मिस्टर बच्चन रवि तेजा की फिल्म अजय देवगन की रेड फिल्म का हैं रीमेक।

by Anam
Mister bachcan film review in hindi

Mister bachcan film review in hindi:साउथ सिनेमा के स्टार रवि तेजा आ गए हैं एक नई फिल्म को लेकर जिसका नाम है मिस्टर बच्चन, मिस्टर बच्चन 2018 में अजय देवगन की आई फिल्म “रेड” का रीमेक है अब रेड फिल्म का रीमेक ले कर आएं रवि तेजा अपनी फिल्म मिस्टर बच्चन जो एक्शन सीन से भरपूर है, मास महाराजा रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन का रीमेक जरूर है पर इस फिल्म में काफी बदलाव भी हो गए हैं।ये फिल्म देखने लायक है या नहीं ये सब आज हम आपको बताएंगे।

मिस्टर बच्चन फिल्म कास्ट

अभिनेता- रवि तेजा
अभिनेत्री – भाग्यश्री बोरसे
निर्देशक – हरीश शंकर
निर्माता – टी.जी.विश्व प्रसाद

सबसे पहली बात करते हैं फिल्म के कलाकारों के बारे में तो आपको बता दें मिस्टर बच्चन की फिल्म में मुख्य भूमिका, साउथ के सुपर स्टार रवि तेजा और खूबसूरत अभिनेत्री भाग्य श्री बोरसे रोमांस करते नजर आएं।रवि तेजा “सरुचारु”, “पावर” जैसी सुपरहिट फिल्म और “वाल्टर विरैया”,”धमाका” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म कर चुके हैं।वहीं हरीश शंकर भी साउथ इंडस्ट्री के जाने माने काबिल डायरेक्टर हैं।


बात करें फिल्म की कास्ट की तो  रवि तेजा और भाग्यश्री बोरसे के साथ अभिमन्यु सिंह ,जगपति बाबू,सचिन केडेकर,और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

2 4

pic credit by imdb

रिवियु

मिस्टर बच्चन की फिल्म बॉलीवुड फिल्म रेड का रीमेक है।पर फिल्म की कहानी वही नहीं है इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं।फिल्म में रवि तेजा के अपोजिट यानी विलेन के किरदार में जगपति बाबू हैं जो विलेन के रूप में गजब का रोल प्ले करते हैं।इस फिल्म में खूब सारा ड्रामा, एक्शन सीन और साथ ही सबसे महत्वपूर्ण प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी।बिना लव स्टोरी के कोई भी फिल्म अधूरी लगती है।फिल्म में रवि तेजा में एनर्जी कूट कूट के भरी नजर आ रही है।

बात करें भाग्यश्री की तो उनका एक लिमिटेड रोल है इस फिल्म में पर  जितना भी रोल उनको दिया गया है वह बखूबी निभाया है, बात करें फिल्म के कॉमेडी  सीन की तो वह बहुत ज्यादा उभर कर नहीं आ रहे हैं तो वहां पर आपको थोड़ी सी निराशा मिल सकती है,फिल्म का संगीत काफी अच्छा है।

बात करे फिल्म की कहानी की तो जैसा कि अजय देवगन की फिल्म रेड में वे एक बढ़े राजनेता के घर छपा मारते हैं वो पार्ट तो डाला गया है पर इस पार्ट को कम करके एक्शन सीन को बढ़ाया गया है और रवि तेजा और भाग्य श्री की प्रेम कहानी को उभारा गया है।

ओवरऑल फिल्म ठीक-ठाक है अगर आप भी मांस महाराजा की फिल्मों से इंस्पायर्ड है तो आप यह फिल्म देख सकते हैं और आपको फिल्म पसंद आएगी।

आमिर खान और लोकेश कनकराज एक साथ करने वाले हैं काम बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है भूचाल

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts