिखर पर हैं। उन्होंने मॉडलिंग में भी अपना करियर आज़माया और शुरुआती दौर में 20 साल की उम्र में गैंगनम के एक बार में भी जॉब की जिसके बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उनके एक्टिंग के करियर में पहली फिल्म मनी फ्लावर थी जिसमें एक महत्वपूर्ण रोल के साथ इन्होंने शुरुआत की थी।

READ MORE

My Oxford Year Review hindi: लव रोमांस के साथ देखिए कैसे पूरी होगी ऑक्सफोर्ड से पोएट्री

Dhadak 2 Review hindi: जातिवाद और ऊंच नीच के भेदभाव को दिखाती, ठुकरा के मेरा प्यार जैसी फिल्म

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now