Rasa Malayalam Movie Review: रसा वो फिल्म जो रसोई को डरावना सपना बना देती है

Rasa Malayalam Movie Review

मैंने हाल ही में ये मलयालम फिल्म “रसा” देखी, और सच बताऊं ये कोई आम बॉलीवुड वाली चमक दमक वाली मूवी नहीं है। ये एक इंडी फिल्म है जो खाने की दुनिया को इतने गहरे और थ्रिलर वाले तरीके से दिखाती है कि देखते देखते दिमाग घूम जाता है। निर्देशक अंगिथ जयराज और प्रीतीश जयराज ने अपनी डेब्यू फिल्म में भारतीय फिलॉसफी की “रसा” को आधार बनाया है,

जो भावनाओं को स्वाद से जोड़ती है। फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी और भले इसका प्रमोशन कम था, लेकिन जो लोग एक्सपेरिमेंटल सिनेमा पसंद करते हैं, उनके लिए ये एक हिडन जेम है। मैं तो देखते हुए सोचता रहा कि वाह, ये रसोई वाली कहानी इतनी डार्क कैसे हो सकती है और ये लंबे समय तक दिमाग में चिपक जाती है।

कहानी:

फिल्म की स्टोरी वरुण नाम के एक युवा शेफ के बारे में है, जिसे रिषी बिस्सा ने प्ले किया है। वरुण बेहद टैलेंटेड है लेकिन उसके अतीत का दर्द उसे परेशान करता रहता है, और अचानक उसे मशहूर शेफ अनंत नायर के साथ काम करने का चांस मिल जाता है।

Rasa Malayalam Movie 2025
Image Credit: Imdb

अनंत की रसोई एक किले जैसी जगह है, जहां डिशेज सिर्फ खाना नहीं बनातीं, बल्कि इंसानी इमोशंस को जगाती हैं, जैसे गुस्सा, प्यार या डर, वो सब “रसा” थ्योरी से जुड़ा हुआ है। वरुण को एक खास डिश क्रिएट करने का टास्क मिलता है, लेकिन जैसे जैसे वो अंदर जाता है, अनंत के डार्क सीक्रेट्स खुलते जाते हैं।

शुरू में लगता है ये बस एक मेंटर और अप्रेंटिस की कहानी है, लेकिन जल्दी ही ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर बन जाती है जहां स्वाद और पावर का खतरनाक खेल चलता है। स्क्रिप्ट में कुछ पार्ट्स थोड़े स्लो हैं, लेकिन कुल मिलाकर ये इतनी इंगेजिंग है कि भारतीय दर्शन को आज के टाइम में फिट कर देती है।

एक्टर्स की परफॉर्मेंस जो सीधे दिल में उतर जाती है

रिषी बिस्सा ने वरुण बनकर कमाल कर दिया है, ये उनकी पहली फिल्म है लेकिन लगता है जैसे वो सालों से एक्टिंग कर रहे हैं,उन्होंने दुख, एम्बिशन और फिर जागने वाले मोमेंट्स को इतने नैचुरल तरीके से दिखाया है कि आप खुद को उसके साथ कनेक्ट फील करते हैं,

कम डायलॉग्स हैं लेकिन उनकी साइलेंट एक्सप्रेशंस सब कुछ कह जाती हैं। शिशिर शर्मा अनंत नायर के रोल में मैग्नेटिक हैं, उनका मिस्ट्री वाला अंदाज आपको स्क्रीन से हटने नहीं देता। उनके डायलॉग्स जैसे फिलॉसफिकल रिडल्स हैं लेकिन कभी फेक नहीं लगते, बल्कि लगता है खाना सच में आत्मा को बदल सकता है।

विशिष्टा चौला मीरा बनकर फिल्म में चार्म लाती हैं, वो प्रोक्योरमेंट मैनेजर है और वरुण की इकलौती साथी, जो फिल्म को थोड़ी कॉमेडी और इमोशनल सपोर्ट देती है। उनकी और बिस्सा की केमिस्ट्री इतनी वार्म है कि फिल्म के इंटेंस पार्ट्स में राहत मिलती है।

