Mary Kills People Korean Remake: प्रीमियर से एक दिन पहले, ली बो यंग और कांग की यंग की पहले एपिसोड से इमोशनल मीटिंग की झलक

Mary Kills People Korean Remake

Mary Kills People Korean Remake: कोरियन लैंग्वेज में बना शो,Mary Kills People दर्शकों के लिए एक मोस्ट अवेटेड शो है जिसका प्रीमियर 1 अगस्त 2025 को किया जाएगा। लेकिन प्रीमियर से एक दिन पहले ही इस अपकमिंग शो के मेन कैरेक्टर्स के बीच एक इमोशनल मीटिंग का पोस्टर रिलीज किया गया है जिसने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने का काम किया है।

Mary Kills People इसी नाम की एक कनाडियन सीरीज का रीमेक है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए कोरिया के बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जिसमें ली बो यंग, ली मिन की, कांग की यंग जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। इनके अलावा कई सपोर्टिंग रोल प्ले करते हुए कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे – कांग ना ईऑन, Baek Hyun Jin, Kwon Hae Hyo आदि।

एमबीसी ओरिजिनल इस शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे जिसका रनिंग टाइम 60 मिनट के आसपास का है। हर फ्राइडे और सैटरडे को एक-एक एपिसोड रिलीज किया जाएगा। ये शो TVING पर स्ट्रीम के लिए तैयार है। जिसके डायरेक्टर हैं पार्क जून वू और कहानी लिखी है ली सू या ने।

क्या होगी कहानी: (Mary Kills People Korean Remake)

कहानी मुख्य रूप से वू सो जियोंग के साथ शुरू होती है जो एक पेशेवर डॉक्टर है लेकिन एक ऐसा काम कर रही है जो कानूनी रूप से अवैध है। चोई डे ह्योन के साथ बड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को दर्द से मुक्ति दिलाने के लिए इच्छा मृत्यु देने का काम करती है।

कैसी हैं नई तस्वीरें: (Mary Kills People Korean Remake)

प्रीमियर से पहले, पहले एपिसोड से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें वू सो जंग और चोई डे ह्योन एक समुद्र तट के किनारे ली यून यंग के साथ एक इमोशनल लेकिन बहुत इम्पोर्टेंट मीटिंग करते नजर आ रहे हैं। दरअसल ली यून यंग एक बीमारी से जूझ रही मरीज है जो अपनी पसंदीदा जगह चुनती हैं इन दोनों से मिलने के लिए जो इन्हें दर्द से छुटकारा दिलाने का काम करने वाले हैं इनकी इच्छा के अनुसार।

यह जानने के लिए कि ली यून यंग क्या फैसला लेंगी, आपको यह शो देखना होगा जिसका प्रीमियर 1 अगस्त को रात 10:00 बजे केएसटी पर MBC TV पर किया जाएगा।

READ MORE

Indias Most Watched OTT Show of 2025: भारत की सबसे ज्यादा देखी गई ओटीटी सीरीज

3BHK OTT Release: तमिल परिवार की मजेदार कहानी ओटीटी पर

तैयार हो जाइये प्रोजेक्ट साइलेंस का रोमांच 1 अगस्त 2025 को ओटीटी पर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts