Mission: Impossible-The Final Reckoning इसी साल हिंदी डबिंग के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी थी। इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस के साथ भारत में भी अच्छा कलेक्शन किया। निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा बनायी गयी इस फिल्म में टॉम क्रूज़ एक बार फिर से मुख्य अभिनेता के रूप में दिखाई दिए।
टॉम क्रूज़ का किरदार इथन हंट के रूप में पेश किया गया था। यह मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग अंतिम कड़ी थी। शायद यही वजह रही होगी कि दो महीनों से अधिक सिनेमाघरों में चलने वाली यह फिल्म अब तक 600 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट 400 मिलियन डॉलर के करीब बताया गया है। जिन लोगों ने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया है और वो इंतज़ार कर रहे हैं ओटीटी रिलीज़ का, तो आइये जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह रिलीज़ की जानी है।
Around the world, you showed up. Now bring home #MissionImpossible – The Final Reckoning on Digital August 19 and see it in theatres today. pic.twitter.com/HfZhII1RHv
— Mission: Impossible (@MissionFilm) July 22, 2025
Mission: Impossible – The Final Reckoning ओटीटी रिलीज़ डेट
टॉम क्रूज़ की इस फिल्म के राइट्स प्राइम वीडियो के पास हैं और प्राइम वीडियो बड़े बजट की फिल्मों को पहले रेंट पर उपलब्ध कराता है। अपने प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए इस बार भी वो इस फिल्म को 19 अगस्त से प्राइम वीडियो पर रिलीज़ करने जा रहा है,
जहां पर उपभोक्ता एक सीमित प्राइस देकर यह फिल्म देख सकता है। प्राइम वीडियो के साथ-साथ इसे फैंडैंगो एट होम और ऐप्पल टीवी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी 19 अगस्त से ही रेंट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

क्या खास है फिल्म में
यह सीरीज़ एक मिशन को फॉलो करती है जो दुनिया को बचाने के लिए किया जा रहा है। इस बार फिल्म में मुख्य नकारात्मक किरदार के रूप में A.I. से बना हुआ विलेन देखने को मिलता है। अगर आप इसे एक्शन पैक के तौर पर देखना चाहते हैं तो भूल जाइए, ऐसा यहाँ कुछ भी नहीं है।
इंटरवल तक तो एक्शन लगभग न के बराबर ही देखने को मिलता है। मोटा-मोटा समझें तो यहाँ 90% सिर्फ बातों को ही अहमियत दी गयी है। इंटरवल के बाद भी क्लाइमेक्स में कोई भी एक्शन सीन नहीं है, पर लास्ट के एक सीन में टॉम क्रूज़ सबमरीन के अंदर जाते हैं, जहां डायलॉग तो नहीं होता, पर टेंशन भरपूर महसूस होती है।
यह सीन फिल्म का प्लस पॉइंट है। यहाँ इसकी पिछली कड़ियों की बहुत सी बातों को दिखाया गया है। अंतिम प्लेन सीन आपके पूरे पैसे वसूल करता है।
READ MORE
Lucky Bhaskar जैसी स्मार्ट बैंकिंग स्कैम थ्रिलर।
Bollywood Movie Updates 2025: War 2 से लेकर Don 3 तक: बॉलीवुड के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा”