Puspa 2 Release Date:दोस्तों इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज डेट का पोस्टपोंड होना फैन्स को बहुत जादा परेशान कर चुका है और अब फैन्स को इसकी, इसबार आई रिलीज डेट से भी डर लगा हुआ है कि कहीं ये भी पोस्टपोंड न हो जाये।
तो फैन्स आपके लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है अब आपको एक बार और पुष्पा 2 की रिलीज डेट में डिले देखने को नहीं मिलेगा, क्यूंकि इस बार फिल्म की रिलीज डेट को खुद पुष्पा 2 के लीड रोल करैक्टर फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन ने कन्फर्मेशन दी है।
अल्लू अर्जुन ने खुद अपनी बात चीत में की फिल्म की रिलीज डेट क्लियर –
हाल ही में अल्लू अर्जुन ने एक फेस्टिवल में चल रहे अपने भाषण में फैन्स को इस बात का इशारा दे दिया है बल्कि पक्के तौर पर इशारा किया है कि इसी साल 6 दिसंबर को फैन्स को पुष्पा 2 देखने को मिल जाएगी।दरअसल ये फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन शूटिंग पूरी न हो पाने की वजह से इस फिल्म की रिलीज में देरी हो गयी और फैन्स के हाँथ निराशा लगी जिससे फैन्स का कॉन्फिडेंस काफी लो था।
अब खुद अल्लू अर्जुन ने इस खबर को पुख्ता कर दिया है उन्होंने बताया की इसी साल 6 दिसंबर को पुष्पा 2 द रूल आप सबके सामने होगी।फैन्स को ये खबर देने के बाद उन्होंने अपना डायलॉग, “मैं कभी झुकेगा नहीं” भी बोला जिसने फैन्स का दिल जीत लिया। अब ये फैन्स की सबसे जादा पसंदीदा फिल्म इसी साल थिएटर्स में धूम मचाने के लिए आने को तैयार है।अब फैन्स को बेसबरी से दिसंबर की इस तारीख का इंतज़ार है जब वो अपने फेवरेट पुष्पा 2 से मिलेंगे।
फिल्म की कास्ट टीम –
फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको अल्लू अर्जुन के साथ एज ए लीड फीमेल रोल में रश्मिका मंदाना देखने को मिलेंगी इनके आलावा फहद फासिल,विजय सेतुपति,श्रीतेज़,प्रियमणि,प्रकाश राज,अजय घोष,जगपथी बाबू आदि देखने को मिलेंगे।
इस फिल्म को 500 करोड़ के भारी बजट के साथ बनाया जा रहा है अब ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि ये फिल्म फैन्स को थिएटर्स तक लाने में कितनी कामयाब रहती है जिसके लिए दिसंबर तक इंतजार करना होगा।जिससे पहले आपको इस आने वाली फिल्म के टीज़र और ट्रेलर को देख कर दिल को तसल्ली देनी होगी।