मार्वल स्टूडियोज के लिए ये फिल्म एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो रही है। फेज 6 की ओपनिंग फिल्म के तौर पर “द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स” ने उन फैंस को फिर से जोड़ा है जो “एंडगेम” के बाद MCU से थोड़ा निराश हो चुके थे। शुरुआती स्क्रीनिंग्स में दर्शकों ने इसे “मार्वल की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म” तक कहा है।
डायरेक्टर मैट शेकमैन ने इसे एक ऐसे तरीके से बनाया है जो पुराने कॉमिक बुक के फ्लेवर को मॉडर्न टच देता है। फिल्म की कहानी 1960 के दशक की रेट्रो फ्यूचरिस्टिक दुनिया में सेट है, जो इसे बाकी एमसीयू फिल्मों से अलग बनाती है। फैंस कह रहे हैं कि ये फिल्म न सिर्फ एंटरटेनमेंट से भरपूर है,
बल्कि इसमें समाज पर एक गहरी कमेंट्री भी है, अगर आप सोच रहे हैं कि मार्वल का जादू खत्म हो गया है, तो ये फिल्म आपको गलत साबित कर देगी। केविन फीगे, जो एमसीयू के बॉस हैं उन्होंने खुद इसकी तारीफ की है और बताया है कि ये फिल्म एमसीयू के नए युग की शुरुआत है।
स्टार कास्ट और उनकी शानदार परफॉर्मेंस
फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी है इसका स्टार कास्ट, पेड्रो पास्कल रीड रिचर्ड्स यानी मिस्टर फैंटास्टिक के रोल में हैं और फैंस उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक दर्शक ने कहा कि पेड्रो ने इस कैरेक्टर को इतनी गहराई दी है कि ये सिर्फ एक सुपरहीरो फिल्म नहीं रह जाती, बल्कि समाज पर एक तीखी टिप्पणी बन जाती है।

वैनेसा किर्बी सू स्टॉर्म यानी इनविजिबल वुमन के रूप में कमाल कर रही हैं,फैंस उन्हें “परफेक्ट” बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वो इस रोल के लिए बनी ही हैं। जोसेफ क्विन जॉनी स्टॉर्म यानी ह्यूमन टॉर्च हैं और उनकी परफॉर्मेंस को “स्टैंडआउट” कहा जा रहा है। एबॉन मॉस बैक्रैक बेन ग्रिम यानी द थिंग के रोल में हैं,
पूरी टीम की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि लगता है ये एक असली फैमिली है। इसके अलावा, जूलिया गार्नर सिल्वर सर्फर (शल्ला बाल) के रूप में डेब्यू कर रही हैं और उनका लुक व वीएफएक्स को “इमैकुलेट” बताया जा रहा है। राल्फ इनसन गैलैक्टस के रूप में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं,जोकि फिल्म को कॉस्मिक स्केल देता है। कुल मिलाकर, ये कास्ट फिल्म को एक नई ऊंचाई पर ले जाती है।
विजुअल्स और वीएफएक्स
अगर आप विजुअल स्पेक्टेकल के शौकीन हैं, तो ये फिल्म आपके लिए स्वर्ग है,फैंस इसे मार्वल की अब तक की सबसे विजुअली स्टनिंग फिल्म बता रहे हैं। इसका कॉस्मिक स्केल इतना बड़ा है कि कुछ सीन “इंटरस्टेलर” की याद दिलाते हैं। गैलैक्टस का डिजाइन और सिल्वर सर्फर के वीएफएक्स को “विजुअल फीस्ट” कहा जा रहा है- मतलब आंखों की दावत।

एक फैन ने सलाह दी कि इसे आईमैक्स में देखो, क्योंकि छोटे स्क्रीन पर इसका मजा आधा रह जाएगा।
