क्या आपको याद है वो 1996 की फिल्म ‘हैपी गिलमोर’? जहां एडम सैंडलर एक हॉकी प्लेयर से गोल्फर बनता है और सबको हंसाता हंसाता जीत जाता है? अब लगभग 30 साल बाद ‘हैपी गिलमोर 2’ नेटफ्लिक्स पर आ गई है और मैंने इसे देखा तो लगा जैसे पुराने दोस्त से मिल गया हूँ।
एडम सैंडलर की फिल्में तो मेरी फेवरेट हिट लिस्ट में टॉप पर हैं जैसे ‘बिग डैडी’ से लेकर ‘ग्रोन अप्स’ तक मैंने इनकी फिल्मों की हर बारीकी देखी है। क्या इसमें पुरानी वाला जादू है या नहीं और क्या इसे देखना बनता है या नहीं? आइये जानते हैं।
हैपी गिलमोर 2 की कहानी
फिल्म की स्टोरी शुरू होती है हैपी गिलमोर (एडम सैंडलर) की जिंदगी से, जो 1996 की जीत के बाद गोल्फ की दुनिया का स्टार बन चुका है। उसके पास पत्नी वर्जीनिया (जूली बोवेन) पांच बच्चे और ढेर सारी ट्रॉफियां हैं।

लेकिन 2014 में एक हादसा होता है, प्रैक्टिस के दौरान गेंद लगने से वर्जीनिया की मौत हो जाती है। ये सीन काफी इमोशनल है और इस हादसे के बाद हैपी शराब में डूब जाता है साथ ही गोल्फ भी छोड़ देता है। अब वो एक सिंगल डैड है, जो ग्रॉसरी स्टोर में काम करता है।
फिर आती है उसकी बेटी वियना (सैंडलर की असली बेटी सनी सैंडलर) जो पैरिस की फेमस बैले स्कूल में एडमिशन चाहती है। पैसे जुटाने के लिए हैपी फिर से गोल्फ की दुनिया में लौटता है लेकिन इस बार ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि फैमिली और खुद को रिडीम करने के लिए। फिल्म में कुछ ज्यादा नया नहीं है, लेकिन यही इसकी ताकत है।
ये एक रिडेम्पशन स्टोरी है, जो पुरानी फिल्म की तरह ही सिली और हार्टवार्मिंग है, मुझे लगा कि डायरेक्टर काइल न्यूचेक ने इसे सिंपल रखा है, जो अच्छा है क्योंकि ये फिल्म एंटरटेनमेंट के लिए बनी है।
कलाकार जो फिर से जादू जगाते हैं
एडम सैंडलर तो हमेशा की तरह कमाल हैं, वो चिल्लाते हुए कॉमेडी करते हैं लेकिन साथ में वो अपनी इमोशनल साइड भी दिखाते हैं, जैसे एक शराबी पिता का रोल। ये उनकी सिग्नेचर स्टाइल है और 58 साल की उम्र में भी वो एनर्जी से भरे हुए हैं।

जूली बोवेन का रोल भले ही छोटा है लेकिन ग्रेसफुल है, सबसे ज़्यादा मजा आया क्रिस्टोफर मैकडॉनल्ड के शूटर मैकगेविन को देखकर जो पुरानी फिल्म का विलेन था लेकिन अब हैपी का दोस्त बन चूका है और एंड दोनों की दोस्ती इतनी नेचरल लगती है कि कहानी में इमोशनल डेप्थ आ जाती है।
‘हैपी गिलमोर 2‘ की सपोर्टिंग कास्ट में बैनी सफ्डी और बैड बनी जैसे नए चेहरे दिखाई देते हैं, बैड बनी ऑस्कर नाम के कैडी का रोल करता है, जो हमेशा “क्या ब्रेडस्टिक्स चाहिए?” कहता रहता है, ये रनिंग जोक इतना फनी है कि हंसते हंसते पेट दर्द हो जाए।
कुल मिलाकर हर एक्टर ने फील में अपना बेस्ट दिया है और सैंडलर की फैमिली को शामिल करना (जैसे उनकी बेटी) इसे और भी पर्सनल टच देता है। मैंने नोटिस किया कि सैंडलर अब डैड रोल्स में ज्यादा कम्फर्टेबल हैं, जो उनकी रियल लाइफ से मैच करता है।
हंसी की गारंटी
अब बात कैमियो की, ये फिल्म कैमियो का खजाना है इसमें ट्रैविस केल्सी, मार्गरेट क्वाली, स्टीव बुसेमी, किड कुडी, एरिक आंद्रे, बेन स्टिलर और हाइलाइट एमिनेम का वो अजीबोगरीब सीन, जहां उसे मगरमच्छ खा जाते हैं।

मूवी में गोल्फर्स जैसे जॉर्डन स्पीथ, रोरी मैकइलरॉय भी हैं और बैड बनी का फैंटसी सीन जहां वो ट्रैविस को हनी लगाकर भालू से अटैक करवाता है, इसे देख कर आप कहोगे ‘वाह क्या क्रेजीनेस है’।
लेकिन ज्यादा कैमियो का नेगेटिव साइड ये है कि कुछ कैरेक्टर्स को डेवलप होने का टाइम नहीं मिलता है। फिर भी ये सब सैंडलर की कॉमेडी वेवलेंग्थ पर ट्यून हैं इसमें स्लैपस्टिक, ह्यूमर और डेडपैन डिलीवरी दिखाई देती है। मुझे पर्सनली एमिनेम का सीन सबसे फनी लगा क्योंकि ये अनएक्सपेक्टेड था।
क्या अच्छा है:
फिल्म नॉस्टैल्जिक, हार्टफुल और हंसाती है, ‘हैपी गिलमोर 2’ का म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी सब एवरेज है लेकिन फिट बैठती है। ये उन फिल्मों जैसी है जो आप नेटफ्लिक्स पर लगाओ, थोड़ी नींद लो और कुछ मिस न हो।
नेगेटिव:
प्लॉट थोड़ा ओवरलोडेड है 20 मिनट छोटी हो सकती थी और कुछ कैमियो गिमिकी लगते हैं। रॉटन टोमेटोज पर फिल्म का 67% स्कोर है, जो ओरिजिनल से ज्यादा है लेकिन कुछ क्रिटिक्स जैसे डेव पोर्टनॉय इसे ‘टेरिबल’ कहते हैं। मैं कहता हूं ये सब्जेक्टिव है अगर तुम सैंडलर फैन हो ‘तो ये परफेक्ट है’।
HAPPY GILMORE 2 IS NOW PLAYING pic.twitter.com/aqXlK2evfo
— Netflix (@netflix) July 25, 2025
अंतिम फैसला: देखो और एंजॉय करो
‘हैपी गिलमोर 2’ हंसी की डोज है, अगर आप ओरिजिनल के फैन हो या नई जनरेशन के हो, तब दोनों के लिए वर्थ वॉचिंग है। ‘हैपी गिलमोर 2’ नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, तो लगाओ और एंजॉय करो।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3.5/5
READ MORE
Haan Main Pagal Haan:मेजर का घर दस मर्डर दंगो की रात आखिर कातिल कौन









