Memories of Murder K Movie:असली ड्रामा (मास्टरपीस),कोरिया के पहले सीरियल किलर की असली,अनसॉल्वड मर्डर मिस्ट्री

Memories of Murder K Movie

Memories of Murder K Movie:ये फिल्म साल 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म है लेकिन कंटेंट इतना ज्यादा दमदार है कि असली सिनेमा का मजा आपको देगा।जब एक बार आप इस फिल्म को देखेंगे तो थ्रिलर एक्शन जोनर की अच्छी-अच्छी फिल्में इसके आगे फेल नजर आएंगी। क्योंकि कहानी के साथ-साथ एक्टर्स की बेस्ट एक्टिंग और मेकर्स का अच्छा एटेम्पट देखने को मिलता है।आइये जानते है क्या है इस कोरियन फिल्म की कहानी।

मेमोरीज ऑफ मर्डर स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत 1986 से 1991 तक होने वाले Hwaseong सीरियल किलिंग केस के साथ होती है। फिल्म की कहानी मर्डर से जुड़ी हुई इन्वेस्टिगेशन के साथ आगे बढ़ती है जो सच्ची घटना से जुड़ी हुई है।

एक ऐसा क्राइम, जिससे पूरा शहर दहला हुआ है एक मर्डरर जो एक एक करके स्पेशली लेडीज का मर्डर कर रहा है जो रेप से जुड़ा हुआ है।इन केसेस को सॉल्व करने के लिए दो इन्वेस्टिगेटर आते है। मर्डर की कहानी बहुत ज़्यादा यूनिक और पेचीदा है क्योंकि मर्डरर सिर्फ उन्हीं औरतों को अपना निशाना बनाता है जो बारिश में भीगती हुई लाल ड्रेस में नज़र आती है जिसके बीच में कुछ सॉन्ग का भी कनेक्शन है।पहले से दो डिटेक्टर इस केस को सॉल्व करने की कोशिश में लगे होते है जिनका नाम पार्क डू मान और सियो ताए यून है लेकिन फिर एक और डिटेक्टर आता है जो सहायक भूमिका में है।अब ये तीनों मिलकर इस केस की इन्वेस्टीगेशन को आगे बढ़ाते है लेकिन कहानी आपको किस ट्विस्टेड एंड तक ले जाएगी ये जानने के लिए आपको इस कोरियन फिल्म को देखना होगा।

भले ही इस फिल्म में केस को अनसोल्वड दिखाया गया है लेकिन एक्चुअल में 2019 में इस केस से जुड़े हत्यारे का पता चल गया था जो अपनी यह तक पहुंच चुका है

फिल्म को मिस न करने के रीज़न:

अगर आपको अच्छे रिप्रेजेन्टेशन वाली फिल्मे देखना पसंद है तो आप ये फिल्म ज़रूर देखें जिसमें मेकर्स का बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट कैमरा वर्क देखने को मिलेगा।फिल्म में सस्पेंस मिस्ट्री और थ्रीलर सिर्फ नाम का नहीं बल्कि असली मज़ा देगा।फिल्म का स्क्रीनप्ले भी बेहतरीन है।एक्शन सेक्वेन्स को जिस तरह से दिखाया गया है लोगों को उड़ा उड़ा कर मारने वाला सीन एक्शन लवर्स के लिए प्लस पॉइंट है।

फिल्म का bgm सीन्स के साथ एक दम परफेक्ट है जिस तरह के ब्रुटल सीन्स है उसे और ज़्यादा इन्हेंन्स करने का काम किया है म्यूजिक ने।फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत ज़्यादा हिटिंग है जिसे देख कर आप एक दम शॉक्ड हो जायेंगे।

क्या यह फिल्म फैमिली फ्रेंडली है?

एक बेस्ट स्टोरी लाइन के साथ बनी इस फिल्म को आप फैमिली के साथ बिल्कुल भी ना देखें क्योंकि फिल्म में खूब सारे एक्शन सीक्वेंस और गाली गलौज से भरपूर डायलॉग्स को डाला गया है।यही कारण है कि फिल्म बच्चों या फिर बूढ़े कमज़ोर दिल वाले लोगों के साथ ना देखी जाए।ये फिल्म हिंदी डब में तो अवेलेबल नहीं है लेकिन इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखने को मिल जाएगी और अच्छा एक्सपीरियंस देगी।

निष्कर्ष: अगर आपको मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी कहानी देखना पसंद है जो आपको पूरी तरह से इंगेज करले तो ये फिल्म आपको मिस नहीं करनी है। इंडिया में ये फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर अवेलेबल है जो हिंदी डब में देखने को नहीं मिलेगी लेकिन इंग्लिश सबटाइटल के साथ आप इसे इंजॉय कर सकते हैं।फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर एक्शन सीक्वेंस और मर्डर मिस्ट्री के लिए 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Armaan malik birthday: 4 साल की उम्र से सीखा संगीत नहीं लिया परिवार का सहारा

Variety K-drama Netflix: समथिंग इन द रेन वाली सोन ये जिन और जो यूरी जैसी कलाकारों के नाम हुए फाइनल,मास्क गर्ल के निर्देशक के साथ करेंगी काम

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts