10 बच्चो को उड़ा ले जाती है तूफानी आंधी,इसकी मिस्टीरियस कहानी जो आपकी रात की नींद उड़ा दे

The accident web series review in hindi

The accident web series review in hindi:नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नई वेब सीरीज ‘द एक्सीडेंट’ जिसमें आपको इमोशन, क्राइम , ड्रामा, सस्पेंस देखने को मिलेगा। इसकी लेंथ की बात करें तो इसमें टोटल 10 एपिसोड हैं और सभी एपिसोड 40 से 45 मिनट के हैं।

इसके सारे एपिसोड आपको एक दूसरे से बांध कर रखते हैं जैसे-जैसे आप इसे देखते हैं वैसे-वैसे आप में इसके अगले एपिसोड को देखने की उत्सुकता बढ़ती जाती है। जिससे की इसकी कहानी आपको बांध कर रखती है। हालांकि इस शो का कॉन्सेप्ट काफी नया है और कहानी भी फ्रेश है जो की आपको बांधकर रखने के लिए काफी है।

कहानी- स्टोरी की बात करें तो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को दिखाया गया है जिसे एक प्रॉपर्टी से बहुत लगाव होता है और उसका सपना होता है जब उसके पास पैसे होंगे तो वह उस प्रॉपर्टी पर एक बच्चों के खेलने का पार्क बनवाएगा और उसका यह सपना सच हो जाता है। लेकिन जब इस पार्क की ओपनिंग होती है तभी अचानक से यहां पर एक प्राकृतिक आपदा आ जाती है

जिससे कि यहां पर भूकंप और तूफान आ जाता है और तूफान इतना तेज होता है कि कई सारे बच्चों को अपने साथ उड़ा कर ले जाता है जिसमें से कुछ बच्चों की मौत हो जाती है वह कुछ बच्चे खो जाते हैं इन खोए हुए बच्चों को ढूंढने की मिस्ट्री पर यह फिल्म आगे बढ़ती है जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न आते रहते हैं जैसे की खोए हुए बच्चों के माता-पिता इस हादसे का दोष इस पार्क के मालिक पर मढ देते हैं, जिससे कि पुलिस इन्वेस्टिगेशन शुरू हो जाती है

और एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती चली जाती हैं और अंत में हमें यह पता चलता है कि किसकी साजिश थी, और इस सबका जिम्मेदार कौन था जिसके लिए आपको देखनी पड़ेगी यह वेब सीरीज जो की नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है जिसे आप देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

कलाकार- मार्क लुइस, अना क्लाउडिया, सेबेस्टियन मार्टिनज।
डायरेक्टर- क्लिच लोपेज।
प्रोड्यूसर -आंद्रेस बराहोना।

टेक्निकल एस्पेक्ट-

इस सीरीज की हिंदी डबिंग की बात करें तो वह काफी अच्छी है इसमें ‘संकेत मात्रे’ ने अपनी आवाज दी है, जिसे देखकर आपको इसमें कोई कमी नजर नहीं आएगी। इसका पिक्चराइजेशन भी गजब का है। बात करें इसकी स्टोरी डेवलपमेंट की बात करें तो यह काफी कसा हुआ है।

खामियां- बात करें इसकी खामियों की तो इस सीरीज में बहुत ज्यादा कमियां देखने को नहीं मिलती हालांकि इसे काट छाट कर थोड़ा छोटा किया जा सकता था और इसमें 10 एपिसोड ना होकर इसे 8 एपिसोड तक सीमित रखा जा सकता था क्योंकि कहानी कहीं ना कहीं थोड़ी खींची हुई नजर आती है।

फ़ाइनल वर्डिक्ट- सीरीज के सभी कैरेक्टर ने इस हादसे में कुछ ना कुछ खोया है जिनकी दर्द और फीलिंग आपको यह सीरीज अंदर से महसूस करा देती है। इस सीरीज की कहानी आपको बांध कर रखती है और आप आगे आने वाले हर एक एपिसोड को देखने लिए विचलित रहते हैं।

करैक्टर विजुलाइजेशन को भी अच्छे से फिल्म में डाला गया है जैसे-जैसे इसकी कहानी आगे बढ़ती है मानो हर एक परत खुल कर सामने आने लग जाती है, जिससे यह जानने में आपकी रुचि काफी बढ़ जाती है कि आखिर कलप्रेट कौन है। फिल्में में कोई भी एडल्ट सीन नहीं है जिससे कि आप इसे अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं और इस फिल्म को अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं।

READ MORE

Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार

Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।

R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में

इस थाई हॉरर शो को अकेले में देखें भूतों से रूबरू होने के लिए

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts