Top 4 Most Views Movies on Netflix In 2024:एक आम बात है के जब किसी फिल्म को सिनेमा घरो में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो इस तरह की फिल्मो को ott पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। कैसे पता चलता है के ott पर कौन सी फिल्म हिट रही है या फ्लॉप तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में डिटेल में बतायेगे के कैसे पता लगता है ott पर हिट होने वाली फिल्मो के बारे मे और इस साल सबसे ज्यादा कौन सी फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी गयी है।
कैसे पता लगता है के ott पर कौन सी फिल्म हिट रही है
हर ott प्लेटफार्म पर फिल्मो के स्ट्रीम के हिसाब से पता लगता है के कौन सी फिल्म हिट रही है या कौन सी फ्लॉप सिम्प्ल शब्दों में अगर कहा जाये तो जो फिल्म जितनी ज्यादा बार ott पर देखी जाती है वो भी पूरी न की आधी अधूरी उसको माप कर एक डाटा तैयार होता है उस हिसाब से बताया जाता है के ये फिल्म सबसे ज्यादा देखी गयी है। अगर कोई फिल्म देखी तो खूब गयी है पर उसे बहुत कम लोगो ने पूरी देखी हो तो जाहिर सी बात है के उस फिल्म में दम नहीं होगा इसी लिए दर्शको ने उसे पूरा नहीं देखा। तो जिस फिल्म को सबसे ज्यादा व्यू मिलते है उसी फिल्म को हिट की श्रेणी में रक्खा जाता है।
2024 की सबसे अधिक देखी जाने वाली ott फिल्मे
साल 2024 की अगर बात की जाये तो बहुत सी फिल्मे रिलीज़ हुई है पर वो फिल्म सबसे अधिक देखी गयी है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा।
इस साल 2024 में विजय सेतुपति की महाराजा फिल्म ने इस साल सभी फिल्मो को हरा दिया है और नेटफ्लिक्स पर नंबर वन की पोज़िशन पर महाराजा बनी हुई है विजय सेतुपति की महाराजा फिल्म को सिनेमा घरो में भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। महाराजा फिल्म का बजट 25 करोड़ रूपये का था और इस फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है मतलब के अपनी लागत से लगभग इस फिल्म ने चार गुना का प्रॉफिट बटोर लिया है। नेटफ्लिक्स पर महाराजा फिल्म को 1 करोड़ 85 लाख बार देखा जा चुका है।
इन पांच फिल्मो को महाराजा ने हरा दिया है
pic credit by instagram
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनाई गई फिल्म फाइटर जिसमे हमें ऋतिक रोशन देखने को मिले थे इस फिल्म को 2024 के शुरआत में लाया गया था। फिल्म अच्छी थी फिर भी उतना कमाल न कर सकी जितना की इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी। फाइटर फिल्म में हमें कमाल के vfx के साथ अच्छे एक्शन सीन भी देखने को मिले थे। 250 करोड़ के बजट में बनाई गई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 200 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी थी।
पर जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई तब इसको सबसे ज्यादा व्यू मिले अभी भी ये 5 मोस्ट व्यू फिल्मो में आती है फाइटर फिल्म को अभी तक नेटफ्लिक्स पर एक करोड़ चालीस लाख बार देखा जा चुका है।
साल 2024 में जितनी भी हॉरर फिल्मे आयी सभी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला उन्ही फिल्मो में से एक है शैतान फिल्म।इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर भर-भर के व्यू मिले है। अजय देवगन की शैतान फिल्म लोगो को बहुत पसंद आयी थी और गुजराती फिल्म का रीमेक होने के बाद भी इस फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यु भी दिए गए थे। शैतान फिल्म का बजट था सिर्फ 60 से 65 करोड़ का और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ का कलेक्शन किया था।
नेटफ्लिक्स पर शैतान फिल्म को एक करोड़ पचास लाख बार देखा जा चुका है।
आमिर खान के प्रोडक्शन में बनाई गयी एक महिला के पॉवर को दर्शाती फिल्म लापता लेडीज का बजट था 20 करोड़ रूपये का और इस फिल्म ने वर्ड वाइड 25.26 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म को आमिर खान की पत्नी किरण राव ने डायरेक्ट किया था लापता लेडिज को नेटफ्लिक्स पर बहुत प्यार मिला इस फिल्म को खूब देखा गया। लापता लेडीज को नेटफ्लिक्स पर एक करोड़ सत्तर लाख बार देखा जा चुका है और अभी भी देखा जा रहा है।फिल्म की imdb रेटिंग की बात करें तो 8.5 स्टार्स की है।ये फिल्म इस सबसे जादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीन नंबर की पोजीशन को संभाले हुए है।
इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में हमे करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन नज़र आई थी और इस फिल्म को भी दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म की imdb रेटिंग की बात करें तो 6.7 स्टार्स की रेटिंग इस फिल्म को मिली हुई है। फिल्म की कहानी कॉमेडी, एडवेंचर और सस्पेंस से भरी हुई है।
इस फिल्म का बजट था 75 करोड़ जिसने बॉक्सऑफिस पर 90करोड़ का कारोबार किया है।एक इंगेजिंग कहानी है जिसमें तीन एयरहोस्टेस को बड़ी मुसीबत से निपटते हुए दिखाया गया है इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ott पर भी लोगों ने खूब देखा है।नेटफ्लिक्स पर सबसे जादा बार देखी जाने वाली फिल्मों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है क्रू फिल्म जिसे 1 करोड़ 80 लाख बार देखा जा चुका है।
विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा तो आप सबको याद होगी जिसने जून की छुट्टियों में बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। ये फिल्म ott प्लेटफार्म पर सबसे जादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर आती है। इस फिल्म में आपको खूब सारा थ्रीलर विजय सेतुपति के द्वारा एक्सपीरियंस करने को मिला था।फिल्म का क्लाइमैक्स और एक्टर्स की एक्टिंग सब कुछ लाजवाब है।फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 100 करोड़ के ऊपर का है जबकि इसका बजट था 30 करोड़।ये एक अच्छी फिल्म है जिसकी imdb रेटिंग है 9 पॉइंट।इस महाराजा फिल्म को ott पर 18 मिलियन व्यूज मिले है जो 1करोड़ 85 लाख है ये फिल्म नेटफ्लिक्स के मोस्ट व्यूड फिल्मों की लिस्ट में अभी तक नंबर वन पर बनी हुई है।