नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 जुलाई 2025 को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज की गई है, जिसका नाम है ट्रेनरैक: बैलून बॉय। इसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटे से भी काम का समय देना होगा अगर बात करें एग्जैक्ट रनिंग टाइम की तो वो है 52 मिनट। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्देशक है गिलियन पैच्टर।
कहानी को इंट्रोड्यूस करते हुए सभी ओरिजिनल कैरक्टर दिखाए गए हैं जिन्होंने इस घटना को खुद एक्सपीरियंस किया था, अपना वही असली एक्सपीरियंस दर्शकों के साथ शेयर किया है। किस तरह एक पिता का एक्सपेरिमेंट जो अपने बच्चों के सेटलमेंट के लिए था मुसीबत में बदल जाता है,
बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में इस घटना को हम सबके साथ शेयर किया गया है जो इमोशंस के साथ एक मीडिया सनसनी से जुड़े पहलू भी दिखाता है।आईए जानते हैं इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की कहानी के बारे में कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए?
ट्रेनरैक बैलून ब्वॉय स्टोरी:
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की कहानी की शुरुआत पूरे घटनाक्रम के एक संक्षिप्त परिचय के साथ होती है।
जिसके बाद हमें बताया जाता है कि रिचर्ड हीने जो एक शौकिया वैज्ञानिक है और इनकी पत्नी मयूमी हीने अपने तीन बेटों फैलकन (6 साल), रियो (8 साल) और ब्रैडफोर्ड (10 साल)के साथ कॉलेराडो में रहते है।ये पूरी फैमिली मिलकर,नए-नए तरह के एडवेंचर ट्राई करने में ट्रस्ट रखते हैं।
"… I know I felt sullied having watched it 'cold' – thankfully this entire shite passed me by originally – upon realising my viewing of it could in some way be seen as an endorsement of Netflix's bullshit."
— The L1P (@TheL1P) July 16, 2025
My ★★ review of #TrainwreckBalloonBoyhttps://t.co/6d7CPwQKhi pic.twitter.com/dZAy36joz2
कुछ समय पहले यह फैमिली एक रियलिटी शो को ज्वाइन करती है जिसकी वजह से काफी फेमस हो जाती है और क्योंकि रिचर्ड को साइंस से जुड़े नए नए एक्सपेरिमेंट करने में ज्यादा इंटरेस्ट होता है जिसकी वजह से यह 2009 में एक हिलियम गैस से भरा बैलून बनाने का फैसला करते है।
इस प्रोजेक्ट में पूरी फैमिली, पति-पत्नी और तीनों बेटे मिलकर काम कर रहे होते हैं क्योंकि उनका सपना होता है जैटसन की तरह सब एक ही उड़नतस्तरी में सवार होकर उड़ सकें। यही वजह होती है कि कभी-कभी इनका छोटा बेटा फैलकन हीने पिता के साथ इस एयर बैलून के अंदर घुस जाया करता था।
एक दिन बैलून को ट्रायल के लिए छोड़ा जाता है लेकिन उसकी रस्सीयाँ जमीन में बंधी होनी चाहिए थी जिसमें बड़ी चूक होने की वजह से वह बैलून हवा में काफी ऊपर उड़ जाता जिसे सिर्फ 20 फीट ऊपर ही जाना था। जिसके तुरंत बाद रिचर्ड को पता चलता है कि उनका छोटा बेटा फैलकन उस बैलून के अंदर है।
जैसे ही रिचर्ड को इस बात का पता चलता है वो अपने बेटे को बचाने की हर कोशिश करता है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही होती है जो एक मीडिया संसनी बन जाती है।वो सच्चाई क्या है इस बात का पता लगाने के लिए आपको इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखना होगा जो नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में अवेलेबल है।
The incredible true story that shocked the nation… told by the family for the first time.
— Netflix Tudum (@NetflixTudum) July 15, 2025
Trainwreck: Balloon Boy is streaming now ⬇️ https://t.co/mHqYNxZ6gt pic.twitter.com/sNLH5GMPBl
दरअसल फैलकन का उस बैलून में होने का दावा करना रिचर्ड और उसकी वाइफ के द्वारा किया गया धोखा साबित होता है जिसकी सजा भी इन दोनों को भुगतनी पड़ती है। रिचर्ड को 90 दिन के लिए और उसकी पत्नी मयूमी को 20 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ता है।
क्यों देखनी चाहिए आपको यह फिल्म?
अगर आपको साइंस फिक्शन से जुड़ी एक ऐसी कहानी देखने में इंटरेस्ट है जो सच्ची घटना को दिखाएं और जब घटना इतनी ज्यादा गंभीर हो जिसमें एक पिता का अपना ही एक्सपेरिमेंट पूरे परिवार के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो तो यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म आपके लिए ही बनी है जिसमें इमोशंस से भरपूर,
ये कहानी राजनीतिक पहलू और मीडिया का डबल रोल हमें दिखाती है। कैसे इस तरह की कोई भी घटना मीडिया के लिए एक तरफ तो संवेदना जताने का विषय होता है तो दूसरी तरफ पीड़ित परिवार की टांग खींचने का विषय।
निष्कर्ष:
जिन लोगों को डॉक्युमेंट्री फिल्में देखना पसंद है जिसमें सच्ची घटनाएं क्यों और कैसे घटी थी इसका पता लगे तो यह डॉक्यूमेंट्री भी वन टाइम वॉचेबल है जिसमें एक ऐसा किस्सा दिखाया जाएगा जिसमें बहुत सारे ऐसे इवेंट भी आपके साथ शेयर किए जाएंगे जो आपके चेहरे पर गहरी मुस्कान लाने में कामयाब होते हैं तो वहीं कुछ ऐसे किस्से भी शेयर किए जाएंगे जो आपकी आंखों से आंसू बहने से नहीं रोक पाएंगे।
READ MORE
I.S.S Review Hindi: रूस vs अमेरिका ISS पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की सैर”
The Summer I Turned Pretty सीज़न 3, एपिसोड 1 और 2 की समीक्षा हिंदी में