Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

Eddington Ari Aster Review IN HINDI

फिल्म Eddington Ari Aster, लेखक और निर्देशक अरी एस्टर ने बनाई है जोकि इससे पहले “वंशानुक्रम” और “मिडसमर” जैसी डरावनी और दिमाग हिला देने वाली फिल्में बना चुके हैं हालाँकि इस बार उन्होंने एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म बनाई है, जो अमेरिका के छोटे से गांव एडिंगटन की कहानी को हमारे सामने दिखाती है।

यह फिल्म 2020 की कोविड की बिमारी और ब्लैक लाइव्स मैटर जैसे मुद्दों पर आधारित है, फिल्म की लंबाई 150 मिनट है और यह ए24 स्टूडियो की है, जो हमेशा हिम्मत वाली कहानियां पेश करता है। रेटिंग की बात करें तो ओएसवी न्यूज ने इसे लिमिटेड एडल्ट ऑडियंस के लिए ठीक बताया है और एमपीएए ने इसे आर रेटिंग दी है, मतलब 17 साल से कम उम्र वालों के लिए मां बाप की इजाजत जरूरी है।

कहानी: छोटे गांव की बड़ी मुश्किलें

Eddington Ari Aster की कहानी न्यू मेक्सिको के एक काल्पनिक गांव एडिंगटन में सेट है, यहां का शेरिफ जो क्रॉस (जोकिन फीनिक्स) और मेयर टेड गार्सिया (पेड्रो पास्कल) के बीच झगड़ा होता है। जो क्रॉस एक गुस्सैल आदमी है और वह मेयर बनने का फैसला करता है,

लेकिन कोविड के मास्क रूल्स और ब्लैक लाइव्स मैटर प्रोटेस्ट के बीच यह दुश्मनी और बढ़ जाती है और इसी दौरान जो क्रॉस की बीवी लुईस (एम्मा स्टोन) एक ऑनलाइन ऐक्टिविस्ट वर्नन (ऑस्टिन बटलर) के जाल में फंस जाती है जोकि क्यूएऑन जैसे कांस्पिरेसी थ्योरी फैलाता रहता है।

जैसे जैसे प्रेशर बढ़ता है शेरिफ जो क्रॉस अपनी सब्र की हद पार कर जाता है और फिल्म में एक्शन सीन और डार्क ट्विस्ट आते हैं। Eddington Ari Aster 2020 की याद दिलाती है क्योंकि इसमें लॉकडाउन, प्रोटेस्ट, सोशल मीडिया का हंगामा जैसे सभी एस्पेक्ट शामिल हैं मुझे लगता है,

Eddington Ari Aster Movie Poster
Image Credit: Imdb

निर्देशक एस्टर ने इसे एक छोटा सा जहां बनाया है जिसंवे छोटे से गांव की जिंदगी से पूरे अमेरिका की तस्वीर निकलती है। यह एक इतिहास जैसी लगती है जो सिर्फ 5 साल पहले की है लेकिन आज भी एक्ज़िस्ट करती है।

ऐक्टिंग और डायरेक्शन:

ऐक्टिंग की बात करें तो जोकिन फीनिक्स शेरिफ जो के रोल में कमाल हैं, वो एक दुखी और बेवकूफ आदमी जो हंसाता भी है और तरस भी दिलाता है। पेड्रो पास्कल मेयर के किरदार में कॉन्फिडेंट और चालाक लगते हैं। एम्मा स्टोन और ऑस्टिन बटलर भी अपने रोल्स को गहराई देते हैं, अरी एस्टर का डायरेक्शन बड़े बड़े शॉट्स और धीमी स्पीड के साथ है, जो गांव को जिंदा कर देता है।

यह न्यू वेस्टर्न फील देती है, जो कोएन ब्रदर्स और डेविड लिंच की याद दिलाती है। डायरेक्टर एस्टर की महारत यहां साफ है वह जॉनर मिक्सिंग में उस्ताद हैं, यहां ब्लैक कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर का बढ़िया मेल है।

जैसा उन्होंने “ब्यू इज अफ्रेड” में किया था लेकिन यह ज्यादा आसान है। मैं एक फिल्म लवर होने के नाते कहता हूं उनकी विजुअल कंपोजिशन और वर्ल्ड बिल्डिंग शानदार है जोकि दर्शकों को पूरी तरह सम्मोहित कर लेती है।

Eddington Ari Aster Hollywood Movie Poster
Image Credit: Imdb

समाज की हकीकत

यह फिल्म बराबर का तंज है, जहाँ राइट विंग कोविड डिनायर्स को भी निशाना बनाती है और लेफ्ट विंग की बकवास को भी दिखाया गया है। ब्लैक लाइव्स मैटर प्रोटेस्ट में व्हाइट लोगों के शो ऑफ ऐक्टिविज्म को दिखाती है, जैसे वे एक ब्लैक डेप्युटी शेरिफ पर हमला करते हैं।

मूवी में सोशल मीडिया की नेगेटिविटी, कांस्पिरेसी थ्योरी, एंटीफा, काइल रिटनहाउस जैसे जिक्र हैं।
डायरेक्टर एस्टर भले ही इंसानियत को मोहब्बत से देखते हैं लेकिन उनकी क्रूरता मजेदार है।
यह 2020 के पोलराइजेशन को टेढ़े तरीके से दिखाती है, बिना किसी आईडियोलॉजी को प्रमोट किए हुए, फिल्म में चाइल्ड अब्यूज जैसे संवेदनशील टॉपिक भी हैं,

जो माहौल को सीरियस बनाते हैं। मुझे एक रिव्यूअर के तौर पर लगता है यह बेखौफ फिल्ममेकिंग है जोकि भले ही लोगों को अनकंफर्टेबल करती है लेकिन यही इसकी ताकत है क्योंकि यह हमें ये भी याद दिलाती है कि Covid ने हमें कैसे बांटा था और सोशल मीडिया ने इसे किस तरह से और भी ज़्यादा बढ़ाया था।

फिल्म की कमजोरियां और ताकत:

फिल्म में कॉमेडी बिल्कुल सटीक है,लेकिन कमजोरी यह कि इसमें बहुत सारे आईडियाज हैं जैसे एक थीम से दूसरी पर अचानक शिफ्ट कर जाना जो कनेक्टेड नहीं लग सकता। “ब्यू इज अफ्रेड” की तरह यह डिवाइड करने वाली है जिसकी वजह से ये मूवी कुछ लोगों को पसंद नहीं आएगी।

लेकिन जैसा रिव्यूअर्स कहते हैं की Eddington Ari Aste डिस्कशंस शुरू करती है, शो के बाद लोग घंटों बात करते हैं। मैं अपने एक्सपीरियंस से कहता हूं यह साल की बेस्ट फिल्मों में से एक है,इसमें एस्टर ने कमाल किया है मेरी रेटिंग:7/10, लेकिन सिर्फ स्ट्रॉंग एडल्ट्स के लिए।

READ MORE

7.9 IMDb रेटिंग वाली रोंथ अब हिंदी में ओटीटी पर

Fantastic Four First Steps X Review: लौट आये हैं हमारे बचपन के सुपर हीरो

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts