Hunter Season 2 Review Hindi:एसीपी विक्रम यानी की सुनील शेट्टी एक बार फिर से हंटर – टूटेगा नहीं, तोड़ेगा: सीज़न 2 एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज़ को 24 जुलाई 2025 से अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर लेकर आए हैं। सीजन 2 में सुनील शेट्टी के साथ ही जैकी श्रॉफ, अनुषा दांडेकर, बरखा बिष्ट, जैसी और भी बॉलीवुड कलाकार दिखाई देंगे। जैकी श्रॉफ को सेल्समैन की भूमिका में देखकर अच्छा लगता है। आइए जानते हैं कैसी है यह वेब सीरीज़।
कहानी
सीजन 2 वही से शुरू हुआ है जहां से सीजन वन को खत्म किया गया था। जिसका रीकेप सीजन 2 की शुरुआत में ही देखने को मिल जाता है। इस बार कहानी की शुरुआत होती है थाईलैंड से जहां अपने जैकी दादा बड़े से क्रूज़ पर हाथ में सिगार लिए इंट्री लेते हैं। पहले सीन को देखकर ही अंदाज़ा लग जाता है जहां बैकग्राउंड में इंतहा हो गई गाने की आवाज़ के साथ ही जैकी श्रॉफ की हीरो फिल्म वाली विसल की आवाज़ को देखकर ही लगता है कि इस बार के सीजन की प्रोडक्शन वैल्यू शानदार है।
सेल्समैन यानी की जैकी श्रॉफ यहां वैपन की तस्करी करने आए हैं। इस बार सुनील शेट्टी को अपनी बेटी पूजा को जैकी श्रॉफ के चंगुल से छुड़ाना है जिसे अभी तक विक्रम और उनकी पत्नी मरा हुआ समझ रही थीं। पूजा को छुड़ाने के लिए सुनील शेट्टी को जैकी श्रॉफ तक एक पार्सल पहुंचाना है वो भी भारत से दूर थाईलैंड में। एक थके हुए बाप के रूप में विक्रम एकदम रियल बाप के जैसे दिखाई देते हैं। पहले एपिसोड को इस तरह से दर्शकों के सामने पेश किया गया है जिसे देख उत्साह और रोमांच से आंखें स्क्रीन से हटाए नहीं हटतीं।
action se bhara hoga yeh naya season jab Hunter aur Salesman honge aamne saamne!💥
— Amazon MX Player (@MXPlayer) July 24, 2025
watch #Hunter S2 co-powered by @Lux_Innerwear for FREE on Amazon MX Player#AmazonMXPlayer #StreamingNow pic.twitter.com/IieUbWySdp
शो के अच्छे और बुरे पहलू
मेरी नज़र में यह शो फन टू वॉच है जिसको देखते समय दर्शकों को अपना बहुत दिमाग का इस्तेमाल नहीं करना है, जो चल रहा है जैसा चल रहा है बस उसे एंजॉय करते रहें। शो में जितने भी एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं सभी अच्छे हैं। सुनील शेट्टी अपने दमदार डायलॉग के साथ स्क्रीन पर छाए रहते हैं। हंटर का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट बॉलीवुड के पुराने गाने बैकग्राउंड में और इसकी सिनेमैटोग्राफी जो कि किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म जैसी है। साथ ही कलर ग्रेडिंग बहुत शानदार है।

pic credit x
पहले एपिसोड में बाथरूम के अंदर दिखाया गया एक्शन सीन उस सीन का बीजीएम मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू बहुत स्टाइलिश है। शो के अंदर थोड़ी-थोड़ी देर में आपको कुछ इस तरह के एंगेजिंग सीन देखने को मिल जाते हैं जो इसकी कहानी में जान फूंकने का काम करते हैं। अनुषा दांडेकर सीजन 2 में काफी टाइम दिया गया हैं वहीं जैकी श्रॉफ का रोल तो कम है पर जब भी वह स्क्रीन पर आते हैं आग लगा देते हैं। पूरे शो के सभी एपिसोड किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म जैसे ही लगते हैं। पांचवें एपिसोड में थोड़ा सा लगता है कि शो खींचा जा रहा है, पर फिर से यह अपनी धारा में बहने लगता है।
ज़िंदगी कैसी है पहेली हाय, कभी ये हंसाए कभी ये रुलाए जैसे गाने के साथ बाप-बेटी का इमोशनल सीन ग्रिपिंग है। जैकी श्रॉफ यहां सुनील शेट्टी से ज़्यादा जवान नज़र आ रहे हैं, जबकि जैकी श्रॉफ अभी 68 वर्ष के हैं और सुनील शेट्टी 63 वर्ष के। शो के वीएफएक्स कमज़ोर हैं। विक्रम की पत्नी की एक्टिंग थोड़ी ओवर द टॉप सी लगती है।
निष्कर्ष
6 एपिसोड में थोड़ी बहुत गालियां और बिकनी सीन देखने को मिलते हैं, तो अब यह आपको तय करना है कि किसके साथ बैठकर देखना है और किसके साथ नहीं। फिलहाल हमारी फिल्मी ड्रिप की पूरी टीम को यह शो पसंद आया है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग। अच्छी सिनेमैटोग्राफी, बीजीएम, एक्शन, निर्देशक प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने कहानी की वजह से मस्ट वॉच शो बनता है।
read more
Hari Hara Veera Mallu Review: बॉबी देओल और पवन कल्याण की नई दमदार एक्शन फिल्म