My Journey Upcoming K Drama New Teaser Release: गोंग सेउंग येओन की मुख्य भूमिका वाली अपकमिंग सीरीज जिसका नाम “माय लवली जर्नी” है बहुत जल्द दर्शकों के लिए रिलीज़ कर दी जाएगी। यह सीरीज अपकमिंग मोस्ट अवेटेड कोरियन सीरीज में से एक है। हाल ही में रिलीज हुआ अपकमिंग शो का टीज़र इतना ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि दर्शकों का उत्साह पहले से और भी ज्यादा बढ़ गया है।
शो की कहानी मुख्य रूप से कांग येओ रीम (गोंग सेउंग येओन) के साथ आगे बढ़ती है जो 5 साल से वन डे ट्रैवल नाम के ट्रैवल प्रोग्राम के लिए काम कर रही है। जो बाहर से तो काफी सकारात्मक दिखती है लेकिन अंदर से अपने भविष्य के लिए बहुत ज्यादा चिंतित रहती है।
WATCH: #GongSeungYeon And #KimJaeYoung Start A New Type Of Travel Agency In New Drama "#MyLovelyJourney" Teaserhttps://t.co/yLYftZPejl pic.twitter.com/DRsW9OAbjF
— Soompi (@soompi) June 27, 2025
आपको बता दें कि इस शो की कहानी महा हराडा के एक बेस्ट सेलिंग जापानी नॉवेल पर आधारित है। कांग येओ एक बेफिक्र जिंदगी जीने वाली लड़की दिखती है जो जीवन में कामयाबी के महत्व को नहीं समझती थी लेकिन जैसे जैसे वो अपने क्लाइंट के साथ ज़िम्मेदारियों को संभालती है वो पहले से ज़्यादा मैच्योर हो जाती है और अपने जीवन के सच्चे अर्थ को समझने में कामयाब होती है।
कैसा है नया टीजर:
माय लवली जर्नी नाम के इस शो का नया टीजर रिलीज हुआ है जिसके वीडियो की शुरुआत येओ रीम के साथ होती है जिसका एक बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट रद्द हो गया है। अब वह बहुत ज्यादा निराशाजनक और अनिश्चित जीवन के दौर से गुजर रही है। तभी कहानी में ली येओन सियोक की एंट्री होती है, जो कांग येओ के ट्रैवल कॉर्नर प्रोग्राम में पार्ट टाइम असिस्टेंट एडिटर के रूप में काम कर रहा है।
कांग येओ के सामने अपना विचार रखता है के क्यों ना एक नई और अनोखी ट्रैवलर एजेंसी शुरू की जाए जहां ग्राहकों की जगह एक रिपोर्टर यात्रा करता है।ये सब मिलकर Ogu एंटरटेनमेंट को समर नाम के एक प्रोक्सी ट्रैवल एजेंसी में बदलने का काम करते हैं।
पहले तो यह आइडिया येओ रीम को बहुत ज्यादा पसंद नहीं आता है क्योंकि उसको लगता है कि प्रसारण और अभिनय में काम करने के उनके सपने से कोसों दूर है। तभी एंट्री होती है ओगु एंटरटेनमेंट के सीईओ ओह सांग सिक (यू जून-सांग) की जो उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करते हैं यह कहकर कि यह सिर्फ एक प्रसारण नहीं है बल्कि एक सफर है जो जीवन को खुशनुमा बनाएगा।
इसके बाद हमें कई तरह के अलग-अलग क्लाइंट्स देखने को मिलेंगे जिनके साथ येओ रीम की यात्रा दिल को छू लेने वाली होती है। अलग-अलग जगह की यात्रा करते हुए नए-नए लोगों से मिलना और नए अनुभवों को हासिल करना येओ की लाइफ में नई तरंग और उत्साह लाने का काम करता है ठीक वैसे ही जैसे इस शो के टीजर ने दर्शकों के लिए काम किया है।
शो को देखने के लिए आपको 2 अगस्त 2025 तक का इंतजार करना होगा जब इसे चैनल ए पर रात 9:20 बजे केएसटी प्रसारित किया जाएगा। हर शनिवार और रविवार को इसके एपिसोड देखने को मिलेंगे लेकिन अभी वैश्विक ओट रिलीज की जानकारी पूरी तरह से निश्चित नहीं है के किस प्लेटफार्म पर यह हमें देखने को मिलेगा।
READ MORE
Dhanush Birthday 2025: जन्मदिन के मौके पर धनुष देंगे इडली कढ़ाई को लेकर फैंस को एक बड़ा तोहफा
200 मिलियन वॉच टाइम पाने वाली प्राइम वीडियो की इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें