Zee5 Web Series Bakaiti: Zee5 ने जब से अपना लोगो बदला है एक के बाद एक शानदार वेबसीरीज स्ट्रीम करता जा रहा है। अपने इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए Zee5 ला रहा है “बकैती” नाम का एक शो जिसे Zee5 पर 1 अगस्त से रिलीज़ किया जाना है।
यह एक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार की कहानी है जहां घर में होने वाली छोटी-बड़ी बातों को हंसी-मज़ाक के साथ भावात्मक धागों में पिरोकर दर्शकों के सामने पेश किया जाना है। शो गाजियाबाद के एक मध्यमवर्गीय परिवार के आसपास का है। अब यह शो रियलिटी के कितने नज़दीक रहता है यह तो इसके रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा। जानते हैं सीरीज के कुछ खास पहलुओं को।
कहानी (Zee5 Web Series Bakaiti)
यहां गाजियाबाद के कटियार परिवार की कहानी को दिखाया गया है जो भारत के कस्बों गांवों शहरों में पाए जाने वाले मध्यमवर्गीय परिवारों की तरह ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पैसे की कमी ऐसी कि इन्हें अपने घर का एक रूम रेंट पर देना पड़ता है।
Bakaiti = Bickering + Banter + Bonding — Streaming Soon on ZEE5 Global! Trailer Out Now! #Bakaiti #ZEE5Global https://t.co/98zBmBXIeb pic.twitter.com/dDsfPibanz
— Urban Asian (@UrbanAsian) July 28, 2025
प्यारा सा अहसास दिलाने वाला यह शो तब भावात्मक हो जाता है जब रूम रेंट पर देने के बाद भी बेटी नैना और बेटा भारत को एक ही रूम में रहना पड़ता है। इनके पिता ऐसा इसलिए निर्णय लेते हैं कि रूम रेंट पर देने के बाद घर में कुछ एक्स्ट्रा पैसा आएगा।
अगर आपके भी भाई-बहन होंगे, तो आप यह बात अच्छे से जानते होंगे कि एक साथ रूम शेयर करने में क्या-क्या समस्याएं आती हैं। वैसे ही कुछ भाई-बहन के झगड़े इस शो में भी देखने को मिलेंगे। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तंगी के कारण पुश्तैनी घर को बेचने की नौबत आ जाती है।
संजय और मां सुषमा घर न बिके इसके लिए कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसी ही कुछ खट्टी-मीठी, हंसी-मज़ाक वाली बातों के साथ शो आगे बढ़ेगा जो 1 अगस्त से Zee5 पर स्ट्रीम होगा।
प्रदर्शन (Zee5 Web Series Bakaiti)
पिता के रूप में राजेश तैलंग (संजय) और माता के रूप में शीबा चड्ढा (सुषमा) दिखाई देंगी जो एक परफेक्ट कास्टिंग है। इन्हें देखकर ही मिडिल क्लास फैमिली की फील आती है। वहीं इनके बच्चों के किरदार में तान्या शर्मा और आदित्य शुक्ला, इन दोनों की एक्टिंग ट्रेलर में आउटस्टैंडिंग है।
ये सभी कैरेक्टर ऐसे कास्ट किए गए हैं जिससे एक आम परिवार खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा। इस तरह के शो में सबसे बड़ी चुनौती कास्टिंग की ही रहती है जो यहां परफेक्ट तरह से की गई है। पिता की भूमिका निभाने वाले राजेश पहले भी कई वेबसीरीज में दिखाई दे चुके हैं, जैसे कि मिर्जापुर, दिल्ली क्राइम और रंगबाज।
मध्यमवर्गीय कहानी से दर्शकों का जुड़ाव (Zee5 Web Series Bakaiti)
Zee5 Web Series Bakaiti की कहानी अक्सर इसलिए पसंद की जाती है क्योंकि इनसे मिडिल क्लास परिवार कहानी से खुद को आसानी से कनेक्ट करने लगते हैं। उन्हें लगता है कि जैसे यह उनकी उनकी ही कहानी हो। दूसरी ओर वो परिवार जिनका स्तर समाज में ऊंचा है जिन्हें नहीं पता कि तंगी क्या होती है
भारत में ज्यादातर परिवारों की क्या समस्याएं हैं, उनके लिए यह शो अच्छा है क्योंकि यहां से इन्हें पता चलता है कि एक आम इंसान की ज़िंदगी में कौन-कौन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यहां भाई-बहन का प्यार मां-बाप का इमोशन, छोटी-छोटी चीजों के लिए जुगाड़ लगाना अपनी इच्छाएं मारकर बच्चों की इच्छा को पूरा करना ऐसा ही कुछ यहाँ देखने को मिलेगा।
READ MORE
Sketch Movie Hindi Review: एक बच्ची की ड्रॉइंग्स जो ज़िंदा हो जाती हैं!
show-time review hindi: परिवार, क्राइम और सस्पेंस का शानदार मिश्रण अब प्राइम वीडिओ पर हिंदी में
Better Go Mad In The Wild Hindi Review: 2 भाइयों की अनोखी दुनिया की कहानी