Bun Butter Jam Movie Review: दोस्ती, प्यार और पारिवारिक ड्रामे की मजेदार रोलरकोस्टर राइड।

Bun Butter Jam Movie Review

Bun Butter Jam Tamil Movie Review: बन बटर जैम” की कहानी दो मांओं (सरन्या और देवदर्शिनी) से शुरू होती है,जोकि हर वख्त अपने अपने बच्चों की शादी करवाने की प्लानिंग में लगी रहती हैं। ये दोनों माएं ऐसी लगती हैं जैसे पुराने जमाने की फिल्मों के अंदर से निकलकर आई हों, क्योंकि ये हमेशा ही परिवार, शादी और परंपराओं की बातें करती हुईं दिखाई देती हैं।

लेकिन असली कहानी तब शुरू होती है जब उनके बच्चे काहनी में आते हैं। मुख्य किरदार चंद्रू (रजू जेयमोहन) है, जो कॉलेज में पढ़ता है और अपनी क्लासमेट नंदिनी (भव्य) पर क्रश रखता है अर्थात फ़िदा है। नंदिनी जोकि एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है, जो रील्स और फॉलोअर्स की दुनिया में रहती है।

लेकिन काहनी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब चंद्रू की जिंदगी और उलझ जाती है और उसका सबसे अच्छा दोस्त सरवनन भी नंदिनी को पसंद करने लगता है,इसके कारण दोनों दोस्तों के बीच झगड़ा हो जाता है और इधर चंद्रू की पड़ोसी आध्या भी कहानी में एंट्री मारती है।

आध्या का एक बॉयफ्रेंड है, जो फिल्म में ज्यादातर अपनी कॉमिक से हसाने का काम करता है,वो ऐसा लगता है जैसे बस वहां खड़ा रहने के लिए रखा गया हो। पूरी फिल्म इन युवाओं की दोस्तियों, प्यार की कन्फ्यूजन और परिवार के साथ होने वाली गलतफहमियों पर घूमती है।

Bun Butter Jam Tamil Movie Review
Image Credit: Imdb

मां बाप बच्चों की हरकतों पर हैरान रहते हैं जैसे कोई शॉक वाला इमोजी हो। ये कहानी आजकल के युवाओं की जिंदगी को छूने की कोशिश करती है, जहां सोशल मीडिया रिलेशनशिप्स और पैरेंट्स की उम्मीदें सब मिलकर एक बड़ा मिक्सअप बनाती हैं।

मुझे लगता है कि डायरेक्टर ने यहां एक अच्छी कोशिश की है, लेकिन कहानी का फ्लो थोड़ा धीमा है। पहले हिस्से में ज्यादा समय पारिवारिक बातों पर बिताया गया है जो थोड़ा बोरिंग सा लग सकता है, लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है यह इन युवाओं की दुनिया में घुसती है और तब ही असली मजा आता है।

अगर आपने “प्यार का पंचनामा” या “फुकरे” जैसी फिल्में देखी हैं, तो आपको यहां वैसी ही यंग जेनेरेशन वाली एनर्जी मिलेगी हाँ बस तमिल वातावरण के साथ।

केमिस्ट्री जो दिल जीत लेती है

अब बात करते हैं परफॉर्मेंस की इनमे रजू जेयमोहन चंद्रू के रोल में कमाल करते हैं, वो एक ऐसा लड़का लगता है जो रोजमर्रा की जिंदगी में उलझा रहता है जैसे की क्रश दोस्ती का ब्रेकअप और पड़ोसी से नोकझोंक,उनकी टाइमिंग अच्छी है खासकर Bun Butter Jam मूवी के उन सीनों में जहां वो सोशल मीडिया की दुनिया से डील करते हैं।

Bun Butter Jam Tamil Movie Poster X
Image Credit: Imdb

भव्य नंदिनी के रूप में बढ़िया एक्टिंग करती है वह एक मॉडर्न लड़की हैं जो इंस्टाग्राम पर स्टार है, लेकिन असल जिंदगी में अपनी फीलिंग्स को दबा कर रखती है। आध्या का किरदार भी काफी रिलेटेबल है वह एक ऐसी लड़की है जो दोस्ती और प्यार के बीच में फंसी रहती है।

