I.S.S Review Hindi: रूस vs अमेरिका ISS पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की सैर”

I.S.S Review Hindi

I.S.S Review Hindi: साइंस थ्रिलर फिक्शन फिल्म I.S.S को नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में उपलब्ध करा दिया गया है। यहां रूस और अमेरिका के 6 अंतरिक्ष यात्री आपस में मिलकर रह रहे होते हैं। फिर एक दिन अचानक धरती पर रूस और अमेरिका के बीच परमाणु युद्ध की शुरुआत होती है।

अब यहां पर ट्विस्ट तब आता है जब इन दोनों की कंट्री की गवर्नमेंट से यह ऑर्डर आता है कि तुम लोगों को जल्द से जल्द इस स्टेशन पर अपना कब्जा करना है। फिल्म आपको एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फील करती दिखाई देगी। आईए जानते हैं क्या है फिल्म में खास और करते हैं इसका फुल रिव्यू।

कहानी

यह कहानी बिल्कुल वैसी ही है जैसे कि अगर मान लें दो कंपनियों के 6 लोग एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हों, तभी कंपनी से यह ऑर्डर आ जाए कि तुम्हें उस प्रोजेक्ट पर कब्जा करना है। तब साथ रह रहे 6 दोस्तों में तनाव की स्थिति पैदा होती दिखाई देगी। जो 6 लोग कल तक दोस्त थे अब वह दुश्मन बन जाएंगे।

I.s.s Movie Hindi
Image Credit:imdb

ऐसा ही कुछ फिल्म में दिखाया गया है जहां ISS पर काम करने वाले लोग एक-दूसरे के दिमाग के साथ खेलते हैं ISS को अपने कब्जे में लेने के लिए। आश्चर्य तो तब होता है जब यह सब कुछ अंतरिक्ष में हो रहा है। कहानी काफी अट्रैक्टिव है जो खुद से दर्शकों को बांधने में कामयाब रहती है।

एरियाना डिबोस का यहां शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है जो कि एक ऑस्कर विजेता के रूप में भी जानी जाती हैं। कहानी को स्पेस में ही कंप्लीट कर दिया जाता है वहां पर कोई भी ग्राउंड लेवल पर आपको चीजें नहीं दिखाई जातीं।

फिल्म के अच्छे और बुरे पहलू

यह सब कुछ अच्छा होने के बाद भी किसी भी कैरेक्टर से अच्छे से जुड़ाव महसूस नहीं होता। इसकी जो एक मुख्य वजह है वह यह है कि इन सभी कैरेक्टर की पिछली जिंदगी के बारे में डिटेल से नहीं दिखाया जाता है। और साथ ही एक ही स्पेस पर सब कुछ दिखाकर खत्म कर दिया जाता है।

अगर थोड़े बहुत धरती वाले फिल्म में सीन होते तो देखने में और भी मजा आता। जैसा कि फिल्म में बताया गया है कि अमेरिका और रूस में युद्ध की स्थिति पैदा हुई है पर युद्ध कहीं भी होता हुआ नजर नहीं आता। निर्देशक को कम से कम एक सीन तो युद्ध का दिखाना ही था।

कुछ कैरेक्टर बोलचाल में अलग-अलग तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं जो नॉर्मल दर्शक को समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आपको स्पेस पर जीवन किस तरह का होता है देखना पसंद है तो इसे एक बार देख सकते हैं। यहां किसी भी तरह का एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलता है आप इसे आसानी से अपने परिवार के साथ बैठकर इंजॉय कर सकते हैं।

निष्कर्ष

बहुत कम एक्सपेक्टेशन के साथ यह फिल्म एक बार देखी जा सकती है। यह एक साफ-सुथरी बिना मसाला एंटरटेनमेंट के साथ सीधी कहानी है। जैसा कि मैंने पहले ही बोला है कि यह एक एवरेज फिल्म है जिसे एक बार तो देखा ही जा सकता है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग। हिंदी डबिंग में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

read more

The Summer I Turned Pretty सीज़न 3, एपिसोड 1 और 2 की समीक्षा हिंदी में

Gevi Tamil Movie Review Hindi: पहाड़ों की अनकही दास्तान जो दिल को छू जाती है”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts