Rangeen OTT Release Date: क्यों रंगीन की धोखे और बदले की रोमांचक कहानी इस जुलाई में जरूर देखनी चाहिए!

Rangeen OTT Release Date

कबीर खान फिल्म्स के बैनर तले निर्माता कबीर खान और रजत कपूर की नई वेब सीरीज रंगीन के निर्देशन की कमान कोपल नैथानी और प्रांजल दुआ ने अपने हाथों में ली है। विनीत कुमार सिंह के मुख्य भूमिका वाली यह वेबसीरीज रिलीज़ के लिए तैयार है।

जिसमें से कबीर खान का नाम जुड़ा हो तब उस फिल्म का बज खुद ब खुद बनता दिखाई देता है ऐसा ही कुछ रंगीन के साथ होता दिखाई दिख रहा है इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर 25 जुलाई से स्ट्रीम किया जाना है इसी दिन पर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन,काजोल की फिल्म सरज़मीन रिलीज़ होना है जियो हॉटस्टार पर।

क्या खास होगा रंगीन में

रंगीन रिवेंज और थ्रिलर शो होने वाला है। ट्रेलर को देख कर पता लगता है कि यहाँ एक मेल जर्नलिस्ट है जो हर वक्त बिजी रहता है काम में व्यस्त होने की वजह से वो अपने परिवार यानी अपनी पत्नी को टाइम नहीं दे पाता है। एक दिन यह अपनी पत्नी को किसी दूसरे मर्द के साथ देख लेता है तब शुरू होती है पति के द्वारा पत्नी से बदला लेने की कहानी।

छावा के बाद विनीत दोबारा से अपनी दमदार अदाकारी के साथ ओटीटी पर आने वाले हैं। विनीत के साथ यहाँ राजश्री देशपांडे, तारुक रैना, और शीबा चड्ढा भी लीड रोल में नज़र आएंगे। नैन्सी द्वारा मिला आदर्श को धोखा इसे एक मज़ेदार सफर पर ले जाता है। यहाँ हंसी मज़ाक के साथ दिल को छू जाने वाली कुछ बातें भी देखने को मिलेंगी। इस बार भी कबीर खान एकदम फ्रेश कहानी लेकर आए हैं जिसका हर एक कैरेक्टर मज़ेदार है।

अमरदीप गल्सीना के द्वारा इसकी कहानी को लिखा गया है। फिल्मीबीट के अनुसार इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि रंगीन एक मज़ेदार और दिल को छू लेने वाली कहानी है। यहाँ प्यार, ताकत और दिल की क्या ज़रूरतें होती हैं, देखने को मिलेगा। यह गंभीर भी है और मज़ाकिया भी। निर्देशक और प्रोड्यूसर की मदद से हम जैसी फिल्म बनाना चाहते हैं, यह बिल्कुल वैसी ही फिल्म बनकर तैयार हुई है।

रंगीन के को-राइटर अमीर रिज़वी ने बताया कि हमारे दिमाग में रंगीन की कहानी अखबार की एक खबर से आई थी जिसे पढ़कर हमें लगा कि इस पर कोई बात नहीं करता ये तो एक बिल्कुल नया कंटेंट है। ये कहानी कुछ समझाने और सिखाने का काम भी करेगी वो भी भावात्मकता के साथ।

READ MORE

birthday: सुरों के बादशाह ने आजमाई एक्टिंग में किस्मत लगातार की फिल्में और नहीं मिली सफलता

My Girlfreind Is The Man: नया पोस्टर आया सामने, यून सान-हा और यू जंग हू की केमिस्ट्री दर्शकों को बना रही दीवाना

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts