Ranbir Kapoor Ramayana gets Avengers Endgame Terry Notary:नितीश तिवारी जो की एक डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर के साथ लिरिक्स पर भी काम करते है। नितीश तिवारी ने ही आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल बनाइ थी
अब नितीश रणबीर कपूर और साई पल्ल्वी को लेकर Ramayana फिल्म बना रहे है फिल्म के बड़े-बड़े सेट मुंबई में लगा दिए गए इस फिल्म के 300 से ज्यादा शुडूयूल सेट किये गए है। Ramayana फिल्म का बजट लगभग 800 करोड़ से भी ज्यादा का होने वाला है।
अब एक ऐसी खबर निकल कर आरही है जिसके अनुसार Ramayana फिल्म के मेकर ने Terry Notary जिन्होंने एवेंजर एंड गेम में एक्शन दिया था इनको अपनी फिल्म में साइन कर लिया है नितेश तिवारी अपनी इस फिल्म के लिए विजुवली अच्छा कंटेंट देने में लगे है
अभी इसके सेट फिल्म सिटी में लगाए गए है और खबरों की माने तो नितीश एक-एक चीज़ को बहुत बारीकी से देख रहे है नितीश इस फिल्म के लिए अपने रोज़ाना 12 से 15 घंटे दे रहे है।
मुंबई फिल्म सिटी में लगाए गए सभी सेट को 3डी में बनाया गया है जिससे की मुंबई में ही अयोधया और मिथला को लाया जा सके रणबीर कपूर प्रभु श्री राम के और साई पल्लवी माता सीता के रूप में दिखाई देगी। फिल्म के पहले 15 से 20 मिनट की शूटिंग कम्प्लीट हो चुकी है।
कौन है Terry Notary
Terry Notary रामायण में एक्शन स्टंट और मोशन को डायरेक्ट कर रहे है Terry Notary ने हॉलीवुड की बहुत बड़ी बड़ी फिल्मो में जैसे की प्लेनेट आफ द अप्स ब्लैक एडम एवेंजर एन्डगेम एवेंजर इन्फिनिटी वार फैंटास्टिक फोर में मोशन कैप्चर परफॉर्मर के तौर पर काम किया है।Terry Notary पिछले एक साल से रामायण के ऊपर इंडिया में रह कर काम कर रहे है।
हीरा मंडी की कास्टूम डिजाइनर हरप्रीत कर रही है Ramayana फिल्म की कास्टूम डिजाइन
हीरा मंडी कास्टूम डिजाइन को सभी ने पसंद किया था अब हरप्रीत एक बार फिर चर्चा में है वजह ये है के वो इस बार भारत की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म Ramayana की कास्टूम डिजाइन कर रही है। मुंबई सेट से जो रणबीर कपूर और साई पल्लवी की जो तस्वीर वायरल हो रही है उनमे इन दोनों के द्वारा जो भी कपड़े पहने दिखाया गया है वो एक दम यूनिक और इम्प्रेसिव होने के साथ ही काफी रिच दिखाई दे रहे है।
रणबीर कपूर सीख रहे है राम की तरह बोलना
नितीश तिवारी रणबीर कपूर को एक विशेष तरह की ट्रेनिंग दे रहे है जिससे वो भगवान श्री राम के जैसा ही बोले श्रीराम का जन्म त्रेता युग में हुआ था मतलब के आज से 8,80 111 वर्ष पहले तो उस टाइम पर कैसे बोला जाता था कैसे कपड़े पहने जाते थे सब कुछ ओरिजनल जैसा बनाने में नीतीश कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है।
ये दो ऑस्कर विनर दे रहे है रामायण में अपना म्यूज़िक
ए आर रहमान और इनके साथ hanszimmer ये दोनों ही ऑस्कर विनर विजेता रह चुके है। रहमान को तो हर भारतीय जानता है पर क्या आपको पता है hanszimmer के बारे में ,हांस ज़िमर हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के म्यूज़िक कम्पोज़र है। इन्होने हॉलीवुड की बहुत बड़ी-बड़ी फिल्मे जैसे की द डार्क नाइट ट्रिलॉजी,पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन,द लायन किंग,ड्यून को अपना म्यूज़िक दिया है।