प्यार धोखा और क्राइम नेटफ्लिक्स का अनस्पीकेबल सिन्स ड्रामा और सस्पेंस का जबरदस्त मिक्स

Published: Wed Jul, 2025 6:17 PM IST
Netflix Unspeakable Sins review hindi

Follow Us On

नेटफ्लिक्स पर “अनस्पीकेबल सिन्स” (Unspeakable Sins) नाम की एक वेबसीरीज रिलीज़ की गई है। यह शो वैसे तो एक काल्पनिक कहानी है, पर कुछ सीन ऐसे हैं जो असल ज़िंदगी में हमारे आसपास होते हुए दिखाई दे जाते हैं।

यहाँ एक ऐसी महिला की कहानी को दिखाया गया है जो अपने पति से परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहती है। शो में टोटल 18 एपिसोड हैं, हर एक एपिसोड की लंबाई लगभग 30 से 40 मिनट के बीच की है। सीरीज की अच्छी बात ये है कि इसे हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर उतारा गया है। आइए जानते हैं क्या यह शो आपका टाइम डिज़र्व करता भी है या नहीं।

कहानी

इस शो को एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर भी कहा जा सकता है जो एक अमीर मैक्सिकन परिवार की कहानी को पेश करता है। कहानी हेलिना और इसके दबंग पति क्लाउडियो की है। पति के अत्याचार की वजह से वह खुश नहीं है। इसका पति इसके साथ इसके बच्चों पर भी बहुत अत्याचार करता है, जिस वजह से हेलिना परेशान रहती है। हेलिना हरदम यही प्लान करती है कि क्लाउडियो को किसी ऐसे जुर्म में फँसा दिया जाए जिसके बाद इसे क्लाउडियो से आज़ादी तो मिले ही, साथ ही मिले क्लाउडियो की सारी प्रॉपर्टी भी।

अनस्पीकेबल सिन्स की शुरुआत में ही दिखाया जाता है कि हेलिना को इवान नाम के एक लड़के के प्यार में पड़ जाती है। यह लड़का सेक्स वर्कर होता है। अब यह दोनों मिलकर एक ऐसा मज़बूत प्लान बनाते हैं जिसमें आसानी से क्लाउडियो को फँसाया जा सके।

Netflix Unspeakable Sins Review Hindi
Pic Credit Netflix

यह दोनों अकेले नहीं हैं जो क्लाउडियो को मारना चाहते हैं, इनके जैसे कुछ और लोग भी हैं जो क्लाउडियो के पीछे पड़े हैं और इसे जान से मारना चाहते हैं। बहुत सारे अलग-अलग तरह के ट्विस्ट और टर्न के साथ कहानी आगे बढ़ती है। यहाँ क्लाउडियो के परिवार से रिलेशन, बच्चों की ज़िंदगी और हेलिना के कुछ छिपे हुए सीक्रेट के बारे में दिखाया जाता है। “अनस्पीकेबल सिन्स” (Unspeakable Sins) का अंत कुछ इस तरह से किया गया है जिसको देखकर लगता है कि इसका सीज़न वन भी हमें देखने को मिल सकता है।

शो के पॉज़िटिव पॉइंट

अगर आपको एडल्ट शो देखना पसंद है तो ये आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं होने वाला क्योंकि यहाँ वो हर चीज़ दिखाई गई है जो आपको पसंद है। जुरिया वेगा ने हेलिना के किरदार में शानदार परफॉर्म किया है। उनकी एक्टिंग इतनी अच्छी है कि स्क्रीन पर सब कुछ बहुत सच्चा और इमोशन से भरा हुआ लगता है।

Netflix Unspeakable Sins Review Hindi
Pic Credit Netflix

आंद्रेस बैडा इवान के कैरेक्टर में एकदम फिट दिखाई देते हैं। इनका किरदार थोड़ा रहस्य से भरा हुआ है। रिक हेसर का क्लाउडियो के रूप में डरावना असर छोड़ता है। इसमें 18 एपिसोड हैं और ज़्यादातर एपिसोड में एक इंटिमेट सीन दिखाई देता है। निर्देशक ने परिवार के रिलेशन और क्राइम को मिक्स कर एक अच्छा स्क्रीनप्ले पेश किया है।

अनस्पीकेबल सिन्स के नकारात्मक पहलू

यहाँ कुछ भी ऐसा नहीं दिखाया गया है जो इससे पहले न देखा गया हो। शुरुआत बहुत स्लो की गई है, सब कुछ धीरे-धीरे चलता है। अगर आप प्रो फ़िल्मी हैं, मतलब कि शो या फ़िल्में ज़्यादा देखते हैं, तो आसानी से अनुमान लगा सकते हैं कि अगले सीन में क्या होने वाला है। 18 एपिसोड की लंबाई हमें बोर फील कराने लगती है। फिर भी यह मैक्सिकन थ्रिलर को बनाए रखने में कामयाब रहता है।

Netflix Unspeakable Sins Review Hindi
Pic Credit Netflix

निष्कर्ष

एडल्ट सीन होने की वजह से यह परिवार के साथ देखने लायक नहीं है। अगर आपको क्राइम के साथ पारिवारिक ड्रामा और एडल्ट सीन वाले शो देखना पसंद है तो इसे एक बार देख सकते हैं। मेरी तरफ से इस शो को दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार।

READ MORE

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ अमेरिका में प्रीमियर, भारत में बेसब्री से इंतजार

3BHK OTT Release: तमिल परिवार की मजेदार कहानी ओटीटी पर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read