Pushpa 2 Shocking update : साल की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म जिसकी कीमत 500 करोड़ बताई जा रही है, जबकि अगर लेटेस्ट अपडेट की माने तो फिल्म की रिलीज में डिले होने के बाद शूटिंग
का काम बढ़ने की वजह से फिल्म का बजट इससे भी हाई पहुंच चुका है।हम बात कर रहे है साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की और फिल्म के बजट का अंदाजा
आप इस बात से लगा सकते है कि फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन की बीयर्ड पर ही सिर्फ मेकर्स ने पूरे 40 लाख खर्च कर दिये है।
अब आपके मन में ये सवाल होगा कि मेकर्स के लिए अल्लू की दाढ़ी टेढ़ी खीर क्यों बन गयी क्या अल्लू ने अपने पुष्पा राज वाले लुक के लिए तैयार की गयी दाढ़ी के साथ छेड़ छाड़ की थी या फिर मामला कुछ और है।
क्यों खर्च करने पड़े बीयर्ड पर इतने पैसे?
आपको बता दें अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा 2 का बज्ज बहुत तगड़ा बना हुआ है और लोगों को इसकी रिलीज के लिए इंतज़ार करना सबसे जादा मुश्किल हो रहा है।
अब ये फिल्म 6 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है जिसके लिए मेकर्स को इनकी बीयर्ड पर 40 लाख रूपये खर्च करने पड़े है।ये सुनकर आपके मन में सिर्फ एक ही सवाल उठा होगा
कि आखिर इतनी बड़ी रकम बीयर्ड पर क्यों खर्च करनी पड़ी मेकर्स को,तो आपको बता दें कि इस सबके पीछे का करण है फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन के बीच का मतभेद जिसकी वजह से इतनी बड़ी रकम चुकानी पड़ी मेकर्स को।
डिटेल के लिए थोड़ा रिवर्स चलते है –
आपको याद होगा कि पुष्पा 2 की पहली रिलीज डेट 15 अगस्त 2024 तय की गयी थी और इसी डेट के हिसाब से टीम को अपनी शूटिंग और बाकी प्रोडक्शन से रिलेटेड काम को पूरा करना था
लेकिन सुकुमार और अल्लू अर्जुन के बीच की अन बन की वजह से शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा और रिलीज डेट को भी आगे बढ़ाना पड़ा।
शूटिंग अधूरी छोड़ कर अल्लू ने पुष्पाराज लुक से की छेड़खानी –
डायरेक्टर और अल्लू के बीच नाराज़गी इस कदर बढ़ गयी कि इन्होंने फिल्म की शूटिंग को बीच में ही छोड़ दिया और ब्रेक लेकर चले गए।
इस बात के चर्चा में आने पर अल्लू के मैनेजर ने बात पर पर्दा डालते हुए कहा था कि शूटिंग का बीच में रुकना नॉर्मल है उन्होंने किसी इमरजेंसी की वजह से ब्रेक लिया है
लेकिन फिर असली वजह सामने आई जो थी मेकर्स और अल्लू के बीच नाराज़गी जिसकी वजह से अल्लू ने अपने पुष्पा लुक को खत्म कर दिया था।
नई रिलीज डेट तक शूटिंग पूरी करने के लिए चुकाने पड़े 40 लाख –
अब टीम के बीच सुलह तो हो गया और अल्लू भी शूटिंग को कंटिन्यू करने के लिए तैयार हो गए लेकिन नई रिलीज डेट जो 6 दिसंबर है तब तक इनकी कटी हुई बीयर्ड पुष्पा राज लुक बनाने के लायक नहीं
हो पाती इसी वजह से मेकर्स को बेस्ट मेकओवर की हेल्प लेकर इनकी फेक बीयर्ड तैयार करवानी पड़ी जो बिलकुल पुष्पा का लुक दे सके और इसकी कीमत पूरे 40 लाख चुकाई मेकर्स ने।अल्लू के नखरे मेकर्स के लिए काफी महंगे साबित हुए।