हाल ही में रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म “सैय्यारा” ने थियेटर्स में धूम मचा दी है, फिल्म की कहानी और मुख्य किरदारों के अभिनय के साथ फिल्म के टाइटिल ट्रैक ने जान डालने का काम किया है। क्या आप जानते है सैयारा गाने को रूहानी आवाज देने वाले काश्मीर आर्टिस्ट कौन है। चलिए जानते है।
फिल्म के टाइटिल ट्रैक ने लगाई आग
काफी समय के बाद थियेटर्स में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसके आते ही युवा पीढ़ी में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
वहीं इस फिल्म का टाइटिल ट्रैक सैय्यारा हर किसी की जुबान पर है इस टाइटल ट्रैक को रूहानी आवाज देने वाले आर्टिस्ट है फहीम अब्दुल्ला और संगीत देने वाले आर्टिस्ट है अरसलान निज़ामी जो कश्मीर की वादियों से आते है।
Right now the world is going through so much of conflict and war-like chaos, that all it needs is the warmth of love!
— Samina Shaikh 🇮🇳 (@saminaUFshaikh) June 23, 2025
And thanks to Bollywood – after eons, they’ve brought back some beautiful music, much needed as a “breather” 🥰🧿😜
Title song of #Saiyaara is beautiful and the… pic.twitter.com/AItv4qRAu4
कौन है फहीम अब्दुल्ला:
फहीम अब्दुल्ला सिंगर, कंपोजर और सॉन्ग राइटर तो है ही साथ ही वह एक फिल्म मेकर भी है जो कुछ डॉक्यूमेंट्री के लिए काम कर चुके है। फहीम अब्दुल्ला ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत साल 2020 में की वह रूहान मालिक की म्यूजिक वीडियो में अपनी सुरीली आवाज देते नज़र आए।
इसी साल उनकी म्यूजिक एल्बम “झेलम” रिलीज हुई, जिसे कश्मीर में काफी लोकप्रियता मिली वहां की ऑडियंस ने इस गाने को और फहीम की आवाज को खूब सराहा यही नहीं इस गाने को बीबीसी वर्ल्ड की डाक्यूमेंट्री हिअर माय वॉयस में भी फीचर किया गया। इसके बाद उनके कई गाने आए जिसमें ‘आंखे’ ,’जुदाई’ और ‘एहसास’ शामिल है।
कौन है अरसलान निज़ामी:
सैय्यारा टाइटल ट्रैक में जहां फहीम ने अपनी रूहानी आवाज का जादू बिखेरा वहीं अरसलान निज़ामी ने अपने संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। अरसलान निज़ामी भी कश्मीर से है पर वह एक सिविल इंजीनियर थे इसके बावजूद उन्हें गीत लिखने का और संगीत बनाने का शोक था।
उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर एक गाना कंपोज किया हालांकि यह गाना 3 साल ऐसे ही रखा था फिर उनके दोस्त रूहान ने इसे बनाया और इस तरह से अरसलान का म्यूजिक करियर शुरु हुआ। अरसलान निज़ामी अब तक कई गाने गा चुके है और कंपोज भी कर चुके है जिसमें ‘फ़नाफिल्लाह’,’जान वादियो’,’दर्द ए मां’ और ‘रूह’ शामिल है।
कैसे मिला बॉलीवुड में काम:
अरसलान और फहीम एक साथ काम कर रहे थे साथ ही उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया वह दोनों चाहते थे कि उनकी आवाज कश्मीर से बाहर भी सुनी जाए और इसलिए उन्होंने मुंबई का रुख किया जहां उनकी मुलाकात तनिष्क बागची से हुई और उन्होंने इन दोनों को मोहित सूरी से मिलवाया।
उस समय मोहित सूरी अपनी फिल्म सैय्यारा के लिए एक ऐसी आवाज ढूंढ रहे थे जो नई और दिल को छू लेने वाली हो। जब उन्होंने फहीम और अरसलान का काम देखा तो उन्हें फिल्म के टाइटिल ट्रैक को गाने का मौका दिया और ऐसे दर्शकों को इस जबरदस्त आवाज को सुनने का मौका मिला।
READ MORE