Himesh Reshammiya birthday: सुरों के बादशाह ने आजमाई एक्टिंग में किस्मत लगातार की फिल्में और नहीं मिली सफलता

by Anam
Himesh Reshammiya birthday

बॉलीवुड एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया अपनी नाक के गाने की कला से दर्शकों के दिलों पर राज करते है एक वक्त था जब हिमेश के गाने हर किसी की जुबान पर होते है। पर हिमेश रेशमिया उन सिंगर्स में से एक है जिन्होंने गायिकी के साथ साथ एक्टिंग में भी किस्मत आजमाई। 23 जुलाई 1973 में जन्मे हिमेश रेशमिया अपना 52व जन्मदिन मनाने जा रहे है। इस मौके पर जानेंगे उनके फिल्मी करियर के बारे में।

नाक से गाने की कला:

हिमेश रेशमिया का सिंगिंग स्टाइल बाकी सिंगर्स से काफी अलग था उनकी आवाज एक मिनट में दर्शक पहचान जाते थे। उनकी आवाज को लेकर मीम्स भी बनाए गए इसके बावजूद इनके गानों को दर्शकों ने पसंद किया। हिमेश ने आपका सुरूर,समझो न,झलक दिख लाजा,आशिक बनाया आपने और जुम्मे की रात है जैसे हिट गाने गा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

Himesh Reshammiya Mumbai Tour 2025
Photo Credit: Social Media

एक्टिंग में आजमाई किस्मत:

जिस समय हिमेश के गाने घर घर में सुने जा रहे थे तभी उन्होंने एक्टिंग करने का भी फैसला किया। उनकी एक म्यूजिक एल्बम “आप का सुरूर” काफी हिट हुई थी साल 2007 में उन्होंने इस नाम से एक फिल्म में काम किया और इस फिल्म का नाम रखा “आप का सुरूर द रियल लव स्टोरी”।

इस फिल्म में वह हंसिका मोटवानी के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। जिसके गाने काफी हिट हुए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया वहीं हिमेश की एक्टिंग को कुछ खास सराहना नहीं मिली।

बैक टू बैक की कई फिल्में:

हिमेश रेशमिया ने आपका सुरूर के बाद और भी कई फिल्में की। साल 2008 में वह “कर्ज” फिल्म में नजर आए। इस बार भी हिमेश का जादू दर्शकों पर नहीं चल पाया और इस फिल्म को भी दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। साल 2009 में हिमेश रेशमिया “रेडियो” फिल्म में अपने अभिनय की झलक दिखाते नजर आए।

इस बार हिमेश के अभिनय को तो कुछ हद तक सराहना मिली पर फिल्म का प्लॉट कमजोर रहा। हार न मानते हुए 2010 में फिर से हिमेश “कजरारे” फिल्म के साथ दर्शकों के बीच आए और यह फिल्म भी पिछली फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर कम ही चली।

उनकी बैक टू बैक फिल्मों में साल 2011 की फिल्म “दमादम” भी शामिल है जिसमें पिछली फिल्मों की तरह हिमेश को अपनी एक्टिंग के लिए दर्शकों की आलोचनाओं को सहना पड़ा।

6 महीने में घटाया 20 किलो वजन:

हिमेश रेशमिया की फिल्में हिट नहीं हो रही थी इसके बावजूद एक्टिंग को लेकर उनका जुनून कम नहीं हुआ और उन्होंने अपनी अगली फिल्म “द एक्पोज” के लिए 6 महीने में 20 किलो वजन कम किया ताकि वह रोल में फिट बैठ सके। यह फिल्म साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई पर इस बार फिर उन्हें असफलता का मुंह देखना पड़ा।

हालिया फिल्मों में दिखा अलग अंदाज़:

हिमेश रेशमिया ने साल 2020 में फिल्म “हैप्पी हार्डी एंड हीर” में काम किया पर जिस तरह से उनकी सिंगिंग परवान चढ़ी थी उस तरह से फिल्मी करियर नहीं चल पाया और इस बार भी फिल्म असफल रही। उनकी हालिया फिल्मों में साल 2025 की फिल्म “बैडऐज रविकुमार” में एक अलग अंदाज़ में एक्शन करते नज़र आए। इस फिल्म से उनके फैंस को काफी उम्मीदें थी फिल्म की हाइप भी ठीक ठाक थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली।

read more

My Girlfreind Is The Man: नया पोस्टर आया सामने, यून सान-हा और यू जंग हू की केमिस्ट्री दर्शकों को बना रही दीवाना

सरजमीन ओटीटी रिलीज डेट एंड टाइम

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts