sarzameen where to watch:इब्राहिम अली खान अपनी डेब्यू फिल्म नादानियां के बाद अब दोबारा से ओटीटी पर नजर आने वाले हैं अपनी एक नई फिल्म सरजमीन के साथ फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और दर्शक गूगल पर सर्च करने लगे हैं वेयर टू वॉच सर जमीन इस फिल्म का निर्देशन बमन ईरानी के बेटे क्योजी ईरानी कर रहे है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काजोल इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे आईए जानते हैं यूजर के द्वारा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड वेयर टू वॉच सरजमीन के बारे में ।
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सर जमीन
The best in force: that’s Vijay Menon for you!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 22, 2025
#Sarzameen, 3 days to go, only on @JioHotstar!
#SarzameenOnJioHotstar pic.twitter.com/7HXB9UjjAK
केके मेनन की सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 की अपार सफलता के बाद जिओ हॉटस्टार इस हफ्ते एक बार फिर से दमदार कंटेंट लेकर आने वाला है जहां साउथ से लेकर नॉर्थ तक के कलाकार देखने को मिलेंगे जिसमें सबसे बड़ा नाम है पृथ्वीराज सुकुमारन का और उनके साथ फीमेल लीड में काजोल देखने को मिलेगी ।
सरजमीन जिसे जिओ हॉटस्टार पर 25 जुलाई से स्ट्रीम कर दिया जाएगा यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर तमिल तेलुगू हिंदी में उपलब्ध होगी। पृथ्वीराज सुकुमारन यहां पर एक सैन्य अधिकारी विजय मेनन के रूप में तो वही इब्राहिम अली खान आतंकवादी हैदर के रूप में देखे जायेगे।
#NewCover #SarZameen Only on JioHotstar from 25th July! @PrithviOfficial pic.twitter.com/dwO2JE6G5I
— POFFACTIO ™ (@Poffactio) July 22, 2025
सरजमीन ओटीटी रिलीज टाइम
फिल्म “सर जमीन” को जियो हॉटस्टार पर 25 जुलाई, 2025 से रिलीज किया जाएगा। 24 जुलाई, 2025 की मध्यरात्रि 12:00 बजे जैसे ही 25 जुलाई शुरू होगी, यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध हो जाएगी।
क्या होने वाला है इस फिल्म में खास
धर्मा प्रोडक्शन यानी कि करण जौहर के द्वारा बनाई जा रही सरजमीन के बारे में करण ने आज से 1 साल पहले ही बता दिया था ऐसा माना जाता था कि नादानियां से पहले इब्राहिम अली खान की सर जमीन ओटीटी पर रिलीज होगी पर ऐसा न हो सका यह फिल्म देशभक्ति के साथ-साथ एक्शन थ्रिलर ड्रामा होने वाली है अब करण जौहर की फिल्म हो और ड्रामा देखने को ना मिले ऐसा हो ही नहीं सकता।
ट्रेलर आते ही पृथ्वीराज सुकुमारन काजोल इब्राहिम अली खान ने अपने प्रभावी लुक से दर्शकों को हैरान कर दिया ट्रेलर में पृथ्वीराज जंगल में दुश्मनों से लोहा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं काजोल पृथ्वीराज की पत्नी के रूप में देखने को मिलेगी काजोल का किरदार मिस्टीरियस है ट्रेलर में काजोल का एक डायलॉग है कि बहुत बड़ी गलती कर दी तुमने मैंने पहले भी कहा था की सरजमी की सलामती से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है।
विलेन के रूप में दिखाई देने वाले इब्राहिम ने अपने लुक से लोगों को सम्मोहित कर लिया है। इब्राहिम अली खान की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नादानियां तो कुछ खास कमाल करती दिखाई नहीं दी थी अब देखना यह है कि सर जमीन में उनकी परफॉर्मेंस किस तरह की रहती है ।
READ MORE