Salakaar ott release: 8 अगस्त 2025 से स्पाई थ्रिलर जॉनर शो सलाहकार स्ट्रीम की जाने वाली है। यह एक असल घटना से इंस्पायर सीरीज है। कहानी 1970 के दौरान घटित घटनाओ को दिखाती है । सीरीज को बनाया है स्फीयरऑरिजिन्स और माहिर फिल्म्स ने। खुदा हाफिज जैसी फिल्म बनाने वाले फारूक कबीर ने इसका निर्देशन किया है। आज यानी कि 29 जुलाई 2025 को इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते हैं सीरीज के बारे में विस्तार से।
क्या होगी इसकी कहानी
यह कहानी हमें दो समय में चलती दिखेगी। एक समय होगा 1978 का और दूसरा आज का। कहानी एक ऐसे भारतीय जासूस की है जिसे भारत के द्वारा पाकिस्तान में प्लांट किया गया है, जिसका मिशन है पाकिस्तान के जनरल जियाउल हक को परमाणु बम बनाने से रोकना। पाकिस्तान ने परमाणु बम बनाने की योजना 1970 के दौरान शुरू कर दी थी। 1980 में पाकिस्तान ने परमाणु हथियार बनाया और इसका पहला टेस्ट 1998 में किया। जियाउल हक 1977 से 1988 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पद पर रहे थे।
Witness the legend of an extraordinary spymaster who used sheer grit to protect the nation's security.
— JioHotstar (@JioHotstar) June 18, 2025
Hotstar Specials: Salakaar Coming Soon on JioHotstar.
#SalakaarOnJioHotstar pic.twitter.com/CJ6geDS1My
भारतीय खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) पाकिस्तान के इस परमाणु मिशन पर नजर रखे हुए थी। ज्यादातर RAW के जासूसों की कहानी सार्वजनिक रूप से जाहिर नहीं की जाती है, इसलिए इसके पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि इस मिशन को किसी भारतीय जासूस ने रोकने की कोशिश की थी। ये एक्शन थ्रिलर के साथ पॉलिटिकल शो होने वाला है। अभी हाल ही में हमने जियो हॉटस्टार पर ही स्पेशल ऑप्स देखा है। कुछ इसी तरह से इसकी कहानी भी जासूसी और रोमांच से भरी होने वाली है।
निर्देशक फारूक कबीर के बारे में
फारूक निर्देशक के साथ-साथ राइटर और एक कुशल कलाकार भी हैं। इन्हें द शौकीन्स, अल्लाह के बंदे फिल्म में देखा जा सकता है। सुर्खियों में फारूक अपनी फिल्म खुदा हाफिज से आए थे, जिसमें विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में थे। इसका दूसरा भाग भी दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। अभी फारूक कबीर खुदा हाफिज के तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं, जो हो सकता है 2025 में आता दिखे।

सलाहकार कास्ट
नवीन कस्तूरिया, टीवीएफ के साथ किए कई प्रोजेक्ट्स से नाम कमाने वाले यहाँ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, जो कि एक भारतीय स्पाई के रूप में होंगे और यह पाकिस्तान में बनने वाले परमाणु बम को रोकने के लिए जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। ट्रेलर देखकर इतना तो तय है कि इनका कैरेक्टर रोमांच से भरा हुआ होगा। नवीन के साथ यहाँ मौनी रॉय, मुकेश ऋषि भी नजर आएंगे। सपोर्टिंग एक्टर में सूर्या शर्मा, अश्वथ भट्ट, पूर्णइंदु भट्टाचार्य, सिद्धार्थ भारद्वाज, कुलदीप सरीन दिखाई देंगे।

बॉलीवुड और जासूसी फिल्में
बॉलीवुड में इस तरह की पहले भी कई फिल्में और सीरीज बन चुकी हैं जिनमें मेघना गुलजार की राज़ी, रोमियो अकबर वॉल्टर जैसी अनेक फिल्में शामिल हैं। इसी तर्ज पर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म धुरंधर भी आने वाली है, जहाँ रणवीर भी एक स्पाई के रूप में दिखाए जाने वाले हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज की जानी है।
READ MORE