Chinese Drama: sins i mate you नाम का चाइनीज ड्रामा अमेजन एम एक्स प्लेयर पर रिलीज कर दिया गया है वो भी हिंदी डबिंग के साथ शो में पूरे 16 एपिसोड है 2022 में रिलीज हुई यह सीरीज कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है क्या है शो की कहानी क्या ये आपका टाइम पास कर सकती है या नहीं आइये जानते है अपने रिव्यू के माध्यम से।
कहानी
शो की कहानी में चेंगमू नाम एक लड़का है जिसकी एक डेजर्ट शॉप है इसका डेजर्ट लोगो को खूब पसंद आता है जिस वजह से इसकी शॉप लोगो के बीच फेमस हो जाती है। एक दिन चेंगमू की दुकान में जियांग्शी नाम की फ़ूड ब्लॉगर आती है। इसे इस बात की खोज करनी है के आखिर वो कौन सी वजह है जिस के कारण इसकी दुकान लोगो के बीच इतनी प्रचलित हो गयी है।
चेंगमू अपने डेजर्ट में ऐसा क्या मिलाता है जो इसकी डेजर्ट लोगो को इतनी पसंद आती है। जब जियांग्शी इस दुकान की डेजर्ट को खाती है तो वह भी इसकी दीवानी हो जाती है। अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब जियांग्शी चेंगमू का इंटरव्यू लेना चाहती है पर चेंगमू इंटरव्यू देना नहीं चाहता अब इसके पीछे की वजह है चेंगमू का पास्ट अब वह क्या वजह है क्या फ़ूड ब्लॉगर इंटरव्यू ले पाती है या नहीं इस दौरान किस तरह से यह दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते है इसे जानने के लिए यह 16 एपिसोड का शो देखना होगा।
kya iss food vlogger ka dil phislega class president pe? 🤭💕
— Amazon MX Player (@MXPlayer) July 21, 2025
dekhiye ''Since I Met You'' for FREE on Amazon MX Player!#SinceIMetYou #SinceIMetYouOnAmazonMXPlayer #AmazonMXPlayer #StreamingNow pic.twitter.com/JMw7be7Bz0
शो के पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
सीरीज की हिंदी डबिंग ठीक ठाक है पर शो की कहानी बहुत नयी जैसी नहीं लगती इस तरह की कहानी पहले भी बहुत से के ड्रामा जैसे Healing Food, Healing Love से मिलता जुलता है जो की अमेज़न मिनी टीवी पर उपलब्ध है मेकर ने एक स्वीट सी कहानी में शहद डाल कर दर्शको के सामने पेश करने की कोशिश की है जिसमे वह कामयाब भी रहे है।
यहाँ सभी कैरेक्टर ने अपने काम को अच्छे से किया है जिसे पूरी फैमिली के साथ बैठ कर भी देखा जा सकता है।यह शो उन दर्शको के लिए है जिन्हे रोमंटिक ड्रामा देखने का शौक है पर जिन दर्शको को मास ,मसाला एंटरटेंटमेंट फिल्मे देखने का शौक है उन्हें यह शायद उतनी पसंद नहीं आने वाली ।
निष्कर्ष
लव ट्रैंगल और रोमांस पसंद करने वाले दर्शक इस शो को अपना टाइम दे सकते है। अगर आप फ़ूड ब्लॉगर है तो इस शो में बहुत कुछ सिखने को भी मिलेगा। हलकी फुलकी कॉमेडी मस्ती मज़ाक के साथ पेश की गयी इस कहानी को मेरी तरफ से दिए जाते है पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”