बाकी सपोर्टिंग कास्ट जैसे वो साइलेंट किचन स्टाफ, भी कमाल के हैं, वे अनंत की कंट्रोल वाली दुनिया को बिना बोले दिखाते हैं। हर एक्टर ने अपना पार्ट इतनी गहराई से निभाया है कि फिल्म रियल फील होती है।

डायरेक्शन और थीम्स:

अंगिथ और प्रीतीश जयराज का डायरेक्शन ऐसा है जो आपको धीरे धीरे खींचता है, ये कोई जंप-स्केयर वाली थ्रिलर नहीं है, बल्कि शैडोज, साइलेंस और छोटे-छोटे रिवीलेशन पर बेस्ड है। थीम्स में “रसा” फिलॉसफी को इतने अच्छे से बुना है कि दर्द, लिगेसी और चेंज की बातें सीधे दिल को छूती हैं।

पेसिंग कभी कभी स्लो लगती है, खासकर सेकंड हाफ में जहां मेटाफॉर्स ज्यादा हो जाते हैं, लेकिन ये जानबूझकर है, जैसे कोई डिश को स्लो कुक करके फ्लेवर डालते हैं। मैं देखते हुए महसूस कर रहा था कि ये फिल्म आपके पेशेंस का टेस्ट लेती है, लेकिन अगर आप इन्वॉल्व होते हैं, तो ये आपकी सोच को हिला देती है।

विजुअल और साउंड:

सिनेमैटोग्राफी ने रसोई की अकेली दुनिया को कूल कलर्स और क्लोज शॉट्स से कैप्चर किया है, हर चॉपिंग, सिमरिंग और प्लेटिंग जैसे कोई पवित्र रिचुअल लगती है।

बैकग्राउंड स्कोर हॉन्टिंग है, जो फिल्म को बिना डिस्टर्ब किए सपोर्ट करता है, साउंड डिजाइन सस्पेंस और इमोशंस को बढ़ाता है। एडिटिंग थोड़ी टाइटर हो सकती थी, लेकिन कुल मिलाकर ये सिम्पल है, जो बड़े बजट की शो-ऑफ की बजाय स्टोरी की गहराई पर फोकस करती है।

क्या अच्छा लगा, क्या नहीं:

फिल्म की स्ट्रेंग्थ्स हैं ओरिजिनल स्टोरी, कल्चरल डेप्थ, सॉलिड एक्टिंग और मूड वाला डायरेक्शन। ये शेफ मेंटर वाली पुरानी कहानी को नया ट्विस्ट देती है। कमियां हैं पेसिंग प्रॉब्लम्स और क्लाइमैक्स की थोड़ी क्लैरिटी की कमी, जो इसे हर किसी के लिए आसान नहीं बनाती। लेकिन ये एक बढ़िया ट्राई है, जो दिखाता है कि मलयालम इंडी सिनेमा अभी भी सरप्राइज दे रहा है।

देखो या न देखो:

मैं इसे 3.5 /5 स्टार्स देता हूं। “रसा” वैसी फिल्म है जो हर किसी के टेस्ट में नहीं आएगी, लेकिन जो डीप और एक्सपेरिमेंटल स्टोरीज देखना पसंद करते हैं, उनके लिए ये परफेक्ट है। ये प्रूव करती है कि इंडियन सिनेमा अभी भी सोचने वाली चीजें बना सकता है। अगर आप इमोशनल थ्रिलर्स एन्जॉय करते हैं, तो जरूर ट्राई करो, क्रेडिट्स रोल होने के बाद भी ये दिमाग में घूमती रहेगी।

READ MORE

Whale Star: The Gyeongseong Mermaid Upcoming K Drama: मेलो मूवी वाले चोई वू शिक जैसे कलाकार को मिला प्रस्ताव,निभाएंगे मुख्य भूमिका

Biggboss 19 का काउंट डाउन शुरू जबरदस्त बिगबॉस के लोगों के साथ नए सीजन के आगाज़ की अनाउंसमेंट

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now