Bollywood Movie Updates 2025: बॉलीवुड की दुनिया में रोज कुछ न कुछ नया हो रहा है, और आज हम उसी की बात करेंगे। जुलाई खत्म होने वाला है और सबकी नजरें War 2 और Coolie के क्लैश पर टिकी हैं। चलो, एक एक करके सब डिटेल्स पर नजर डालते हैं।
War 2 की मिस्ट्री और बजट की कहानी
War 2 का ट्रेलर देखा क्या? इसे मिक्स्ड रिएक्शन मिले हैं लेकिन टाइगर श्रॉफ और कियारा आडवाणी के शॉट्स ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। लगता है टाइगर का फिल्म में कोई कैमियो होगा या शायद फ्लैशबैक में, क्योंकि उनका कैरेक्टर पहले पार्ट में मर चुका है।

कियारा का यूनिफॉर्म वाला सीन जब आता है तो उसमे उनका नाम काव्या लूथरा लिखा होता है , ये आशुतोष राणा के रोल कर्नल लूथरा की बेटी लग रही है। ट्रेलर में रितिक और कियारा के बीच लड़ाई झगड़े दिख रहे हैं, जो लव और हेट रिलेशनशिप की ओर इशारा करते हैं।
मुझे लगता है ट्रेलर ने जितना दिखाया उससे ज्यादा छुपाया है। ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स की बाकी मूवीज को सेटअप करेगी, तो शायद इसमें आलिया भट्ट या शरवरी का भी कैमियो हो सकता है। बजट की बात करें तो वॉर 2, 400 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है, जिसमें जूनियर एनटीआर को 70 करोड़, रितिक को 50 करोड़ (प्रॉफिट शेयरिंग के साथ), कियारा को 15 और अनिल कपूर को 10 करोड़ मिले हैं।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी को 30 करोड़, बाकी खर्च प्रोडक्शन पर आया है। वॉर 2 फिल्म अपना बजट आसानी से रिकवर कर लेगी, लेकिन रजनीकांत के फिल्म Coolie का ट्रेलर 2 अगस्त को आएगा, तब पता चलेगा इन दोनों में से कौन जीतेगा, क्योंकि दौड़ने ही फिल्में एक साथ रिलीज़ होंगी ।
आने वाली फिल्मों की झलकियां
अब Maddock की आने वाली नई फिल्म Thama पर बात करते हैं। इसमें वरुण धवन ने 6 दिन का शूट किया है, जिसे देख कर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है की अब भेड़िया वैंपायर से भिड़ेगा। आने वाली फिल्म Border 2 में दिलजीत दोसांझ कंफर्म हो चुके हैं।

रणवीर सिंह दिनेश विजन के साथ टाइम ट्रैवल वाली मूवी पर चर्चा में लगे हुए हैं जिसे इंडियन माइथोलॉजी पर बेस्ड अमित शर्मा डायरेक्ट करेंगे। Don 3 में ‘आज की रात’ सॉन्ग रीक्रिएट हो सकता है, रणवीर और कृति सैनन के साथ, लेकिन डॉन 3 से विक्रांत मैसी बाहर हो गए क्योंकि उनके रोल में डेप्थ नहीं मिल सकीय,साथ ही इसी फिल्म में अगर शाहरुख या प्रियंका का कैमियो हो तो मजा ही आ जायेगा।
आमिर खान प्रोडक्शन से 29 जुलाई को उनकी आने वाली फिल्म महाभारत की अनाउंसमेंट की जा सकती है। वहीँ विजय देवरकोंडा की Kingdom मूवी (साम्राज्य) का ट्रेलर सॉलिड लग रहा है इस फिल्म को 31 जुलाई के दिन रिलीज किया जायगा।
VIJAY DEVERAKONDA'S NEXT PAN-INDIA FILM 'KINGDOM' – HINDI TITLE 'SAAMRAJYA' – *HINDI* TRAILER OUT NOW – 31 JULY 2025 RELEASE… Looks grand, makes an Impact… #VijayDeverakonda returns to the big screen with #Kingdom… The #Hindi version is titled #Saamrajya.#SaamrajyaTrailer… pic.twitter.com/sgNtK6EMbi
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2025
प्रभास की Spirit सितंबर से शूटहोना शुरू होगी,इसकी पहले दिन 150 करोड़ की ओपनिंग की भविष्यवाणी है। Ghonsla Ka Ghosla का सीक्वल बनने की तैयारियां हो रही हैं इसके लीड रोल में हुमा कुरैशी दिखयी देंगी फिल्म को 2026 के अंत तक रिलीज किया जा सकता है।
सैयारा मूवी फेम एक्ट्रेस Aneet Padda की नई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म, आने वाले समय में देखने को मिल सकती है जिसमे फातिमा सना शेख भी शामिल होंगी यह मूवी रियल इंसिडेंट पर बेस्ड होगी।
READ MORE
Happy Gilmore 2 Hindi Review: एडम सैंडलर की पुरानी यादें ताजा करने वाली मजेदार वापसी