शाहरुख खान का डर मूवी वाला रोल भी पानी कम है इस खूबसूरत लेडी साइको किलर के सामने

The frog drama review in hindi

The frog drama review in hindi: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ एक बेहतरीन कोरियन ड्रामा
द फ्रॉग‘ इसके सभी एपिसोड की लेंथ 45 से 50 मिनट की है जिसे 8 पार्ट में खत्म किया गया है,

स्टोरी में आपको दो साइको किलर एक ही जगह पर देखने को मिलेंगे इसके जोनर की बात करें तो थ्रिलर ड्रामा है। वेब सीरीज ट्विस्ट और टर्न से भरी पड़ी है जिसमें अंदाजा लगाना मुश्किल है

की कौन सही और कौन गलत है। यह कोरियन ड्रामा बाकी वेब सीरीज जैसा नहीं है इसकी स्टोरी को समझने के लिए आपको अपना काफी वक्त देना पड़ेगा और जैसे-जैसे आप इसके कैरेक्टर्स और कहानी को देखना शुरू करेंगे वैसे-वैसे इस सीरीज की दुनिया में खोते चले जाएंगे।

कलाकार– Kim Yoon-seok,Yoon Kye-sang,Ko Min-si.
डायरेक्टर– Mo Wan-il, Son Ho-young.

कहानी– इसकी स्टोरी की बात करें तो यह काफी यूनीक है जिसमें एक महिला वेकेशन मनाने के लिए बाहर जाती है जिसके साथ एक बच्चा भी होता है और वह रेंट पर एक घर में रहने लग जाती है।

हालांकि कुछ समय के बाद मकान मालिक उस महिला को वहां से जाने के लिए बोलता है पर वह बात को टालते हुए वहीं रहती है। इसी तरह रहते रहते उसे तकरीबन 1 साल बीत जाता है

लेकिन फिर भी वह महिला उस घर को खाली नहीं करती बाद में जब वह महिला घर खाली करती है तो वह अकेली होती है और मकान मालिक की उस पर नजर पड़ती है

जिससे मकान मालिक को याद आ जाता है कि इसके साथ एक बच्ची भी थी उसके जाने के बाद मकान मालिक घर में उस बच्ची को काफी तलाश करता है पर वह उसे कहीं भी दिखाई नहीं देती

जिससे कि मकान मालिक को शक हो जाता है कि शायद उस महिला ने अपनी बेटी का मर्डर कर दिया है और वह पुलिस केस करने का सोचता है हालांकि मैं आपको बता दूं

इन दोनों के साथ रहने में मकान मालिक के भी बहुत सारे राज वह महिला जान चुकी थी है। तभी वह महिला फिर से वहा रहने वापस आ जाती है इसी तरह यह कहानी

एक नया और काफी इंटरेस्टिंग मोड़ ले लेती है और आपके सामने एक यूनीक कॉन्सेप्ट को पेश करती है जिसको देखने के लिए आपको यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर पूरी देखनी पड़ेगी जोकि हिंदी इंग्लिश भाषाओं में उपलब्ध है।

खामियां- फिल्म की कहानी बिल्ड अप होने में काफी समय लेती है जिससे यह फील होता है की कहानी बहुत स्लो है। फिल्म की लेंथ भी काफी लंबी है इसे काट छाट कर छोटा किया जा सकता था

जिससे कि दर्शकों को देखने में और भी मजा आ सकता था। इस सीरीज के बहुत सारे सीन्स को पहले से ही प्रिडिक्ट किया जा सकता है।

फाइनल वर्डिक्ट– इस शो की बात करें तो यह काफी इंगेजिंग है जो कि आपको बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होने देता। सीरीज में मल्टीप्ल कहानी एक साथ चलती हैं

जिसके लिए आपको इसे ध्यान से देखना पड़ेगा लेकिन जैसे-जैसे इसकी परते खुलकर आपके सामने आती रहेगी वैसे-वैसे आपका मन इस शो को आगे देखने में लगा रहेगा।

हालांकि सीरीज में कोई भी एडल्ट सीन नहीं है जिसके कारण आप इसे फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं। इस सीरीज के सभी एपिसोड हिंदी में है जिससे आपको इसे देखने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment