प्यार जलन और गलतफहमियां इस के-ड्रामा का सीजन 2 क्यों है खास?

Published: Sun Jul, 2025 3:21 PM IST
best mistake season 2 k drama hindi

Follow Us On

भारत में के ड्रामा देखने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है यही वजह है कि बहुत से पुराने के ड्रामा अब हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ किये जा रहे हैं। ऐसे ही एक शो को हिंदी डबिंग के साथ प्ले फिक्स की ओटीटी ऐप पर रिलीज़ किया गया है। आइये जानते हैं कैसा है यह ड्रामा और किस तरह से ये हमारे टाइम को डिजर्व करता है।

कहानी

कहानी हाई स्कूल में पढ़ने वाले दो प्यारे से कपल किम योन डो और जी ह्यून हो के ऊपर बेस है । अगर आपने इसका पहला सीजन देखा है तो पता होगा कि इन दोनों की शुरुआत पहले सीजन में होती दिखी थी। इन दोनों की प्यार भरी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद भी आयी थी।

पर सीजन 2 में इनकी ज़िंदगी वैसी नहीं चलती जैसी कि सीजन वन में चलती थी अब यहां बहुत से उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। सीजन 2 में पुराने कलाकारों के साथ कुछ नए कलाकारों को भी जोड़ा गया है। कहानी का ट्विस्ट ये है कि इस बार एक नया लड़का स्कूल में दाखिला लेता है और यह आते ही योन डो को चाहने लग जाता है। यहाँ से शुरू होती हैं गलतफहमियां, जलन, ईर्ष्या। अगर आपको स्कूल ड्रामा देखना पसंद है तो इस सीरीज को देख सकते हैं अच्छा टाइम पास करेगी।

क्या है यहाँ ख़ास और कहाँ हुई निराशा

रोमांस कॉमेडी ड्रामा से भरपूर इस शो को IMDB 10 में से 6.4 की रेटिंग मिली है। माय ड्रामा लिस्ट में 10 में से 7.6 की रेटिंग दी गयी है। यांग यू जिन की एक्टिंग काफी अच्छी है, इनकी एक्टिंग में चालाकी और ड्रामा बहुत खूबसूरती से देखने को मिलता है। बोलने और फेस इम्प्रेशन से इनकी एक्टिंग कुछ कुछ सुंग क्युंग की याद दिलाती है।

मैं अगर अपनी बात करूँ तो मुझे इसके आखिरी के पांच एपिसोड काफी पसंद आये। अगर पहले सीजन से दूसरे सीजन की तुलना की जाये तो ये थोड़ा सुस्त नज़र आता है। शायद वह इसलिए भी कि ड्रामा काफी खींचा सा दिखाई देता है। शो के ज्यादातर सीन में ऐसा लगता है कि छोटी चीज़ को बिना मतलब के बड़ा बनाया जा रहा है। अगर आप इस ड्रामा को देखना चाहते हैं तो प्ले फ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं।

READ MORE

Kingdom Movie X Review: साम्राज्य मूवी का धमाकेदार अर्ली रिव्यू, विजय देवरकोंडा की तूफानी एंट्री

Seesaw Hindi Dubbing PRIME VIDIO: हिंदी डबिंग के साथ गेम की लत,क्राइम थ्रिलर ड्रामा

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read