Saiyaara Tittle Track: कौन है वो कश्मीरी सिंगर जिसने सैय्यारा टाइटिल ट्रैक को बनाया रूहानी

by Anam
Saiyaara Tittle Track SINGER

हाल ही में रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म “सैय्यारा” ने थियेटर्स में धूम मचा दी है, फिल्म की कहानी और मुख्य किरदारों के अभिनय के साथ फिल्म के टाइटिल ट्रैक ने जान डालने का काम किया है। क्या आप जानते है सैयारा गाने को रूहानी आवाज देने वाले काश्मीर आर्टिस्ट कौन है। चलिए जानते है।

फिल्म के टाइटिल ट्रैक ने लगाई आग

काफी समय के बाद थियेटर्स में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसके आते ही युवा पीढ़ी में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

वहीं इस फिल्म का टाइटिल ट्रैक सैय्यारा हर किसी की जुबान पर है इस टाइटल ट्रैक को रूहानी आवाज देने वाले आर्टिस्ट है फहीम अब्दुल्ला और संगीत देने वाले आर्टिस्ट है अरसलान निज़ामी जो कश्मीर की वादियों से आते है।

कौन है फहीम अब्दुल्ला:

फहीम अब्दुल्ला सिंगर, कंपोजर और सॉन्ग राइटर तो है ही साथ ही वह एक फिल्म मेकर भी है जो कुछ डॉक्यूमेंट्री के लिए काम कर चुके है। फहीम अब्दुल्ला ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत साल 2020 में की वह रूहान मालिक की म्यूजिक वीडियो में अपनी सुरीली आवाज देते नज़र आए।

इसी साल उनकी म्यूजिक एल्बम “झेलम” रिलीज हुई, जिसे कश्मीर में काफी लोकप्रियता मिली वहां की ऑडियंस ने इस गाने को और फहीम की आवाज को खूब सराहा यही नहीं इस गाने को बीबीसी वर्ल्ड की डाक्यूमेंट्री हिअर माय वॉयस में भी फीचर किया गया। इसके बाद उनके कई गाने आए जिसमें ‘आंखे’ ,’जुदाई’ और ‘एहसास’ शामिल है।

कौन है अरसलान निज़ामी:

सैय्यारा टाइटल ट्रैक में जहां फहीम ने अपनी रूहानी आवाज का जादू बिखेरा वहीं अरसलान निज़ामी ने अपने संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। अरसलान निज़ामी भी कश्मीर से है पर वह एक सिविल इंजीनियर थे इसके बावजूद उन्हें गीत लिखने का और संगीत बनाने का शोक था।

उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर एक गाना कंपोज किया हालांकि यह गाना 3 साल ऐसे ही रखा था फिर उनके दोस्त रूहान ने इसे बनाया और इस तरह से अरसलान का म्यूजिक करियर शुरु हुआ। अरसलान निज़ामी अब तक कई गाने गा चुके है और कंपोज भी कर चुके है जिसमें ‘फ़नाफिल्लाह’,’जान वादियो’,’दर्द ए मां’ और ‘रूह’ शामिल है।

कैसे मिला बॉलीवुड में काम:

अरसलान और फहीम एक साथ काम कर रहे थे साथ ही उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया वह दोनों चाहते थे कि उनकी आवाज कश्मीर से बाहर भी सुनी जाए और इसलिए उन्होंने मुंबई का रुख किया जहां उनकी मुलाकात तनिष्क बागची से हुई और उन्होंने इन दोनों को मोहित सूरी से मिलवाया।

उस समय मोहित सूरी अपनी फिल्म सैय्यारा के लिए एक ऐसी आवाज ढूंढ रहे थे जो नई और दिल को छू लेने वाली हो। जब उन्होंने फहीम और अरसलान का काम देखा तो उन्हें फिल्म के टाइटिल ट्रैक को गाने का मौका दिया और ऐसे दर्शकों को इस जबरदस्त आवाज को सुनने का मौका मिला।

READ MORE

Karuppu Teaser: सूर्या का करुप्पु टीज़र आपको हैरान कर देगा! क्या ये उनका अब तक का सबसे धमाकेदार रोल है?”

Materialists Hindi Review: प्यार या पैसा? हॉलीवुड की नई फिल्म ‘मटेरियलिस्ट्स’ का दिलचस्प सफर, डकोटा जॉनसन का बेहतरीन अभिनय”

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now