निखिल गोल्लामारी (Nikhil Gollamari) की फिल्म चौर्य पथम (Chaurya Paatham) क्राइम और कॉमेडी से भरी हुई ड्रामा सीरीज है। इसका रनिंग टाइम है दो घंटे चार मिनट का और IMDb रेटिंग 7.2 की है। इसमें इंद्रा राम, पायल राधाकृष्णा, राजीव कनकला और मस्त अली शामिल हैं।
चौर्य पथम को इसी साल 25 अप्रैल 2025 को रिलीज़ किया गया था। अगर आपको प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत देखना पसंद है तो डेफिनेटली ये फिल्म भी पसंद आने वाली है। जो अपनी स्टोरी लाइन से शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहती है। थोड़ी-थोड़ी देर के बाद आने वाले ट्विस्ट और टर्न इसकी जान हैं। रिलीज़ के बाद 20 जुलाई से इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया था और देखते ही देखते इसने 200 मिलियन वॉच टाइम को पूरा करके अपने में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
The Biggest OTT Hit of the Year – A Crime-Comedy-Thriller You Can’t Miss! pic.twitter.com/GMEqbZVLIv
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) July 26, 2025
क्या है चौर्य पथम में खास जो लोगों को आ रही है इतनी पसंद
वैसे तो ओटीटी पर हर हफ्ते कोई न कोई फिल्में या वेबसीरीज नज़र आती रहती हैं, पर इनमें से कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जो दिल को छू जाती हैं। ऐसी ही सीधी-सादी भोली-भाली एक फिल्म है चौर्य पथम, जिसका प्लस पॉइंट है सस्पेंस, थ्रिल और इसकी कॉमेडी।
कहानी में वेदांत को फिल्म बनानी है, पर पैसे न होने के कारण वह फिल्म नहीं बना पा रहा है। तब वेदांत और इसके दोस्त एक बैंक को लूटने का प्लान बनाते हैं। तब यह एक गांव के प्रधान से मिलते हैं और उनसे कहते हैं कि हमें यहां एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनानी है, जिससे उन्हें बैंक को लूटने में मदद मिल सके।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन्हें पता लगता है कि यह गांव मिस्टीरियस है। कहानी का अंत उस तरह से नहीं हुआ जैसा होना चाहिए था, पर इसका बीजीएम और सिनेमैटोग्राफी शानदार है। सभी नए एक्टर ने यहां बढ़िया एक्टिंग की है, जिसे देखकर मज़ा आता है।
READ MORE