Edagaiye Apaghatakke Karana Review: रोहित की पहली डेट कैसे बन जाती है उसकी जान का जंजाल जानने के लिए देखें ये फिल्म

Edagaiye Apaghatakke Karana Review

Edagaiye Apaghatakke Karana Review: कन्नड़ लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसके निर्देशक हैं समर्थ कड़कोल Samarth Kadkol, अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में इनिशियली 13 जून 2025 को रिलीज हो चुकी है। कॉमेडी और सस्पेंस के जोनर में फिल्म का कंटेंट इतना ज्यादा बेहतरीन है कि हिंदी ऑडियंस को इस फिल्म के हिंदी डब्ड रिलीज का इंतजार बेसब्री से था।

अब दर्शकों का यह इंतजार खत्म हो चुका है कनाडा लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी डब के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है।

2 घंटा 2 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए निरूप भंडारी, डिगनाथ, धनु हर्षा,कृष्णा हेबल, शबरीश कब्बीन, नंद कुमार, सौरभ लोकेश,राधिका नारायण और प्रशांत नटन जैसे कलाकारों के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आईएमडीबी पर 7.9 स्टार की रेटिंग हासिल करने वाली यह फिल्म कैसी है आईए जानते हैं।

Edagaiye Apaghatakke Karana
Image Credit: Imdb

Edagaiye Apaghatakke Karana स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत रोहित नाम के मेन कैरेक्टर के साथ होती है जो अपनी नाइट शिफ्ट की जॉब कर रहा होता है लेकिन उसकी एक गर्लफ्रेंड भी होती है जो एक दिन अपनी डेट प्लान करती है और बिल्डिंग की 9वी मंजिल पर अपने बॉयफ्रेंड रोहित को बुलाती है।

रोहित लोगों की नज़रों से छुपते हुए अपनी गर्लफ्रेंड के पास पहुंचता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रोहित की गर्लफ्रेंड का किसी ने मर्डर कर दिया है और इस मिस्ट्री में खुद रोहित फस जाता है।

जब इन्वेस्टिगेशन शुरू होती है तो रोहित के सामने कई मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई घटनाएं आती हैं जिसमें वह खुद को फंसा हुआ पता है। क्या रोहित झूठे इल्जामों से खुद को बचा पाएगा या नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो अब हिंदी डब में भी अवेलेबल है।

Edagaiye Apaghatakke Karana Movie
Image Credit: X

Edagaiye Apaghatakke Karana :

मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म हिंदी डब के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है जिसकी हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी है लेकिन अगर बात करें प्रोडक्शन क्वालिटी की तो कहीं ना कहीं मेकर्स की थोड़ी सी कमी महसूस होती है। एक अच्छी कहानी है लेकिन जिस तरह से उसका रिप्रेजेंटेशन है दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब नहीं रहती है।

फिल्म के माइनस और प्लस पॉइंट:

फिल्म में कॉमेडी से जुड़े हुए हमें कई एलिमेंट देखने को मिलेंगे लेकिन जिस तरह से मिस्ट्री और सस्पेंस को रिप्रेजेंट करना चाहिए था उसमें थोड़ी सी कमी है। बात करें अगर फिल्म की पेसिंग की तो बहुत स्लो पेस के साथ यह कहानी आगे बढ़ती है। जिसकी वजह से आप बोरिंग फील करेंगे।

फिल्म की कहानी हमें एक बहुत बड़ी सीख देती है कि जो गलती फिल्म के मेन कैरेक्टर ने की है वह हमें अपनी लाइफ में कभी भी नहीं करनी है क्योंकि ऐसी गलतियां हमारी लाइफ को पूरी तरह से कुछ ही पलों में बर्बाद देती है।

निष्कर्ष:

अगर आपको क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर के साथ-साथ एक ऐसी फिल्म चाहिए जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर दे तो यह फिल्म आपके लिए है जिसमें मर्डर मिस्ट्री के साथ-साथ बहुत सारी कॉमेडी को भी डाला गया है। पेसिंग स्लो होने की वजह से थोड़ा सा टाइम फील होगा लेकिन अगर कॉमेडी के एक्सपेक्टेशन से फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको पूरा मजा देगी।

मिस्ट्री और सस्पेंस उतना ज्यादा जस्टिफाई नहीं करता है लेकिन कॉमेडी एलिमेंट्स के लिए इस फिल्म को फिल्म एंट्री की तरफ से 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Swapna Mantapa Review: एक हिस्टोरिकल कहानी जो औरतों की जिंदगी को, क़रीब से छूती है

Huma Qureshi Birthday 2025: दिल्ली के मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक की बेटी हुमा कुरैशी के बारे में जाने ये अनसुने किस्से।

S Line K Drama hindi ott: क्या ott पर आएगा इस मिस्टीरियस शो का हिंदी डब वर्ज़न

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now