Bigg Boss 19 Contestants List: अपूर्वा मखीजा, मिस्टर फैज़ू और श्रीराम चंद्र की एंट्री कन्फर्म?

by Anam
Bigg Boss 19 Makers Approach Tv Actors

इस बार “बिगबॉस 19” नया सीजन एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। मेकर्स लगातार नए कंटेस्टेंट की खोज में सितारों को अप्रोच कर रहे है। उनकी अप्रोच लिस्ट में टीवी स्टार्स से लेकर यूट्यूबर और इन्फ्लूएंसर सब शामिल है। अब हाल ही में कुछ कन्फर्म कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आए है जो बिगबॉस 19 में धमाल मचाने वाले है।

अपूर्वा मखीजा ने भरी हामी:

सलमान खान होस्टेड शो बिगबॉस के नए सीजन के लिए कई सितारों को अप्रोच किया गया है कुछ से मेकर्स की बात चीत चल रही है, कुछ ने इन ऑफर को ठुकरा दिया और कुछ ने शो में आने के लिए और नई नई चुनौतियों का सामना करने के लिए हामी भरदी है।

Biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार बिगबॉस 19 में अपूर्वा मखीजा ने आने के लिए हामी भरी है,अपूर्वा मखीजा हाल ही में करण जौहर के शो द ट्रेटर्स का भी हिस्सा रह चुकी है और अब उनकी बिगबॉस 19 में एंट्री कन्फर्म बताई जा रही है। हालांकि खुद अपूर्वा ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

Bigg Boss 19
Image Credit: X

सिंगर से लेकर इन्फ्लूएंसर भी शामिल:

अपूर्वा मखीजा के अलावा सिंगर श्रीराम चंद्र को बिगबॉस का ऑफर मिला था जो काफी दिनों से चर्चा में है अब उनकी एंट्री को भी लगभग कन्फर्म बताया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया स्टार,इन्फ्लूएंसर मिस्टर फ़ैज़ू भी बिगबॉस 19 के घर में आने के लिए पूरी तरह तैयार है,

आपको बता दे इससे पहले मिस्टर फ़ैज़ू फेयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 12 और झलक दिखलाजा जैसे रियलिटी शो भी कर चुके है। उन्हें पिछले सीजन बिगबॉस 18 का भी ऑफर दिया गया था पर वह इसका हिस्सा नहीं बने थे अब एक बार फिर बिगबॉस ताजाखबर के अनुसार मिस्टर फ़ैज़ू को कन्फर्म लिस्ट में शामिल किया जा रहा है।

ये सितारे भी नहीं पीछे:

इनके अलावा आपको बता दे धनश्री वर्मा,हुनर हाली और भाविका शर्मा को भी कन्फर्म बताया जा रहा है। इस हिसाब से इन 6 कंटेस्टेंट को ऑलमोस्ट कन्फर्म बताया जा रहा है। जिससे इनके फैंस काफी खुश है। हालांकि आपको बता दे अभी पूरे तौर से इन सबकी एंट्री की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

READ MORE

Bun Butter Jam Movie Review: दोस्ती, प्यार और पारिवारिक ड्रामे की मजेदार रोलरकोस्टर राइड।

Memories of Murder K Movie:असली ड्रामा (मास्टरपीस),कोरिया के पहले सीरियल किलर की असली,अनसॉल्वड मर्डर मिस्ट्री

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts