Sanjay dutt birthday 2025 : संजू बाबा ने अभिनय से बनाई पहचान तो वहीं विवादों से भरी रही जिंदगी जानें संजू बाबा यानी संजय दत्त के बारे में

by Anam
Sanjay dutt birthday 2025 में

Sanjay dutt birthday: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। काफी सारे विवादों में रहने के बावजूद संजय दत्त आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय है। 29 जुलाई 1959 को जन्मे संजू बाबा अपना 66व जन्मदिन मनाने जा रहे है। इस मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ पहलुओं पर नज़र डालते है।

फिल्म कलाकारों के बीच पले बढ़े:

संजय दत्त के पिता सुनील दत्त एक जाने माने अभिनेता थे जो पड़ोसन और मदर इंडिया जैसी फिल्मों में नज़र आए। वहीं उनकी मां नरगिस भी अपने समय की मशहूर अदाकारा थी जिन्होंने राज कपूर के साथ कई फिल्में की। संजय दत्त को बचपन से अभिनय का माहौल मिला जहां से उनको अपने फिल्मी करियर में आगे बढ़ने में काफी मदद मिली।

पिता के साथ की पहली फिल्म:

संजय दत्त की पहली फिल्म “रॉकी” थी जिसका निर्देशन उनके पिता सुनील दत्त ने किया था यह फिल्म 1981 में आई थी जिसमें संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका में टीना अंबानी नज़र आई थी। इस फिल्म में संजय दत्त के अभिनय को सराहा गया। इसके बाद उन्होंने काई सुपरहिट फिल्में की।

Sanjay Dutt Birthday
Image Credit: Imdb

साल 1991 की फिल्म सड़क में उनके किरदार ने खूब लोकप्रियता बटोरी,साल 1999 में उन्होंने “वास्तव” फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभाया इस बार भी वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए, संजय दत्त की साल 2003 की फिल्म “मुन्ना भाई एमबीबीएस” ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया इस फिल्म की कहानी और सामाजिक संदेश दर्शकों के दिलों में उतर गया।

विवादों ने लाया बदलाव:

संजय दत्त की जिंदगी में एक अलग बदलाव आया जब उन्हें जेल जाना पड़ा। साल 1993 में मुंबई बम धमाका हुआ था इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया साथ ही संजय दत्त पर भी इल्लीगल हथियार रखने का इल्ज़ाम लगा था जिसकी वजह से उन्हें कुछ समय तक जेल में भी रहना पड़ा। इस हादसे से उनकी पर्सनल जिन्दगी पर काफी असर पड़ा पर उनके फैंस तब भी संजू बाबा के साथ थे।

कॉमेडी से भी किया मनोरंजन:

संजय दत ने खतरनाक रोल करके दर्शकों का मनोरंजन तो किया ही साथ ही उन्होंने जबरदस्त कॉमेडी फिल्में भी की है। जिसमें मुन्ना भाई एमबीबीएस,लगे रहो मुन्ना भाई,धमाल,आल द बेस्ट फन बिगिंस और डबल धमाल जैसी फिल्में शामिल है जिसने दर्शकों को खूब हंसाया।

बॉलीवुड में सक्रिय:

संजय दत्त आज भी भारती सिनेमा में सक्रिय है। वह साल 2022 में केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म में नज़र आए जिसमें उन्होंने एक खलनायक की भूमिका निभाई यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।

इसके अलावा वह शमशेरा और सम्राट पृथ्वीराज में नज़र आए। साल 2023 में जवान और लियो में साल 2024 में घुड़चढ़ी और साल 2025 में द भूतनी फिल्म में अभिनय करते नज़र आए।

READ MORE

Lucky Bhaskar जैसी स्मार्ट बैंकिंग स्कैम थ्रिलर।

Bollywood Movie Updates 2025: War 2 से लेकर Don 3 तक: बॉलीवुड के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा”

Happy Gilmore 2 Hindi Review: एडम सैंडलर की पुरानी यादें ताजा करने वाली मजेदार वापसी

Dulquer salmaan Birthday : दुल्कर सलमान अपने 42वे जन्मदिन पर देंगे फैंस को जबरदस्त तोहफा जाने पूरी जानकारी यहां

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now