बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार आए जिन्होंने एक फिल्म से जादू बिखेर दिया पर बहुत जल्द फिल्मों से गायब हो गए। उन्हीं में से एक थे “जुगल हंसराज” जिन्होंने सुपरहिट फिल्म “मोहब्बतें” से खूब सारी लोकप्रियता बटोरी फिर आगे वह अपना जादू नहीं चला पाए। अब जुगल कहां है क्या करते है यह उनके फैंस जानना चाहते है। उनके 53वे जन्मदिन पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
चाईल्ड आर्टिस्ट बनकर की करियर की शुरुआत:
जुगल हंसराज का जन्म 26 जुलाई 1972 में हुआ था, उन्होंने छोटी सी उम्र में ही अपने अभिनय की झलक दिखाई वह 1983 की “मासूम” फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आए। 9 साल की उम्र में जुगल ने अपनी नीली आंखों ,मासूम चेहरे और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके अलावा वह ‘कर्मा’ और ‘सल्तनत’ फिल्म में भी नज़र आए। साल 1994 की फिल्म ‘आ गले लग जा’ से उन्होंने मुख्य भूमिका से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह पापा कहते है,घर से निकलते ही और मोहब्बते फिल्म में नज़र आए।
निर्देशन में आजमाया हाथ:
फिल्मी करियर में ज्यादा सफलता न मिलने के बाद जुगल ने निर्देशन में अपनी किस्मत आजमाई। साल 2008 में उन्होंने एक एनिमेटेड फिल्म ‘रोडसाइड रोमियो’ को निर्देशन दिया,इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्म प्यार इंपोसिबल को भी निर्देशन दिया जिसमें मुख्य भूमिका में उदय चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा नज़र आए थे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। निर्देशन में भी ज्यादा सफलता न मिलने के कारण जुगल ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
ओटीटी डेब्यू से नई शुरुआत:
बॉलीवुड में लंबे गैप के बाद जुगल ने साल 2022 में मिसमैच्चड वेब सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू किया जहां उनके अभिनय को सराहना मिली। इसके अलावा वह लस्ट स्टोरीज 2 में भी नज़र आए है। जुगल लगातार अभिनय की दुनिया में सफलता की कोशिशे कर रहे है और वह हाल ही में 2024 में एक थ्रिलर प्रोजेक्ट बड़े मियां छोटे मियां में दिखे जिसमें दर्शकों ने उन्हें एक खूंखार विलेन के नए अवतार में दिखे,
उनके इस नए अवतार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साल 2025 में जुगल ने नादानियां फिल्म में इब्राहिम अली खान के पिता का किरदार निभाया था।
हालिया अपडेट की बात करे तो जुगल न्यूयॉर्क में रहते है साथ ही वह अभिनय और निर्देशन में सक्रिय है।
read more
Big Boss 19 Jannat Zubair: टकराएंगे जन्नत और फ़ैसू क्या फिर से होगा ब्रेकअप के बाद आमना सामना
Mandala Murders Netflix Review: एक नया प्रयोग जो दिलचस्प है”







