कोरियन लैंग्वेज में बनी एक फिल्म जिसकी कहानी हॉरर कॉमेडी ड्रामा पर बेस्ड है, हैंडसम गाइस नाम की इस फिल्म को इनिशियली 26 जून 2024 को रिलीज़ किया गया था अब यह फिल्म हिंदी डब के साथ प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 41 मिनट का समय देना होगा। बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन फिल्म में थोड़े बहुत आपको एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलते हैं जो अपने पीछे अच्छी कॉमेडी क्रिएट करने में भी कामयाब रहते है।
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी 2010 में रिलीज हुई फिल्म से अडॉप्टड है। टकर एंड डेल वर्सेज एवील नाम की ये फिल्म जो अपने टाइम की एक अच्छी फिल्म है और imdb पर इस फिल्म ने 7.5 स्टार की रेटिंग हासिल की है।आइये जानते है कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको ये फिल्म देखनी चाहिये।
हैंडसम गाइस स्टोरी:
इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एक शॉपिंग मॉल से होती है जहाँ दो दोस्त जे ह्युक और संग गू शॉपिंग के लिए जाते है जो दिखने में थोड़े क्रिमिनल टाइप है और उनकी भिड़ंत दो खूबसूरत लड़कियों से होती है जो खुद भी अपने दोस्तों के साथ वहां शॉपिंग करने आयी होती है।कुछ गलत फहमियों के खत्म होने के बाद झगड़ा निपट जाता है और सब लोग वहां से चले जाते है।
तभी मीना अपने दोस्तों के साथ पहाड़ी इलाके में जाती है और उनकी गाड़ी से एक बकरी टकरा कर मर जाती है जिसे किनारे लगाने के लिए कहने पर मीना के दोस्त इस बात को टाल कर चल देते है और बकरी बीच रोड पर पड़ी रहती है तभी पीछे से वो दो दोस्त आते है और बकरी को रोड से उठा कर अपनी गाड़ी में रख रहे होते है तभी दो पुलिस ऑफिसर आजाते है जो इन दोनों को खून से सना हुआ देखते है और दोनों को पूछ ताछ के लिए रोक लेते है जिसके बाद दोनों को निर्दोष पाकर पुलिस जाने देती है ये पूछते हुए कि वो लोग कहाँ जा रहे है।

तब पता चलता है कि इन दोनों ने घने जंगल में बना एक घर खरीदा है वहीं दोनों रहने के लिए जा रहे है।क्या ये नया घर दोनों के लिए शुभ साबित होगा या फिर उस घर में मौजूद पैरानॉर्मल एक्टिविटी हमें और भी ज़्यादा हँसाने का काम करेगी यह सब जान ने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
साथ ही इसमें एक बार फिर मीना नाम की लड़की की कहानी भी जुड़ी हुई देखने को मिलेगी जो नदी में बहती हुई इन दोनों दोस्तों को मिलती है जिसे यह लोग अपने घर में पनाह देते हैं लेकिन जब उस लड़की के दोस्त उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचते हैं तो उन्हें लगता है कि इन दोनों ने उसे बंदी बनाकर रखा है। इसके साथ आपको असली किडनैपर भी देखने को मिलेंगे जो रियल में उस लड़की को किडनैप करना चाहते हैं।
कैसी है यह फिल्म और क्यों आपको देखनी चाहिए?
अगर आपको एक ऐसी फिल्म की तलाश है जो फुल एंटरटेनमेंट करे तो यह फिल्म आपके लिए है जिसमें एक अच्छी कॉमेडी देखने को मिलेगी, जिस तरह हॉरर एलिमेंट और कॉमेडी को एक दूसरे के साथ संतुलित वे में दिखाया गया है यही इस फिल्म की खासियत बनता है।
एवरेज प्रोडक्शन बजट में बनी यह फिल्म जिसमें एक्टर्स की एक्टिंग, कहानी सब कुछ अच्छा देखने को मिले तो लेकिन मैं ट्राई कर सकते हैं। लेकिन अगर ये फिल्म जिस हॉलीवुड मूवी से अडॉप्टेड है उससे कंपेयर की जाए तो इसमें आपको कई कमियां देखने कों मिलेंगी।
निष्कर्ष:
बिना दिमाग लगाए सिर्फ इंटरटेनमेंट के परपस से अगर आप कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है जिसमें आपको हॉरर कॉमेडी ऑल ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा। प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में यह फिल्म अवेलेबल है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। कॉमेडी से भरपूर एक अच्छी कहानी की वजह से फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
Read more
क्या आपको यह जोम्बी खौफनाक फिल्म देखनी चाहिए ?
So Long Valley Movie Review: सो लॉन्ग वैली, हिमाचल की ठंडी वादियों में छिपा एक गहरा रहस्य