सरवनन का रोल फिल्म को बैलेंस देता है और दोस्तों के बीच का झगड़ा काफी रीयल लगता है। जहां तक मांओं की बात है तो सरन्या और देवदर्शिनी ने अच्छा काम किया है लेकिन उनके डायलॉग्स थोड़े पुराने और घिसे पिटे लगते हैं। कुल मिलाकर कास्ट की केमिस्ट्री शानदार है खासकर फील में मौजूद सभी युवा कलाकार, क्योंकि ये वह हिस्सा है जहां फिल्म ज़्यादा सच्ची लगती है जैसे आपके अपने दोस्तों की कहानी हो।

मैंने कई तमिल फिल्में देखी हैं जैसे “प्रेमम” या “ओके कनमणि” और यहां वैसी ही नैचुरल एक्टिंग देखने को मिलती है, लेकिन कुछ साइड कैरेक्टर्स जैसे आध्या का बॉयफ्रेंड ज्यादा डेवलप नहीं किए गए जो थोड़ी कमी लगती है

म्यूजिक और टेक्निकल साइड

फिल्म का म्यूजिक निवास के.प्रसन्ना ने कंपोज किया है और ये काफी फ्रेश लगता है, फिल्म के सभी गाने एनर्जेटिक हैं युवाओं की थीम पर फिट बैठते हैं, जैसे रील्स बनाने वाले सीन में बैकग्राउंड स्कोर मजेदार है,कुछ गाने पार्टी वाइब देते हैं जो फिल्म के दूसरे हाफ को स्पीड देते हैं। सिनेमेटोग्राफी भी अच्छी है कॉलेज कैंपस और शहर की सड़कें रीयल लगती हैं जैसे चेन्नई की असल जिंदगी हो।

लेकिन एडिटिंग में थोड़ी समस्या है, पहले हाल्फ में सीन ड्रैग होते हैं जो दर्शकों को बोर कर सकते हैं कुल मिलाकर टेक्निकल डिपार्टमेंट फिल्म को सपोर्ट करता है लेकिन ये कोई ग्राउंडब्रेकिंग नहीं है,अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो ये हिस्सा आपको खूब पसंद आएगा।

फिल्म की ताकत और कमजोरियां

ताकत

फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसका सेकंड हाफ यहां कॉमेडी कम फोर्स्ड लगती है और रिलेशनशिप्स रीयल फील देते हैं जैसे चंद्रू, नंदिनी, सरवनन और आध्या के बीच के सीन खासकर जब वो बिना किसी प्रेशर के घूमते फिरते हैं जोकि देखने में काफी इंजॉयेबल लगता हैं। कहानी में दिखाए गए पैरेंट चाइल्ड मोमेंट्स भी दिल छूते हैं जैसे मांओं का बच्चों की जिंदगी समझने की कोशिश।

कमजोरियां:

जनरेशन गैप जोक्स ज्यादा हैं लेकिन ज्यादातर फ्लैट पड़ते हैं। मांएं बच्चों के रील्स और फॉलोअर्स नहीं समझतीं ये आईडिया पुराना लगता है, जैसे 2012 में बनी फिल्म हो क्योंकि साल 2012 के समय भारत में इंटरनेट का उतना विस्तार नहीं हुआ था जितना आज है।

फिल्म में इंस्टाग्राम पर बातें इतनी ज्यादा दिखयी गयी हैं कि आप खुद का फोन निकालकर चेक करने लगोगे। फिल्म युवाओं से कनेक्ट करने की कोशिश करती है लेकिन कई जगह फोर्स्ड लगती है,अगर डायरेक्टर ने कॉमेडी पर कम फोकस किया होता तो ये फिल्म और भी बेहतर हो सकती थी।

निष्कर्ष : देखनी चाहिए या नहीं?

कुल मिलाकर “बन बटर जैम” एक ऐसी फिल्म है जो अलग अलग पार्ट्स में एंटरटेन करती है। अगर आप युवा हैं और दोस्ती प्यार की कहानियां पसंद करते हैं, तो ये आपको रिलेटेबल लगेगी। मेरी तरफ से इस फिल्म की रेटिंग रहेगी 2.5/5 ।

READ MORE

Memories of Murder K Movie:असली ड्रामा (मास्टरपीस),कोरिया के पहले सीरियल किलर की असली,अनसॉल्वड मर्डर मिस्ट्री

Memories of Murder K Movie:असली ड्रामा (मास्टरपीस),कोरिया के पहले सीरियल किलर की असली,अनसॉल्वड मर्डर मिस्ट्री

“STRANGER THINGS SEASON 5″फैन को हैलोवीन 2025 तक क्यों इंतजार करना होगा ?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts