Ronth Malayalam Movie Hindi Dubbed Jio Hotstar:13 जून 2025 को रिलीज़ हुई शाही कबीर के निर्देशन में बनी रोंथ जिसे प्रोड्यूस किया गया था विनीत जैन, रतीश अंबट, रेंजिथ ईवीएम, जोजो जोस के द्वारा। दो घंटे दो मिनट की यह फिल्म पहले सिर्फ मलयालम भाषा में रिलीज़ की गयी थी पर अब इसे ओटीटी पर कई भाषाओं में रिलीज़ कर दिया गया है। कोईमोई वेबसाइट के अनुसार इसका बजट 5 करोड़ का बताया गया है।
और विकिपीडिया के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर 9.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दिलीश पोथन, रोशन मैथ्यू के एक्टिंग प्रदर्शन और फिल्म की संवेदनशील कहानी ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनायी। मलयालम सिनेमा को अब हिंदी पट्टी के दर्शक भी काफी पसंद करने लगे हैं। यही वजह है कि लोग इसके हिंदी डबिंग का इंतज़ार करते हैं। आइये जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोंथ को हिंदी में देखा जा सकता है।
रोंथ ओटीटी रिलीज़
रोंथ को रिलीज़ हुए 39 दिन बीत चुके हैं और अब ये फिल्म फाइनली जियो हॉटस्टार पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज़ कर दी गयी है। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के प्रोडक्शन में बनी रोशन मैथ्यू की सीरीज़ पोचर को भी दर्शकों का पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला था जो कि प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। रोशन की एक और सीरीज़ खनकजूरा जो कि सोनी लिव पर हिंदी में उपलब्ध है।
#Ronth (Malayalam) 💥
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) July 22, 2025
Now streaming on JioHotstar in Malayalam, Tamil, Telugu, Kannada & Hindi 🍿!!#OTT_Trackers pic.twitter.com/sIr6sZHbpo
क्या ख़ास है रोंथ में
रोंथ सस्पेंस के साथ इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर फिल्म है जहां कहानी दो पुलिस ऑफिसर की देखने को मिलती है। इन दोनों में एक जूनियर और सीनियर पुलिस ऑफिसर हैं। एक बार जब यह दोनों गश्त के लिए शहर में निकलते हैं, जैसे-जैसे रात आगे बढ़ती है वैसे-वैसे सब इंस्पेक्टर और इनका जूनियर एक बड़ी दुविधा में पड़ जाते हैं।
मलयालम फिल्मों की जो सबसे बड़ी खासियत है वह ये है कि इनकी फिल्मों के एक्टर एकदम रियल कॉस्ट्यूम में देखने को मिलते हैं जिसे देख ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म में जो भी हो रहा है एक दर्शक के तौर हम वहीं मौजूद हैं यहां जूनियर पुलिस वाला जब लॉटरी का टिकट खरीदता है तब इसका सीनियर इससे कहता है के लॉटरी का टिकट खरीदना आलसी इंसान की निशानी है,जो की एक अच्छा सन्देश है।
एक पुलिस के लिए जुग्गी झोपडी और इज्जत दार परिवार एक सामान होते है जैसे दमदार डायलॉग के साथ कहानी आगे बढ़ती है। उस रात यह दोनों कई केस सुलझाते है। पर एक-एक कर पुलिस स्टेशन में आती फोन काल कहानी में ट्विस्ट पर ट्विस्ट लाती जाती है जिनको जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
READ MORE
Fantastic Four First Steps X Review: लौट आये हैं हमारे बचपन के सुपर हीरो