रेट्रो फ्यूचरिस्टिक थीम फिल्म को एक अनोखा लुक देती है, जो पुरानी साइंस फिक्शन फिल्मों की तरह लगती है लेकिन मॉडर्न टेक्नोलॉजी से बनी है। हालांकि कुछ क्रिटिक्स ने कहा है कि इस फिल्म में ह्यूमर थोड़ा ज्यादा है, जो ड्रामा को बैलेंस नहीं करने देता है लेकिन कुल मिलाकर विजुअल्स ने सबको इम्प्रेस किया है।
कहानी
फिल्म की स्क्रिप्ट को “पिच परफेक्ट” कहा जा रहा है, मतलब बिल्कुल सटीक। ये सिर्फ सुपरहीरो एक्शन नहीं है बल्कि इसमें राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी बात की गई है। फैंस कहते हैं कि ये फिल्म हमारे समाज की असलियत को दर्शाती है, वो भी ऐसे तरीके से जो आसानी से समझ आ जाए।
पहले 60 मिनट को “मैजिकल” बताया गया है और पूरी फिल्म हाई एक्सपेक्टेशन्स को भी पार कर जाती है। इसमें मोले मैन जैसे क्लासिक कॉमिक कैरेक्टर्स भी हैं, जो एमसीयू को पुराने दिनों की याद दिलाते हैं।
THE FANTASTIC FOUR: FIRST STEPS is the best MCU film in ages. Matt Shakman delivers the goods with an emphasis on character and story while still providing the most gorgeous visuals ever conceived for a MCU film. The anatomically correct Galactus has a huge part. Loved this. pic.twitter.com/2BwfkiyIgH
— Dan Marcus (@Danimalish) July 22, 2025
कुछ मिक्स्ड रिव्यूज में स्क्रिप्ट को थोड़ा कमजोर बताया गया है, लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि ये एक जेनर डिफाइनिंग क्लासिक है। एंड क्रेडिट्स सीन को जरूर देखना क्योंकि वो सरप्राइज से भरे हैं।
सरप्राइज कैमियो
एक बड़ा सरप्राइज है और वो है 1994 की अनरिलीज्ड “फैंटास्टिक फोर” फिल्म के कास्ट का कैमियो। केविन फीगे ने कन्फर्म किया कि एलेक्स हाइड व्हाइट (रीड रिचर्ड्स), रेबेका स्टाब (सू स्टॉर्म), जे अंडरवुड (जॉनी स्टॉर्म) और माइकल बेली स्मिथ (बेन ग्रिम) फिल्म में नजर आएंगे।
वो पुरानी फिल्म रॉजर कोर्मन ने डायरेक्ट की थी हालाँकि वह कभी रिलीज नहीं हुई। ये कैमियो एमसीयू को कॉमिक्स के इतिहास से जोड़ता है, जो फैंस के लिए नॉस्टैल्जिक ट्रीट है। जॉन माल्कोविच का विलेन रोल कट हो गया, लेकिन पॉल वॉल्टर हाउजर और नताशा लियोन जैसे एक्टर्स भी फिल्म में हैं।
The new trailer for THE FANTASTIC FOUR: FIRST STEPS has been officially released! pic.twitter.com/eUj7l5GuDF
— MCU – The Direct (@MCU_Direct) April 17, 2025
मार्वल का फ्यूचर
मार्वल को हाल में कुछ फिल्मों से निराशा मिली थी, लेकिन ये फिल्म ट्रैकिंग के मुताबिक अमेरिका में 100-110 मिलियन डॉलर की ओपनिंग कर सकती है। जेम्स गन की “सुपरमैन” की सफलता के बाद, ये मार्वल के लिए एक जरूरी कमबैक है। फैंस इसे “एमसीयू की मौत” की अफवाहों को झुठलाने वाला बता रहे हैं।
देखनी चाहिए या नहीं?
कुल मिलाकर “द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स” एक ऐसी फिल्म है जो मार्वल को फिर से टॉप पर ला सकती है। इसके विजुअल्स, परफॉर्मेंस और थीम्स इसे स्पेशल बनाती हैं। अगर आप एमसीयू फैन हैं, तो इसे मिस मत करना। मेरी रेटिंग रहेगी- 9/10.
READ MORE
I.S.S Review Hindi: रूस vs अमेरिका ISS पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की सैर