“यह स्त्री है कुछ भी कर सकती है” स्त्री 2 रिलीज के 13वे दिन भी धमाल मचाती नज़र आई

by Anam
stree 2 collection

Stree 2 total 13 days collection update: राजकुमार राव एंड श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है 15 अगस्त को रिलीज हुई स्त्री2 ने पिछले 13 दीनो में कई बड़ी फिल्मों के

रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। स्त्री2 बहुत कम बजट में बनी फिल्म है और इसने बड़े बजट की फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।थिएटर में फैन्स की भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है। स्त्री 2 को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म घोषित कर दिया गया है।

फिल्म रिलीज के बारहवें दिन भी तोड़े रिकॉर्ड

“ये स्त्री है कुछ भी कर सकती है” दरसल स्त्री 2 की दमदार कमाई को देख कर लोग यहीं कहते नज़र आ रहे हैं।बात करे सोमवार की , सोमवार को जन्माष्टमी का त्यौहार था उसके बावज़ूद लोगो ने थिएटर्स में भीड़ लगा दी ।


जैसा कि लोग बोल रहे थे की लास्ट संडे यह स्त्री 2 का दूसरा संडे होगा और उसके बाद यह फिल्म नहीं चलेगी पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और इस मंडे इस फिल्म ने फिर से सभी को चौंका दिया

आपको बता दे अपनी फिल्म रिलीज के 13 दिन मंडे को इस फिल्म ने 22.20 करोड़ का कलेक्शन करके सबको एक बार फिर से चौंका दिया ।

कैसी रही मंगलवार की एडवांस बुकिंग

अब बात करें मंगलवार की एडवांस बुकिंग की तो ये बाकी दिनों के मुकेबल थोड़ी डाउन पर नजर आ गई है।

अब तक का नेट कलेक्शन

स्त्री 2 ने अपनी रिलीज के पहले दिन 55.30 करोड़ का कलेक्शन किया।
बात करे पहले वीकेंड की नेट इंडिया कलेक्शन की 198.07 करोड़ रहा,
पहले हफ्ते में 296.22 करोड़
दूसरा वीकेंड में 91.06 करोड़
12वीं दिन 16 करोड़ का कलेक्शन करोड़
12 दिन का टोटल इंडिया कलेक्शन 403.28 करोड़
12 दिन का टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 480.50 करोड़
12 दिन का टोटल ओवरसीज कलेक्शन 86 करोड़
12 दिन का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 566.50 करोड़
13 दिन में वर्ल्डवाइड 589 करोड़ों का कलेक्शन कर चुकी है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment