Arabia kadali OTT Release Date : मछुआरों की गलती से शुरू हुआ सर्वाइवल थ्रिलर जाने शो के बारे में सब कुछ

Arabia kadali OTT RELEASE DATE

Arabia kadali ott release date: अरबिया कदली एक तेलुगु सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज़ है जिसे जल्द ही ओटीटी पर प्रीमियर किया जाना है। आज इसका पोस्टर रिलीज़ करके इस शो के बारे में जानकारी दी गई कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जायेगा और कब, साथ ही यह तेलुगु फिल्म किन-किन भाषाओं में स्ट्रीम होगी। यहाँ मुख्य कलाकार के रूप में सत्यदेव और आनंदी दिखाई देंगी।

अरबिया कदली किस ओटीटी पर और कब होगी रिलीज़

अरबिया कदली को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाना है जिसके बारे में प्राइम वीडियो ने आधिकारिक रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 9 अगस्त से प्रीमियर करेंगे।

यह तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषा के साथ हिंदी में भी उपलब्ध होगी। हिंदी दर्शकों में इस तरह की क्राइम थ्रिलर फिल्मों को देखने का शौक हमेशा से रहा है।

अगर ये तेलुगु या मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से हों तो देखने का मज़ा और भी बढ़ जाता है। उदाहरण के रूप में, दृश्यम, हिट: द फर्स्ट केस, मंजुम्मल बॉयज़ जैसी सर्वाइवल थ्रिलर हिंदी पट्टी में खूब पसंद की गई थीं। वी.वी. सूर्या कुमार के निर्देशन में तैयार की गई यह सीरीज़ कई तरह के ट्विस्ट और टर्न से भरी होगी।

अरबिया कदली कास्ट

यहां सत्यदेव, आनंदी, नासर, रघु बाबू, दलिप ताहिल, पूनम बाजवा, प्रभवती, हर्ष रोशन, प्रत्युषा साधु, कोटा जयराम, वामसी कृष्णा, दानिश भट्ट, रवि वर्मा, अमित तिवारी, निहार पांड्या और अलोक जैन जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

क्या है यहाँ खास

यह शो पहली नज़र में कुछ मछुआरों की कहानी है, जो समुद्र में मछली पकड़ते हैं। मछली पकड़ते हुए ये अनजाने में एक दूसरे देश की सीमा को लाँघ जाते हैं। अगर आप किसी अन्य देश की सीमा में घुसते हैं तो घुसपैठिए ही माने जाएँगे।

यही वजह है कि इन्हें दूसरे देश में बंधक बना लिया जाता है। अब किस तरह से एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी ये मछुआरे आपस में दोस्त बन जाते हैं एक अनजान देश से किस तरह से खुद को छुड़ाने में कामयाब रहते हैं यही सब यहाँ देखने को मिलेगा।

मुझे यह कहानी कुछ-कुछ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मछुआरों की सच्ची घटना पर बनी फिल्म थंडेल जैसी मालूम पड़ती है जहाँ साई पल्लवी मुख्य भूमिका में थीं। थंडेल में भी राजू और इसके साथियों को तूफान में फँसे होने के कारण गलती से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश करते दिखाया गया है,

और पाकिस्तानी सैनिक इन मछुआरों को पकड़कर जासूसी का इल्ज़ाम लगाकर जेल में डाल देते हैं। अब इसकी कहानी अरबिया कदली सीरीज़ से कितनी मेल खाती है, यह तो शो के रिलीज़ होने के बाद ही पता लगेगा। पर एक बात तो तय है कि यहाँ सत्यदेव और आनंदी की शानदार अदाकारी और बेहतरीन सिनेमैटिक अनुभव होने वाला है।

READ MORE

The Front Line Review: युद्ध वाली अच्छी कोरियन फिल्म”

Wife peke Husband Theke: वाइफ पेके हसबैंड ठेके पंजाबी फिल्म,जानिए कब होगी रिलीज़ चौपाल टीवी पर

This Week OTT Releases: 28 ईयर्स लेटर, रुद्र गरुड़ पुराण और अनस्पीकेबल साइंस जैसी फिल्में होंगी ओटीटी पर रिलीज

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now