समथिंग इन द रेन वाली सोन ये जिन और जो यूरी जैसी कलाकारों के नाम हुए फाइनल,मास्क गर्ल के निर्देशक के साथ करेंगी काम

Published: Mon Jul, 2025 11:39 AM IST
Variety K-drama Netflix: समथिंग इन द रेन वाली सोन ये जिन और जो यूरी जैसी कलाकारों के नाम हुए फाइनल,मास्क गर्ल के निर्देशक के साथ करेंगी काम

Follow Us On

कोरियन लैंग्वेज में बने थ्रीलर शो पसंद करने वालों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन शो का अनाउंसमेंट हो चुका है। यह शो अभी अपने प्री प्रोडक्शन फेज़ में है जिसकी कास्ट टीम में दो बहुत ही टैलेंटेड कोरियन एक्ट्रेस के नाम जुड़ चुके हैं। अगर आपने पहले समथिंग इन द रेन नाम का कोरियन ड्रामा देखा है तो सोन ये जिन जैसी एक्ट्रेस को बहुत अच्छे से जानते होंगे।

इस आने वाले शो में आपको सोन यू जिन के साथ जो यू री जैसी कलाकार भी देखने को मिलेंगे जिन्होंने इससे पहले वर्क लेटर ड्रिंक नाउ,स्क्वायड गेम सीजन 2 और 3 में भी काम किया है। शो के डायरेक्टर है किम योंग हून जिन्होंने मास्क गर्ल और बीस्ट्स क्लाइंग एट स्ट्राॉज़ जैसे शो के डायरेक्शन के साथ कहानी लिखने का काम भी किया है।

आइये जानते है इस आने वाले शो की कहानी क्या होने वाली है और ये शो किस प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायेगा।

क्या होगी वैरायटी की कहानी?

इस आने वाले शो की कहानी कोरिया के टॉप आइडियल ग्रुप की एक योजना बनाने वाले एंटरटेनमेंट ग्रुप के प्रतिनिधि से यून और उनके बहुत बड़े फैन जैसे सेउंग हुई के साथ और भी कई की इच्छाओ को दिखाती है।कहानी हमें दिखाती है कि किस प्रकार अपने कौशल को दिखाने के लिए और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए से यून अपना पहले से कमाया हुआ सब कुछ दांव पे लगा देती है।इनका साथ देती हुई आपको सेउंग हुई देखने को मिलेंगी जो से यून की बहुत बड़ी फैन है और सेउंग हुई के प्रति अपने प्रेम और घृणा को उजागर करती है।

कब और किस प्लेटफार्म पर होगा रिलीज़

थ्रीलर से भरपूर ये शो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल शो है जिसका अभी सिर्फ अनाउंसमेंट हुआ है और शो अपने प्रि प्रोडक्शन फेज में है। 2026 तक ये शो रिलीज़ किया जयेगा जिसकी कोई कन्फर्म डेट सामने नहीं आयी है। ये तो कन्फर्म है कि इस शो को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ किया जायेगा और जैसे ही इसकी रिलीजिंग डेट की कन्फर्मेशन आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

READ MORE

Son of Sardaar 2 Postponed : सैय्यारा की हाइप देखकर अजय देवगन ने बदल दी सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट

सैय्यारा की हाइप देखकर अजय देवगन ने बदल दी सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read