एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने चौंकाने वाला वीडियो किया शेयर रोती बिलखती आई नज़र

By Anam
Published: Wed Jul, 2025 10:50 AM IST
Tanushree Dutta viral video

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री काफी ज्यादा परेशान और डरी हुई नज़र आ रही है। उनका कहना है कि उन्हें काफी समय से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रोती बिलखती अपनी परेशानी बताती नज़र आ रही है। एक्ट्रेस की इस हालत को देख कर उनके फैंस हैरान है।

वीडियो शेयर कर किया खुलासा:

आशिक बनाया अपने से फेम पाने वाली एक्ट्रेस तनु श्री दत्ता काफी समय से फिल्मों से दूर है। अब मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की जिसमें वह कह रही है। “मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है मैने परेशान होकर पुलिस को बुलाया” वह आगे कहती है कि “मुझे इन 4-5 सालों में इतना परेशान किया गया है कि मैं बीमार हो गई हूं मैं कुछ काम नहीं पा रही हूं मेरा घर पूरा बिखरा पड़ा है”। उनके इस रोते हुए वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि अभिनेत्री के साथ कुछ बुरा हो रहा है।

कैप्शन में छलका दर्द:

रोती हुई वीडियो के साथ तनुश्री ने कैप्शन में बताया कि वे साल 2018 से इस शोषण से थक गई है और बीमार हो गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज थक कर मैने पुलिस को काल किया है। कृपया कोई मेरी मदद करो उन्होंने वार्निंग देते हुए यह भी कहा कि इससे पहले देर हो जल्द ही उनकी मदद की जाए। हालांकि उन्होंने वीडियो के जरिय अपने फैंस को बस हिंट दिया है पूरे तौर से क्या मामला है उसे नहीं बताया है पर फैंस उनकी यह वीडियो देख कर चिंतित नज़र आ रहे है।

बिल्डिंग में सुनाई देती है आवाजें:

तनुश्री ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें अंधेरा था और कुछ आवाजें सुनाई दे रही थी। एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2020 से उनके छत पर और दरवाजे के बाहर अजीब गरीब आवाजें सुनाई देती है। उन्होंने कई बार बिल्डिंग मैनेजमेंट से भी शिकायत की है और वह शिकायत करते करते थक गई। आखिर उनकी परेशानी के पीछे कारण क्या है यह साफ नहीं हों पाया है।

READ MORE

Beyond The Bar Trailer Release: जानिए कब कहां और किस भाषा में रिलीज होगा यह कोरियन शो

Biggboss 19 contestant entry : “मिले जब हम तुम” की यह एक्ट्रेस हो सकती है बिगबॉस 19 का हिस्सा

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read