F1 The Movie Ott Prime Video: प्राइम वीडियो पर vod में कब होगी उपलध्ब ?

F1 The Movie Ott Prime Video

F1 The Movie ott prime video: 2025 में रिलीज़ हुई निर्देशक जोसेफ कोसिंस्की की अमेरिकी स्पोर्ट ड्रामा फिल्म F1 The Movie जिसे एहरन क्रूग द्वारा लिखा गया है ये फॉर्मूला वन रेस पर आधारित है। फिल्म की मुख्य भूमिका में ब्रैड पिट नजर आते हैं जिन्होंने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है।

कहानी में ब्रैड पिट को सनी हेस नामक एक पुराने फॉर्मूला वन ड्राइवर के रूप में दिखाया गया है जो लगभग 30 साल बाद रेस ट्रैक पर वापस लौटते हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से खूब प्यार मिला है।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो F1 ने IWMBuzz के अनुसार दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अब तक तकरीबन 4104.14 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। लोग इसके ओटीटी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि ओटीटी रिलीज़ से पहले यह फिल्म कब तक रेंटल बेस पर प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी।

F1 Movie Box Office Collection Update Daily
Image Credit: Social Media

कब रिलीज़ होगी वीडियो ऑन डिमांड पर

F1 The Movie को वीडियो ऑन डिमांड (VOD) पर कब रिलीज़ किया जाएगा यह जानने के लिए दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। हालांकि यह जानना ज़रूरी है कि अगर आप इसका असली अनुभव लेना चाहते हैं तो वह सिनेमाघर में ही मिलेगा।

जिस तरह से रेसिंग सीन्स को दर्शाया गया है, वह अपने आप में अद्भुत है। F1 के ओटीटी राइट्स पहले से ही प्राइम वीडियो के पास सुरक्षित हैं। अब खबर आ रही है कि इसे प्राइम वीडियो पर VOD के रूप में 3 सितंबर से हिंदी डबिंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

नोट: अभी इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट की पुष्टि नहीं हुई है। यह जानकारी कुछ यूट्यूब चैनलों की खबरों पर आधारित है।

F1 Movie Box Office Collection Update
Image Credit: Social Media

क्या खास है F1 में

F1 भले ही रेसिंग पर केंद्रित हो लेकिन यह उससे कहीं ज़्यादा है। यह फिल्म इगो ज़िंदगी में मिले दूसरे मौके टीम वर्क, और अच्छे-बुरे इंसानी पहलुओं को भी दर्शाती है। कहानी में दो फॉर्मूला वन रेसर दिखाए गए हैं एक पुराना और एक युवा। एक की उम्र बाप जैसी है, तो दूसरा बेटे की उम्र का।

दोनों की केमिस्ट्री एकदम विपरीत है जो यंग बनाम ओल्ड का अहसास देती है। शुरुआत में कहानी थोड़ी धीमी लगती है लेकिन बाद में दिखाए गए रेसिंग सीन्स शानदार हैं। सिनेमैटोग्राफी, कैमरा वर्क, और बैकग्राउंड म्यूजिक की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।

फिल्म में ढेर सारे इमोशंस दिखाए गए हैं रेस जीतने, हारने, रेस से बाहर होने और ज़िंदगी को रेस व रेस को ज़िंदगी समझने वालों की भावनाएँ दर्शक कहानी से गहरा जुड़ाव महसूस करेंगे। क्लाइमेक्स थोड़ा प्रेडिक्टेबल है। ब्रैड पिट (सनी हेस) और डैमसन इड्रिस (जोशुआ पियर्स, एक युवा रेसर) अपनी भूमिकाओं में शानदार लगे हैं।

read more

Elli Avrram Birthday: स्वीडन से आई बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करने के लिए यह अभिनेत्री

Mission: Impossible The Final Reckoning 19 अगस्तं से इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रेंटल पर उपलब्ध

Sanjay dutt birthday 2025 : संजू बाबा ने अभिनय से बनाई पहचान तो वहीं विवादों से भरी रही जिंदगी जानें संजू बाबा यानी संजय दत्त के बारे में

Lucky Bhaskar जैसी स्मार्ट बैंकिंग स्कैम थ्रिलर।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now