नेटफ्लिक्स की सैंडमैन सीरीज जो नील गेमन की मशहूर कॉमिक्स पर बनी है यह अपने दूसरे सीजन यानी “द सैंडमैन सीज़न 2 वॉल्यूम 2” में ड्रीम की कहानी को एक खास और दिल को छूने वाले अंदाज में खत्म करती है। ये पांच आखरी एपिसोड्स और एक अलग डेथ वाला एपिसोड कॉमिक्स के इमोशंस को स्क्रीन पर अच्छे से लाते हैं। ये कहानी सपनों की दुनिया से लेकर सोच और ज़िंदगी के सवालों को आसान लेकिन बढ़िया तरीके से दिखाती है।
द सैंडमैन सीज़न 2 वॉल्यूम 2 में ड्रीम का आखरी सफर
इस हिस्से में ड्रीम जोकि सपनों का राजा है अपनी जिंदगी के सबसे बड़े सवालों का सामना करता है, इसमें काइंडली ओन्स नाम की शक्तियां उसका पीछा करती हैं, क्योंकि उसने अपने परिवार को ठेस पहुंचाया है । ड्रीम को अपनी सपनों की दुनिया, ड्रीमिंग और खुद को बचाने की कोशिश करनी पड़ती है। ये कहानी जिंदगी पछतावे और अपने फैसलों को एक्सेप्ट करने के बारे में है। ये एपिसोड सीधा और समझने में आसान है जोकि कॉमिक्स के फैंस और नए दर्शकों दोनों को पसंद आएगा।
टॉम स्टुरिज की शानदार एक्टिंग
द सैंडमैन सीज़न 2 वॉल्यूम 2 में टॉम स्टुरिज ड्रीम के किरदार को बहुत खूबसूरती से निभाते हैं वो ड्रीम के सैडनेस उसकी गलतियों और उसकी माफी मांगने की चाहत को अपने चेहरे और आवाज से बखूबी दिखाते हैं। उनका किरदार ड्रीम को एक ऐसे राजा की तरह बनाता है जो बहुत शक्तिशाली है, लेकिन फिर भी अपने अंदर के दर्द से जूझ रहा है, ये उनके करियर का सबसे अच्छा काम लगता है।

बाकी किरदार जो कहानी को डेप्थ देते हैं
ड्रीम की कहानी के साथ साथ बाकी किरदार भी सीरीज़ में अपनी छाप छोड़ते हैं इनमे बॉयड होलब्रुक का कॉरिंथियन, जेना कोलमैन की जोहाना कॉन्स्टेंटाइन और एन स्केली की न्यूआला शानदार हैं। कॉरिंथियन और जोहाना की जोड़ी मजेदार और नशीली है। न्यूआला ड्रीमिंग को बचाने के लिए जादुई क्रिएचर्स को इकट्ठा करती है यह सीन बहुत शक्तिशाली लगता है, द सैंडमैन सीज़न 2 वॉल्यूम 2 सीरीज़ के हर किरदार को अपनी कहानी दिखाने का मौका मिलता है।
जिंदगी और इमोशनल जर्नी के बड़े सवाल
द सैंडमैन सीज़न 2 वॉल्यूम 2 की कहानी जिंदगी दुख और अपने किए का असर समझने की बात करती है जिसमे ड्रीम अपने बेटे ऑर्फियस के लिए परेशान है और बीती ज़िंदगी में की गयी अपनी गलतियों को देखता है, वो अपनी ज़िम्मेदारियों के बीच में फंसा हुआ है। सीज़न 2 की कहानी साफ नहीं बताती कि कौन सही है या कौन गलत, बल्कि जिंदगी की कठिनाइयों को दिखाती है, लास्ट में ड्रीम का सफर दुखी लेकिन सच्चा लगता है जो दिल को छू जाता है।
सपनों जैसी खूबसूरत दुनिया
सैंडमैन की तस्वीरें बहुत सुंदर हैं ड्रीमिंग की जादुई दुनिया को इतने प्यार से बनाया गया है कि वो एक दम सच लगती है। लंदन जैसे आम शहर भी इस कहानी में जादुई लगते हैं इसका हर एक सीन कहानी को और बेहतरीन बनाता है, द सैंडमैन सीज़न 2 वॉल्यूम 2 के सभी सीन्स फैंटेसी पसंद करने वालों के लिए काफी खास साबित होंगे।
एंडिंग जो इमोशंस से भरी हुई है
कहानी का एन्ड थोड़ा जल्दी जल्दी लग सकता है क्योंकि द सैंडमैन सीज़न 2 वॉल्यूम 2 सीरीज़ में कई कहानियों को एक साथ जोड़ना पड़ता है। किरदारों को अलविदा कहने का समय मिलता है। ये एन्ड थोड़ा जल्दबाज़ी में किया गया है लेकिन सैंडमैन की कहानी को पूरा करता है।
डेथ का खास एपिसोड
द सैंडमैन सीज़न 2 वॉल्यूम 2 में ड्रीम की कहानी के बाद एक अलग एपिसोड डेथ पर आधारित है। जिसमे किर्बी हॉवेल-बैप्टिस्ट डेथ के किरदार में कमाल करती हैं। ये एपिसोड ड्रीम के इमोशनस के बाद एक हल्का और उम्मीद भरा ब्रेक देता है। डेथ हर 100 साल में एक दिन इंसानों की तरह जीती है ।
कुल मिलाकर
द सैंडमैन सीज़न 2 वॉल्यूम 2 ड्रीम की कहानी को एक दमदार एंडिंग देता है। जिसमे एक्टिंग सिनेमेटोग्राफी और स्क्रिप्ट सब कुछ शानदार हैं जिसमे ड्रीमिंग की दुनिया क्रेडिट्स के बाद भी याद रहती है साथ ही फैंटेसी फिल्मों के शौखिन लोगों के लिए ये एक तोहफा है।
READ MORE







