अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर कोरियन लैंग्वेज में बना टीवीएन ओरिजिनल शो जिसका नाम हेड ओवर हील्स है 23 जून 2025 को इस शो का प्रीमियर किया गया था। शो के टोटल 12 एपिसोड है जिसमें से 10 अभी तक रिलीज हो चुके हैं और कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग मोड पर आकर रुकी है कि दर्शकों को इसके अगले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से है। शो के डायरेक्टर हैं Kim Yong Wan जिन्होंने द व्हर्लविंड और इफ यू विश अपऑन मी जैसे शो को पहले भी डायरेक्शन दिया है।
आईए जानते हैं रोमांस ड्रामा फैंटसी और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स से भरपूर शो के रिलीज हुए 10वें एपिसोड में ऐसा क्या दिखाया गया है की कहानी क्लिप हैंगिंग मोड पर आकर रूकती है और दर्शकों से अगले एपिसोड की रिलीज का इंतजार बहुत ज़्यादा मुश्किल हो रहा है।
हेड ओवर हील्स एपिसोड 10 स्टोरी:
एपिसोड 10 की कहानी की शुरुआत पार्क सेओंग से होती है जिसे इस बात का पता चलता है कि ग्योंग वू के ऊपर बोंग सू नाम की एक बुरी आत्मा का साया है जो ग्योंग वू को इस दुनिया से दूसरी दुनिया में ले जाने के प्रयास में लगा हुआ है।
दूसरी और आपको योम ह्वा देखने को मिलेगी जो यमदूतों को बुलाती है और उसकी इस हरकत से बोंग सू काफी गुस्से में आ जाता है उसकी इस हरकत का खामियाज़ा उसकी मां को भुगतना पड़ता है। बोंग सू अपनी बुरी शक्तियों का इस्तेमाल करके योम ह्वा के खिलाफ मंत्र पढ़ने लगता है जिसका उल्टा प्रभाव उसकी मा कों श्रापित कर देता है।इसके साथ ही आपको पार्क सेओंग और ग्योंग वू के बीच रिश्ता और भी ज़्यादा गहरा होता हुआ देखने को मिलेगा।
इसी मोड़ पर एपिसोड 10 का अंत कर दिया जाता है जो दर्शकों के इंट्रेस्ट को आने वाले एपिसोड की रिलीज़ का इंतज़ार करने पर मजबूर कर रहा है।
हेड ओवर हील्स एपिसोड 11 और 12 रिलीज डेट:
शो के अभी तक रिलीज़ हुए सभी एपिसोड हर हफ्ते मंडे और ट्यूसडे को रिलीज़ किये गए है और अपनी इसी स्ट्रेटजी को फॉलो करते हुए सो के बचे हुए लास्ट 2 एपिसोड भी आने वाले मंडे और ट्यूसडे को रिलीज कर दिए जाएंगे। बात करें अगर डेट की तो 28 और 29 जुलाई 2025 को शो अपने दोनों आखरी एपिसोड के साथ अंत करेगा।
READ MORE