Wife peke Husband Theke OTT Release Date: चौपाल टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म वैसे तो आए दिन नए नए कंटेंट लाता रहता है जिससे पंजाबी फिल्मों को पसंद करने वाले लोग सह परिवार एक जगह पर बैठ कर नई नई फिल्मों से अपना मनोरंजन करते हैं। परिवार के साथ बैठ कर पंजाबी कॉमेडी फिल्मों को देखने का मज़ा ही कुछ अलग आता है।
OTTplay की रिपोर्ट के अनुसार ऐसी ही एक नयी पंजाबी फिल्म “वाइफ पेके हसबैंड ठेके” पर को चौपाल टीवी के साथ ओटीटी प्ले पर प्रीमियर की जानी है। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगा। आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म और कब तक ओटीटी पर प्रीमियर होती दिखाई देगी।
वाइफ पेके हसबैंड ठेके फिल्म का कब तक होगा प्रीमियर
संजू यादव के निर्देशन में बनी यह फिल्म चौपाल टीवी पर 31 जुलाई 2025 से प्रीमियर की जानी है। स्मीप कांग के मुख्य किरदार वाली यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। इनके साथ सपोर्टिंग कलाकारों में यहाँ लव गिल, निर्मल ऋषि, राज धालीवाल, जैगी धूरी, सुख सुनामी, मलकीत रौनी और प्रकाश गढ़ू दिखाई देंगे।
ट्रेलर देख एक बात तो साफ ज़ाहिर हो रही है कि यहाँ बजट थोड़ा कम है पर कम बजट में भी एक अच्छी कॉमेडी ड्रामा बनाने की कोशिश की गई है। यह एक टिपिकल पंजाबी फिल्म जैसी है जहाँ कॉमेडी, इमोशन, ड्रामा सब कुछ एक साथ डाला गया है।
क्या है कहानी में ख़ास
कहानी मिडल क्लास इंसान की है जो एक साधारण बीमा एजेंट है। कम पगार, बॉस की झिकझिक, घर वाली की टेंशन से थोड़ा परेशान हरजीत की यह कहानी भारत के आम मिडल क्लास फैमिली से मेल खाती है। नौकरी से परेशान हरजीत टेंशन में आए दिन रात को शराब पीकर घर पर आता है और प्रॉब्लम क्रिएट करता है जिसमें इसके घर वाले भी शामिल होते हैं।
हरजीत के एक दोस्त की यहाँ प्रेम कहानी भी देखने को मिलती है। कहानी में ट्विस्ट भी आता है जिसका अंदाज़ा आप इसके ट्रेलर को देख कर लगा सकते हैं। चौपाल टीवी पर गैंगलैंड: द सिटी ऑफ क्राइम, लंबरां दा लाना, लव पंजाब जैसी फिल्में भी उपलब्ध हैं जो एक अच्छा समय पास कराती हैं।
अब देखना ये है कि वाइफ पेके हसबैंड ठेके की कहानी में कितना दम है क्या यह फिल्म हमारा मनोरंजन करने में कामयाब रहती है।
READ MORE
F1 The Movie Ott Prime Video: प्राइम वीडियो पर vod में कब होगी उपलध्ब ?
Elli Avrram Birthday: स्वीडन से आई बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करने के लिए यह अभिनेत्री