200 मिलियन वॉच टाइम पाने वाली प्राइम वीडियो की इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें

Published: Sun Jul, 2025 11:09 AM IST
chaurya-paatham-prime-video

Follow Us On

निखिल गोल्लामारी (Nikhil Gollamari) की फिल्म चौर्य पथम (Chaurya Paatham) क्राइम और कॉमेडी से भरी हुई ड्रामा सीरीज है। इसका रनिंग टाइम है दो घंटे चार मिनट का और IMDb रेटिंग 7.2 की है। इसमें इंद्रा राम, पायल राधाकृष्णा, राजीव कनकला और मस्त अली शामिल हैं।

चौर्य पथम को इसी साल 25 अप्रैल 2025 को रिलीज़ किया गया था। अगर आपको प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत देखना पसंद है तो डेफिनेटली ये फिल्म भी पसंद आने वाली है। जो अपनी स्टोरी लाइन से शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहती है। थोड़ी-थोड़ी देर के बाद आने वाले ट्विस्ट और टर्न इसकी जान हैं। रिलीज़ के बाद 20 जुलाई से इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया था और देखते ही देखते इसने 200 मिलियन वॉच टाइम को पूरा करके अपने में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

क्या है चौर्य पथम में खास जो लोगों को आ रही है इतनी पसंद

वैसे तो ओटीटी पर हर हफ्ते कोई न कोई फिल्में या वेबसीरीज नज़र आती रहती हैं, पर इनमें से कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जो दिल को छू जाती हैं। ऐसी ही सीधी-सादी भोली-भाली एक फिल्म है चौर्य पथम, जिसका प्लस पॉइंट है सस्पेंस, थ्रिल और इसकी कॉमेडी।

कहानी में वेदांत को फिल्म बनानी है, पर पैसे न होने के कारण वह फिल्म नहीं बना पा रहा है। तब वेदांत और इसके दोस्त एक बैंक को लूटने का प्लान बनाते हैं। तब यह एक गांव के प्रधान से मिलते हैं और उनसे कहते हैं कि हमें यहां एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनानी है, जिससे उन्हें बैंक को लूटने में मदद मिल सके।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन्हें पता लगता है कि यह गांव मिस्टीरियस है। कहानी का अंत उस तरह से नहीं हुआ जैसा होना चाहिए था, पर इसका बीजीएम और सिनेमैटोग्राफी शानदार है। सभी नए एक्टर ने यहां बढ़िया एक्टिंग की है, जिसे देखकर मज़ा आता है।

READ MORE

हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन हिंदी में इस ओटीटी पर रेंटल बेस पर

Rahul Bose Birthday 2025 : सिर्फ अभिनेता ही नहीं है राहुल बोस बल्कि मल्टीटैलेंटेड है यह बॉलीवुड एक्टर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read