4 साल की उम्र से सीखा संगीत नहीं लिया परिवार का सहारा

By Anam
Published: Mon Jul, 2025 12:06 PM IST
Armaan malik birthday

Follow Us On

बॉलीवुड में कई ऐसी आवाज है जिनको सुनकर आप मदहोश हो जाएंगे उन्हीं में से एक है सिंगर अरमान मालिक जिनकी आवाज ने लाखों दिलों को दीवाना बनाया है। 22 जुलाई 1995 में जन्मे अरमान मालिक ने महज़ 4 साल की उम्र से संगीत सीखना शुरु कर दिया था। उनके 30वे जन्मदिन पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

नहीं लिया परिवार का सहारा:

अरमान मालिक का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जहां चारों ओर संगीत ही संगीत था। अरमान के दादा सरदार मालिक और पिता डब्बू मालिक एक जाने माने संगीतकार थे, चाचा अन्नू मालिक एक फेमस संगीत निर्देशक है। साथ ही उनके भाई अमाल मालिक भी एक संगीतकार है। अरमान ने संगीत की बारीकियों को तो अपने परिवार से सीखा लेकिन अपनी मेहनत और दम पर एक पहचान बनाई। उन्होंने साल 2006 में ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप’ में हिस्सा लिया जहां उनकी आवाज को पहचान मिली।

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दी आवाज:

अरमान मालिक ने बचपन से ही अपनी गायिकी पर काम करना शुरू कर दिया था उन्होंने साल 2007 में फिल्म तारे जमीन पर का गाना “बम बम बोले” में अपनी सुरीली आवाज दी,साल 2008 में भूतनाथ फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी आवाज दी। इसके अलावा माई नेम इस खान फिल्म में भी अपनी आवाज दी। अरमान ने साल 2011 में फिल्म कच्चा लिंबू में पहली बार एक्टिंग की हालांकि यह फिल्म ज्यादा नहीं चली।

प्रिंस ऑफ रोमांस का मिला खिताब:

अरमान मालिक जैसे जैसे बड़े होते गए उनकी आवाज में और निखार आता गया। साल 2014 में ‘जय हो’ फिल्म में अपने भाई अमाल मालिक के साथ फिल्म का टाइटिल सॉन्ग गाया। अरमान को नई पहचान फिल्म ‘हीरो’ के गाने “मैं हूं हीरो तेरा” से मिली इसके बाद उन्होंने ‘हेट स्टोरी 3’ में “तुम्हे अपना बनाने” और “वजह तुम हो”, फिल्म ‘बागी’ में “सब तेरा”,’सनम रे’ फिल्म का “हुआ है आज पहली बार”,’जुनूनियत’ का “मुझको बरसात बना लो”,’कबीर सिंह’ का “पहला प्यार” और ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में “बोल दो न ज़रा” जैसे हिट सॉन्ग गाए।

READ MORE

Variety K-drama Netflix: समथिंग इन द रेन वाली सोन ये जिन और जो यूरी जैसी कलाकारों के नाम हुए फाइनल,मास्क गर्ल के निर्देशक के साथ करेंगी काम

Son of Sardaar 2 Postponed : सैय्यारा की हाइप देखकर अजय देवगन ने बदल दी सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read