Mahavatar Narsimha Hindi Review:विष्णु अवतार की धमाकेदार एनिमेटेड कहानी का रिव्यू

Mahavatar Narsimha Hindi Review

कल्पना करो एक ऐसी फिल्म जो हमारी पुरानी पौराणिक कहानियों को अपने नए एनिमेशन के जादू से जिंदा कर दे। जी हां मैं बात कर रहा हूं “महावतार नरसिम्हा” की, जो क्लेम प्रोडक्शन्स की पेशकश है और होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।

ये फिल्म महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स का पहला चैप्टर है, जो 25 जुलाई 2025 के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म को 3D फॉर्मेट में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, इसके विजुअल्स कमाल के हैं।

ट्रेलर ने पहले ही लोगों को एक्साइटेड कर दिया था,
और अब एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अगर आप माइथोलॉजिकल फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये आपके लिए एक परफेक्ट मूवी है।

Mahavatar Narsimha Hindi
Image Credit: Imdb

निर्देशक अश्विन कुमार ने महावतार नरसिम्हा फिल्म को इतने मनोरंजक तरीके से बनाया है कि बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबको यह काफी पसंद आएगी। प्रोड्यूसर्स शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने इस मूवी में अपनी पूरी जान लगा दी है, ताकि ये सिर्फ एक फिल्म न रहकर एक सांस्कृतिक अनुभव बने।

कहानी:

फिल्म की कहानी हिंदू पौराणिक कथाओं से ली गई है, जहां भगवान विष्णु नरसिम्हा अवतार में आते हैं। मुख्य प्लॉट प्रह्लाद की कहानी पर आधारित है, जो विष्णु का भक्त है और अपने पिता हिरण्यकश्यप के खिलाफ खड़ा होता है हिरण्यकश्यप एक राक्षस राजा है, जो खुद को भगवान मानता है और विष्णु से बदला लेना चाहता है।

प्रह्लाद की अटूट भक्ति इन दोनों के इस टकराव को और भी भयंकर बनाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे विष्णु भगवान आधा इंसान और आधा शेर के रूप में प्रकट होते हैं, प्रह्लाद की रक्षा करते हैं और ब्रह्मांड में संतुलन बहाल करते हैं।

ये कहानी सिर्फ एक्शन से भरी नहीं है, बल्कि भावनाओं से भी डबा डब है। हिरण्यकश्यप की घमंड और क्रूरता प्रह्लाद की मासूमियत और विश्वास के साथ कंट्रास्ट करती है, जो दर्शकों को इमोशनली बांधे रखती है। क्लाइमेक्स में नरसिम्हा का आगमन इतना धमाकेदार है कि सीट से चिपके रहोगे।

फिल्म मूल मिथक से वफादार है, लेकिन इसे आज के दर्शकों के लिए रिलेटेबल बनाया गया है, खासकर बच्चों और जेनZ के लिए जो वेस्टर्न कल्चर की तरफ झुकते हैं। डायरेक्टर ने भारतीय संस्कृति को एनिमेशन के जरिए इतने मजेदार तरीके से पेश किया है कि ये एंटरटेनमेंट के साथ साथ शिक्षा भी देती है।

एनिमेशन का कमाल:

फिल्म के विजुअल्स ऐसे हैं जो किसी की भी आंखों को बांध लें, अब बात करते हैं फिल्म के सबसे मजबूत पक्ष यानी इसके एनिमेशन की। होम्बले फिल्म्स ने इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिससे हर सीन यूनीक लगता है।

कैरेक्टर डिजाइन इतने डिटेल्ड हैं, रंगों का पैलेट इतना वाइब्रेंट कि लगता है जैसे पौराणिक दुनिया असल में जी रही हो। एक्शन सीक्वेंस स्मूथ और रोमांचक हैं, जो माइथोलॉजिकल स्टोरी को एक इमर्सिव एक्सपीरियंस बनाते हैं।

ये फिल्म भारतीय एनिमेशन की मील का पत्थर है जहां हम दुनिया से आगे निकल चुके हैं। जहां हर एक सीन अपनी ओर आकर्षित करता है, हर डायलॉग दिल को छू जाता है।

एक नेटीजन ने X पर लिखा कि महावतार नरसिम्हा “सिर्फ फिल्म नहीं भारत की शाश्वत संस्कृति का ग्रैंड विजन है, परिवार के साथ देखने लायक है, फिल्म की पेसिंग भी शानदार है, ड्रामा और इमोशंस का बैलेंस ऐसा कि बोरियत की गुंजाइश ही नहीं”।

फिल्म का म्यूजिक:

फिल्म में संगीत की बात करें तो सिंगर बी प्राक ने “फेथ विल रोर” गाना गाया है और उन्होंने फिल्म के ग्लिम्प्स देखकर दिव्य अनुभव बताया है। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने उनका वीडियो शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा कि ये सिर्फ फिल्म नहीं है बल्कि एक महायुग है।

बी प्राक ने विजुअल्स और ग्राफिक्स की तारीफ की और लोगों से कहा कि इस फिल्म को बच्चों के साथ जरूर देखें। वॉयस एक्टिंग, बैकग्राउंड स्कोर और साउंड डिजाइन विजुअल्स को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट करते हैं,

जो ओवरऑल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। ये सब मिलकर फिल्म को स्पिरिचुअल और टेक्निकल दोनों लेवल पर कामयाब बनाते हैं।

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स:

ये फिल्म एक बड़े फ्रैंचाइजी की शुरुआत है, जो दस साल से ज्यादा चलेगी जिसके लाइनअप में महावतार परशुराम (2027), रघुनंदन (2029), द्वारकाधीश (2031), गोकुलानंद (2033), कल्कि पार्ट 1 (2035) और पार्ट 2 (2037) शामिल हैं। ये सब आने वाली फिल्में विष्णु के अवतारों पर आधारित होंगी, जो भारतीय माइथोलॉजी को ग्लोबल स्टेज पर ले जाएंगी।

क्यों देखें ये फिल्म?

महावतार नरसिम्हा एक मस्ट वॉच मूवी है, ये डेवोशनल फिल्म होने के साथ साथ भारतीय एनिमेशन की एक नई उड़ान भी है। फिल्म की कहानी में अच्छाई बनाम बुराई, दिव्य शक्ति और अटूट विश्वास की कहानी को इतने आर्टिस्टिक तरीके से पेश किया गया है जिसे देख कर दर्शक भावुक हो जाएं। युवा पीढ़ी के लिए इस फिल्म के मध्यम से भारतीय संस्कृति को एंटरटेनिंग तरीके से जानने का एक सुनहरा मौका है।

फिल्मीड्रीप रेटिंग: 5/3.5

read more

Four Hands Upcoming Korean Musical Drama: जानिए कब होगी सॉन्ग कांग की वापसी और क्या है फैंस के लिए खास

Son of Sardaar 2 Ki Shooting Locations: सन ऑफ सरदार 2, स्कॉटलैंड से पंजाब तक का सफर”

The Plot Hindi Dubbed OTT: कोरियन मर्डर मिस्ट्री का धमाका 25 जुलाई से हिंदी में ओटीटी पर

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now